SDM कैसे बने पूरी जानकारी जानिए हिंदी में - Nitya Study Point

top heddar

SDM कैसे बने पूरी जानकारी जानिए हिंदी में - Nitya Study Point

SDM कैसे बने पूरी जानकारी जानिए हिंदी में - Nitya Study Point

मित्रों स्वागत है! आपका एक और नई पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि एसडीएम कैसे बने, एसडीएम बनने की शैक्षिक योग्यताएं,एसडीएम के कार्य तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।

अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी जा रही है। और साथ में टेलीग्राम ग्रुप की भी लिंक जॉइन कर लीजिएगा।

👉 Joined Telegram Group 👈


👉 Visit our YouTube Channel👈

Sdm kaise bane, SDM ka full form kya hai, SDM ki vetan, SDM banne ke liye kaun sa paper Dena padta hai, sdM kaise bante Hain, SDM banne ke liye subject, SDM salary, SDM Kya hota Hai, एसडीएम कैसे बने, एसडीएम की वेतन, एसडीएम बनने के लिए कौन-कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है, एसडीएम के कार्य, एसडीएम क्या होता है, एसडीएम का फुल फॉर्म बताइए, एसडीएम के अधिकार

Sdm kaise bane, SDM ka full form kya hai, SDM ki vetan, SDM banne ke liye kaun sa paper Dena padta hai, sdM kaise bante Hain, SDM banne ke liye subject, SDM salary, SDM Kya hota Hai, एसडीएम कैसे बने, एसडीएम की वेतन, एसडीएम बनने के लिए कौन-कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है, एसडीएम के कार्य

SDM Officer (एसडीएम ऑफिसर) कैसे बने ?

वर्तमान समय में प्रतिस्पर्धा आयोग और सभी क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है जिसके लिए छात्र पूर्व से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अपने लक्ष्य के प्रति परिश्रम करते हैं प्रत्येक छात्र की रूचि अलग-अलग क्षेत्रों में देखने को मिलती है जैसे कोई डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस ,एस डी एम आदि बनना चाहते हैं परंतु किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम और उससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है क्योंकि सही जानकारी के माध्यम से सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है आप SDM एसडीएम ऑफिसर कैसे बन सकते हैं इसके बारे में आप लोगों को सभी जानकारी मिलेगी इस पोस्ट के माध्यम से तो आप लोग इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ें|


SDM कौन होता हैं?


किसी भी जिले को उसकी कुशलता और प्रशासनिक सुविधा को बरकरार करने के लिए कुछ उपखंडों किसी में विभाजित किया जाता है। जिले के प्रत्येक उपखंड ध्यान रखने के लिए और उनके नियंत्रण में रखने के लिए एसडीएम अधिकारी जिम्मेदार होता है।


राज्य प्रशासनिक सेवा में एसडीएम का कार्यभार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। एसडीएम ऑफिसर को राज्य सरकार के द्वारा कई सारे महत्वपूर्ण अधिकार और शक्तियां प्रदान की जाती हैं। जिसका इस्तेमाल वे राज्य को अपराध मुक्त और राज्य में चैन अमन कायम रखने के लिए होता है।


SDM का क्या काम होता है?


अगर राज्य और जिले में एसडीएम का पद जब खाली रहता है, तब राज्य और जिला के अंदर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं रहेगा और अपराध चरम सीमा तक बढ़ जाएंग । इतना ही नहीं उस राज्य और जिले में चैन अमन का नामोनिशान ही खत्म हो जाएगा और लोग अनियंत्रित हो जाएंगे।

SDM Kya hota Hai, SDM banne ke liye kaun kaun se subject Mein padhne padte Hain, SDM ka ful form, HDM ki masik vetan kitni hoti hai, SDM ke karya

एसडीएम का कार्य किसी भी राज्य और जिले को चलाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। चलिए आगे जानते हैं की एसडीएम के अंतर्गत आपको कौन-कौन से कार्य को करना अनिवार्य होता है और आप के क्या क्या अधिकार होंगे।


  • राज्य के प्रत्येक जिलों में और उसके उपखंड में प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और अपराध एवं अन्य नकारात्मक गतिविधियों को रोकने के लिए जो राज्य है या फिर उस जिले को हानि पहुंचा सकती है उसके लिए एसडीएम ऑफिसर पूरी तरीके से जिम्मेदार होता है।

  • प्रशासनिक व्यवस्था को बरकरार रखने के साथ-साथ नए न्यायिक कानूनों पर अमल करके एवं उसके अनुसार जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक एसडीएम ऑफिस और जिम्मेदार होता है।

  • विवाह रजिस्ट्रेशन संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों और व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए एक एसडीएम अधिकारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  • किसी भी प्रकार के लाइसेंस को जारी रखने के लिए या उसे सत्यापित करने का काम एक एसडीएम ऑफिसर ही करता है।

  • लोकसभा विधानसभा सदस्य का चुनाव करवाने का कार्य एक एसडीएम आफिसर पूरा करवाता है।

  • विकासखंड स्तरीय अपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 साहित्य बहुत सारे कार्यों के लिए मजिस्ट्रेट का कार्य एसडीएम आफिसर करता है।

  • जनहित और राज्य हित के लिए सभी प्रकार के महत्वपूर्ण फैसलों पर एसडीएम आफिसर अपनी महत्वपूर्ण प्रक्रिया करता है और सरकार को सही फैसला आया सही कानून व्यवस्था नियमों का निर्माण करने के लिए वह अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


SDM का फुल फॉर्म हिंदी में


अगर आप एसडीएम आफिसर बनना चाहते हैं तो आपको इस का फुल फॉर्म भी पता होना बेहद अनिवार्य है। एसडीएम का फुल फॉर्म Sub Divisional Magistrate होता है और इसी को हिंदी में उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट कहते हैं।


SDM एसडीएम बनने हेतु शैक्षिक योग्यता


इस प्रशासनिक पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं|


आयु सीमा


सभी अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 40 वर्ष एससी/ एस टी/ ओबीसी के लिए 45 वर्ष और पीडब्ल्यूडी के लिए 55 वर्ष निर्धारित की गई है|


परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अवसर


अभ्यार्थियों को इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है अर्थात अभ्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं|


SDM Officer बनाने हेतु परीक्षा


SDM को प्रभावी न्यायाधीश कहते हैं सभी जिलों में एक एसडीएम अधिकारी नियुक्त होता है अभ्यर्थियों को एसडीएम बनने हेतु दो विकल्प उपलब्ध हैं पहला विकल्प राज्य स्थर सिविल सेवा परीक्षा और दूसरा विकल्प राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से इस पद पर नियुक्त प्राप्त कर सकते हैं इन विकल्पों के अंतर्गत अभ्यार्थियों को तीन प्रक्रियाओं में सम्मिलित होना होता है|


  • प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary examination)


  • मुख्य परीक्षा (Main Examination)


  • इंटरव्यू (Interview)


1- प्रारंभिक परीक्षा


एसडीएम बनने का यह पहला चरण है, इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित दो प्रश्न पत्र होते हैं इसके लिए 200 अंक निर्धारित होते हैं प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान से संबंधित द्वितीय प्रश्न पत्र क्वालीफाई अंको का होता है इसमें अभ्यर्थी को 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है परंतु इस प्रश्न पत्र के अंक रैन्किन्ग में नहीं जोड़े जाते सिर्फ प्रथम प्रश्न पत्र के अंक जोड़े जाते हैं|


प्रारंभिक परीक्षा में अंको का निर्धारण


प्रश्नपत्र               अंक



 सामान्य ज्ञान-1   200

 

सामान्य ज्ञान -2   200


2 - मुख्य परीक्षा


प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है मुख्य परीक्षा में कुल 8 प्रश्न पत्र होते हैं, जिसमें करंट अफेयर्स, इतिहास ,भूगोल इंडियन पोलायटी, जनरल साइंस, और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं यह परीक्षा काफी कठिन होती है इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है।


मुख्य परीक्षा में अंको का निर्धारण



        प्रश्न पत्र

      अंक

        हिंदी

    150 अंक

        निबंध

    150 अंक

सामान्य अध्ययन - 1

    150 अंक

सामान्य अध्ययन - 2

  200 अंक 

सामान्य अध्ययन - 3

  200 अंक

सामान्य अध्ययन - 4

  200 अंक

वैकल्पिक विषय पेपर - 1

  200अंक 

वैकल्पिक विषय पेपर - 2

    200 अंक



3 - इंटरव्यू 


SDM kaise bane, एसडीएम कैसे बने, एसडीएम का फुल फॉर्म, SDM ka full form, SDM mein kaun kaun se subject padhne, SDM ke karya, SDM ki salary

इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार में आवेदक की योग्यता का आकलन किया जाता है साक्षात्कार के दौरान आपका इंटरव्यू लेने वाले पैनल को विश्वास दिलाना होगा कि आप इस पद के लिए उपयुक्त है और आप यह कार्य जिम्मेदारी से कर सकते हैं साक्षात्कार कुल 200 अंक का होता है|


एसडीएम अधिकारी का वेतन


एसडीएम अधिकारी का वेतन ग्रेड पे के अनुसार न्यूनतम वेतन 53,100 और ₹67,700₹ तथा अधिकतम ₹1,03,314 प्राप्त होता है|


एसडीएम के कार्य


अपने जिले की भूमि का लेखा-जोखा एसडीएम के देखरेख में होता है एसडीएम के उपखंड के सभी तहसीलदारों पर प्रत्यक्ष नियंत्रण होता है इसके अतिरिक्त विवाह रजिस्ट्रेशन, विभिन्न प्रकार के पंजीकरण, अनेक प्रकार की लाइसेंस जारी करवाना, नवीकरण करवाना, प्राकृतिक/ देवीय आपदा( बाढ़, अग्निकांड, भूकंप, भूस्खलन, शीत लहरों ,बादल फटने, ओलावृष्टि ,अतिवृष्टि ,विद्युत प्रभाव, प्रकोप, हिमस्खलन, कीट आक्रमण) आदि से प्रभावित व्यक्तियों को सहायता उपलब्ध करवाना आदि प्रमुख कारण एक एसडीएम आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 और कई अन्य कृतियों के अंतर्गत विभिन्न मजिस्ट्रेट का कार्य करते हैं|


यहां आपको हमने एसडीएम बनने के बारे में बताया दोस्तों यदि इस जानकारी आप लोगों को अच्छी लगी हो तो और आपके मन में कोई सवाल है तो आप लोग कमेंट करके बता सकते हैं दोस्तों पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद


इन्हें भी पढ़ें 👉👉


जीवाश्म ईंधन किसे कहते हैं?


वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं?


निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं कारण निवारण एवं किरण आरेख


दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं? कारण, निवारण एवं किरण आरेख


मानव नेत्र के विभिन्न भागों का वर्णन चित्र सहित


चुंबकीय बल रेखा किसे कहते हैं? चुंबकीय बल रेखा के गुण


प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर


वास्तविक और आभासी प्रतिबिंब में अंतर


ठोस द्रव और गैस में अंतर


डीएनए और आरएनए में अंतर


वायवीय और अवायवीय श्वसन में अंतर


जीनोटाइप और फेनोटाइप में अंतर


स्वपरागण और परपरागण में अंतर


उत्तल और अवतल लेंस में अंतर


श्वसन और दहन में अंतर


हीरा और ग्रेफाइट में अंतर


कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ में अंतर


अम्ल और क्षार में अंतर


चाल और वेग में अंतर


लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर


धातु और अधातु में अंतर


जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर


भ्रष्टाचार पर हिंदी में निबंध


जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


राष्ट्रीय एकता पर निबंध


योग के महत्व पर निबंध


अनुशासन के महत्व पर निबंध


अच्छी संगति पर निबंध हिंदी में


जीवन में खेलकूद की उपयोगिता पर निबंध


बेरोजगारी पर निबंध समस्या एवं समाधान


मोबाइल के लाभ हानि पर निबंध


विज्ञान पर निबंध हिंदी में


देशाटन पर निबंध

उपन्यास और कहानी में अंतर

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर


छायावादी युग किसे कहते हैं? तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं











Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1