उत्तल और अवतल लेंस में अंतर || Uttar aur Avatal Lance Mein antar
आप इस पोस्ट के माध्यम से उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर को समझ सकते हैं।
आज Nitya studypoint.com आपके लिए विज्ञान की शाखा भौतिक विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर लेकर आए हुए हैं ।
इस टॉपिक से आपके प्रतियोगी परीक्षा में प्राया एक प्रश्न पूछे जाते हैं आशा करता हूं कि यह उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर टॉपिक आपको उपयोगी साबित होगा।
उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर जानने से पहले हमें यह समझना होगा कि लेंस किसे कहते हैं? उत्तल लेंस किसे कहते हैं? अवतल लेंस किसे कहते हैं उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर, अवतल लेंस के उपयोग, उत्तल लेंस के उपयोग।
लेंस की परिभाषा
लेंस पाइरेक्स कांच से बना एक पारदर्शी गोलाकार कांच होता है। यह एक अपवर्तक माध्यम होता है। यह एक वक्र या दो वक्र तथा एक समतल सतह से गिरा हुआ होता है।
लेंस के कितने प्रकार होते हैं?
लेंस मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं।
उत्तल लेंस
अवतल लेंस
उत्तल लेंस किसे कहते हैं?
उत्तल लेंस एक गोलाकार लेंस होता है जो कि बीच से मोटा तथा किनारों से पतला होता है। उत्तल लेंस अपने में से गुजरने वाले संपूर्ण प्रकाश को एक बिंदु पर केंद्रित कर देता है इसलिए उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस भी कहा जाता है। उत्तल लेंस में वस्तु का प्रतिबिंब वास्तविक,आभासी तथा उल्टा बनता है।
उत्तल लेंस के प्रकार
उत्तल लेंस कुल तीन प्रकार के होते हैं।
उभयोत्तल लेंस
समतलोत्तल लेंस
अवतलोत्तल लेंस
अवतल लेंस किसे कहते हैं?
अवतल लेंस भी एक गोलाकार लेंस होता है जो कि बीच से पतला तथा किनारों से मोटा होता है अवतल लेंस अपने में से गुजरने वाले संपूर्ण प्रकाश को बिखेर देता है। अतः हम यह भी कह सकते हैं कि वह संपूर्ण प्रकाश को फैला देता है। इसलिए अवतल लेंस को अपसारी लेंस भी कहा जाता है। अवतल लेंस में वस्तु का प्रतिबिंब वास्तविक,आभासी तथा सीधा बनता है।
कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ में अंतर
अवतल लेंस के प्रकार
उभयोत्तल लेंस
समतलोत्तल लेंस
अवतलोत्तल लेंस
उत्तल लेंस और अवतल लेंस के उपयोग :-
उत्तल लेंस और अवतल लेंस का दैनिक जीवन में बहुत सारे उपयोग है। उत्तल लेंस तथा अवतल लेंस के उपयोग से हमारा जीवन सुचारु रूप से संचारित होता है। उत्तल लेंस तथा अवतल लेंस के प्रयोग कुछ इस प्रकार हैं।
उत्तल लेंस के प्रयोग
उत्तल लेंस का प्रयोग दूर दृष्टि दोष के निवारण के रूप में किया जाता है।
उत्तल लेंस का प्रयोग दूरबीन में किया जाता है।
घड़ी साज द्वारा घड़ी के छोटे कल पुर्जों को देखने में उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
ज्योतिषी के द्वारा हस्तरेखा देखने में उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
प्रयोगशाला में उत्तल लेंस का उपयोग किया जाता है।
सोच में डर से में उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
वाहनों के बगल के शीशे जिसे हम Side Mirror कहते हैं उसमें भी उत्तर लेंस का प्रयोग किया जाता है।
लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर
अवतल लेंस के प्रयोग
अवतल लेंस का प्रयोग निकट दृष्टि दोष के निवारण के रूप में किया जाता है।
वाहनों के हेड लाइन में अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है। क्योंकि अवतल लेंस लाइट से निकलने वाले प्रकाश को फैला देता है जिसके कारण हमें सड़क पर पूरी तरह से साफ दिख पाता है।
अवतल लेंस का प्रयोग दाढ़ी बनाने के लिए किया जाता है। दाढ़ी बनाते समय मनुष्य अपना प्रतिबिंब अवतल लेंस में देखता है। जिसे हम सामान्य भाषा में शीशा भी बोल सकते हैं।
मोतियाबिंद रोग निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
स्ट्रीट लैंप में अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है।
उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर
इसे भी पढ़ें 👇👇
कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ में अंतर
लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर
जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर
अच्छी संगति पर निबंध हिंदी में
जीवन में खेलकूद की उपयोगिता पर निबंध
बेरोजगारी पर निबंध समस्या एवं समाधान
उपन्यास और कहानी में अंतर
महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर
छायावादी युग किसे कहते हैं? तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
Post a Comment