Class 7 Math varshik mulyankan worksheet 2022|7वीं गणित वार्षिक पेपर 2022
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2021-22
विषय- गणित (हिन्दी माध्यम)
कक्षा- 7
Class 7 Math varshik mulyankan worksheet 2022|7वीं गणित वार्षिक पेपर 2022 |
विद्यार्थी के लिए निर्देश- (निम्नांकित जानकारी अनिवार्यतः भरे और दिए गए स्थान में उत्तर लिखें।)
विद्यार्थी का नाम-'
पिता का नाम
कक्षा
शाला का नाम
महत्वपूर्ण निर्देश
कौशल आधारित लिखित प्रश्न वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे / आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाएं।
वर्कशीट में खण्ड 'अ' के अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सारणी अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जाएंगे। खण्ड 'ब' अन्तर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगे।
(यहाँ से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करें)
बहुविकल्पीय प्रश्न ( प्रश्न 1 10 )
खण्ड (अ)
निर्देश प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए
प्रश्न 1.-6/5 X 9 /11 का मान होगा।
(A)62/55
(B) -54/ 55
(C) 54 /55
(D) 55/ 54
हल-( B)-54/55
प्रश्न 2.8घात 5÷ 8घात 5 का मान होगा?
(A) 0
(B) – 1
(C) 1
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
हल-( c) 1
प्रश्न 3.संख्या X और 4 का योग 9 है, के लिए समीकरण होगा।
(A) 4X - 4 = 9
(B) X+4 = 9
(C) X + 9 = 4
(D) X = 9 + 4
हल-( B) x+4=9
प्रश्न 4.4x- 5y में y का संख्यात्मक गुणांक है।
(A) 4
(B) -5
(C)Y
(D) 5
हल -(B) -5
प्रश्न 5 .11ab में से 5ab को घटाने पर प्राप्त होगा।
(A) 6ab
(B)4ab
(C)7ab
(D) 16ab
हल-(A) 6ab
Q.6 1/5 का प्रतिशत रूप होगा।
(A) 15%
(B)25%
(C) 30%
(D) 20%
हल-(D ) 20%
प्रश्न 7.12 के 75% का मान है।
(A) 6
(B) 3
(C) 9
(D) 12
हल-( c) 9
प्रश्न 8 दिए गए त्रिभुज में अज्ञात X का मान होगा।
(A) 50°
(B) 90°
(C) 60 °
(D) 120 °
हल-(A)50°
प्रश्न 9.एक 48 cm व्यास वाले वृत्त की त्रिज्या होगी।
(A) 24cm
(B) 48cm
(C) 25cm
(D) 21cm
हल- (A) 24cm
प्रश्न 10 सबसे बड़े एवं सबसे छोटे आंकड़े के अन्तर को कहते हैं।
(A) मध्यिका
(B) बारंबारता
(C) बहुलक
(D) प्रसार
हल- प्रसार
लघुउत्तरीय प्रश्न ( प्रश्न 11-20)
निर्देश नीचे दिए गए प्रश्नों के हल लिखिए
प्रश्न 11. निम्नलिखित परिमेय संख्याओं को एक संख्या रेखा पर निरूपित कीजिए।
(A)3/4
(B) 1/2
©-3/4
हल-
प्रश्न 12. 4x4×4 के लिए आधार 2 लेते हुए घातांकीय रूप में लिखिए।
हल-2 की घात 6
प्रश्न 13 के पिता की आयु 49 वर्ष है। उनकी आयु रीमा की आयु के 3 गुने से 4 वर्ष अधिक है। रीमा की आयु ज्ञात कीजिए।
हल-
प्रश्न 14. समान पदों को एकत्रित करके व्यंजक को सरल कीजिए।
12m2 -9m+5m-4m²-7m+10
हल
प्रश्न 15. यदि = 2 एवं b= 2 है तो a'+ab+b' का मान ज्ञात कीजिए।
हल-
इन्हें भी पढ़ें 👉👉
उत्प्रेक्षा अलंकार किसे कहते हैं?
ज्योति जवाहर खंडकाव्य का सारांश
निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं कारण निवारण एवं किरण आरेख
दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं? कारण, निवारण एवं किरण आरेख
मानव नेत्र के विभिन्न भागों का वर्णन चित्र सहित
चुंबकीय बल रेखा किसे कहते हैं? चुंबकीय बल रेखा के गुण
प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर
वास्तविक और आभासी प्रतिबिंब में अंतर
वायवीय और अवायवीय श्वसन में अंतर
कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ में अंतर
लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर
जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर
अच्छी संगति पर निबंध हिंदी में
जीवन में खेलकूद की उपयोगिता पर निबंध
बेरोजगारी पर निबंध समस्या एवं समाधान
उपन्यास और कहानी में अंतर
महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर
छायावादी युग किसे कहते हैं? तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जीवन परिचय
डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जीवन परिचय
Post a Comment