नई कविता की विशेषताएं || nai Kavita ki visheshtaen

top heddar

नई कविता की विशेषताएं || nai Kavita ki visheshtaen

नई कविता की विशेषताएं || nai Kavita ki visheshtaen

नई कविता की विशेषताएं,nai Kavita ki visheshtaen,नई कविता की विशेषता क्या है?,नई कविता से आप क्या समझते हैं?,नई कविता युग की कौन सी रचना है?,नई कविता के महत्वपूर्ण कवि कौन है?,नई कविता की प्रमुख प्रवृत्तियां,प्रयोगवाद और नई कविता में अंतर,नई कविता और समकालीन कविता में अंतर,नई कविता की सीमाएं,nai Kavita ki visheshtaen class 10th,nai Kavita ki visheshtaen,nai Kavita ke kavi,nai Kavita ki Pramukh visheshtaen,nai Kavita ke Pramukh Kavi kaun hai,nai Kavita ke lekhak class 12,nai Kavita ki visheshtaen class 12th Hindi mein,nai Kavita ki visheshtaen likhiye

 नई कविता किसे कहते हैं तथा इनकी विशेषताएं

nai Kavita ki visheshtaen class 10th,nai Kavita ki visheshtaen,nai Kavita ke kavi,nai Kavita ki Pramukh visheshtaen,nai Kavita ke Pramukh Kavi kaun hai,nai Kavita ke lekhak class 12,nai Kavita ki visheshtaen class 12th Hindi mein,nai Kavita ki visheshtaen likhiye


👉Joined Telegram Group 👈

👉 Visit our YouTube Channel👈


नई कविता की विशेषताएं --


1. लघुमानववाद की प्रतिष्ठा - इस काल की कविताओं में मानव से जुड़ी प्रत्येक वस्तु को प्रतिष्ठा प्रदान की गई है तथा इसे कविता का विषय बनाया है।


2. प्रयोगों में नवीनता - नए-नए भावो को नए-नए शिल्प विधानों में प्रस्तुत किया गया है।


👉 छायावादी युग किसे कहते हैं? तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं


3. क्षणवाद को महत्व - जीवन के प्रत्येक क्षण को महत्वपूर्ण मानकर जीवन एक-एक अनुभूति को कविता में स्थान प्रदान किया है।


4. अनुभूतियों का वास्तविक चित्रण - मानव का समाज दोनों की अनुभूतियों का सच्चाई के साथ चित्रण किया है।


5. बिंब - इस युग के कवियों ने नूतन बिंबो की खोज की।


6. व्यंग प्रधान रचनाएं - इस काल में मानव जीवन की विसंगतियों, विकृतियों एवं अनैतिकतावादी मान्यताओं पर व्यंग्य रचनाएं लिखी हैं।



      कवि

        रचनाएं

नरेश मेहता

बोलने दो चिड़ को, वनपाखी सुनो

दुष्यंत कुमार

सूर्य का स्वागत,साए में धूप

भवानी प्रसाद मिश्र

सन्नाटा , गीत फरोश

कुंवर नारायण

चक्रव्यूह, आमने सामने

जगदीश गुप्त

नाव के पांव, बोधि वृक्ष


👉 प्रयोगवाद की विशेषताएं और उसके प्रमुख कवि


नई कविता की विशेषता,प्रवृत्तियां (Nai Kavita ki visheshta)


  Nai Kavita ki Pramukh prabhatiya


आधुनिक हिंदी कविता प्रयोग चिंता की प्रवृत्ति से आगे बढ़ गई है और वह पहले से अपनी पूर्ण पृथकता घोषित करने के लिए प्रयत्नशील है। आधुनिक काल की इस नवीन काव्यधारा को अभी तक कोई नया नाम नहीं दिया गया है। केवल नई कविता नाम से ही अभी इसका बोध कराया जाता है। सन १९५४ ई. में डॉ. जगदीश गुप्त और डॉ. रामस्वरूप चतुर्वेदी के संपादन में नई कविता का संकलन का प्रकाशन हुआ। इसी को आधुनिक काल के नए रूप का आरंभ माना जाता है ।इसके पश्चात इसी नाम के पत्र पत्रिकाओं तथा संकलनौं के माध्यम से है काव्यधारा निरंतर आगे बढ़ती चली आ रही है। नई कविता नहीं प्रयोगवाद की शकुन चिंता से ऊपर उठकर उसे अधिक उदार और व्यापक बनाया। नई कविता के आधारभूत विशेषता यह है कि वह किसी भी दर्शन के साथ बंदी नहीं है और वर्तमान जीवन के सभी स्तरों के यथार्थ को नई भाषा, नवीन अभिव्यंजना विधान और नूतन कलात्मकता के साथ अभिव्यक्त करने में संलग्न है। हिंदी की यह नई कविता के परंपरागत रूप से इतनी बिन हो गई है कि इसे कविता ना कह कर अकविता कहा जाने लगा है।


नई कविता की प्रमुख विशेषताएं,nai Kavita ki Pramukh visheshtaen likhiye,नई कविता किसे कहते हैं,नई कविता की विशेषताएं,नई कविता,nai Kavita ki paribhasha,nahin Kavita ki visheshtaen,nai Kavita kise kahate Hain,nahin Kavita ki visheshtaen bataiye,nai Kavita ke kaviyon ke naam,nahin Kavita ke Pramukh Kavi,नई कविता के प्रमुख कवियों के नाम लिखिए,नई कविता के कवि के नाम,नई कविता के प्रवर्तक कौन थे,nahin Kavita ke pravartak kaun the


1.नई कविता के प्रमुख कवि nai Kavita ke Pramukh Kavi - 


नई कविता के प्रमुख कवियों में प्रमुख हैं - डॉक्टर जगदीश गुप्त, लक्ष्मीकांत वर्मा, विजयदेव नारायण साही, श्रीकांत वर्मा, धर्मवीर भारती, कुंवर नारायण, शमशेर बहादुर सिंह, रामस्वरूप चतुर्वेदी, सर्वेश्व दयाल सक्सेना.


👉 रेखाचित्र किसे कहते हैं? इसकी प्रमुख विशेषताएं


2. सौंदर्य भावना और कला पक्ष - आधुनिक कवि सौंदर्य की परिधि में प्रत्येक वस्तु को समेट लेता है, इसलिए उसमें सुंदर-सुंदर सभी का घोलमेल हो गया है। आज का कवि भाषा, प्रदेशिक भाषाओं-हिंदी अंग्रेजी एवं उर्दू सभी के शब्दों का घोलमेल कर देता है। उनका अपना विचार है कि यही भाषा के यथार्थ को प्रकट करने में सक्षम है। छंदों का तिरस्कार करके छंदहीनता की ओर झुक जाता है। और कला हीनता को कला मान बैठा है। कुंवर नारायण ने कहा है कि--


पार्क में बैठा रहा कुछ देर तक

अच्छा लगा,

पेड़ की छाया का सुख

अच्छा लगा

डाल से पत्ता गिरा पत्ते का मन,

"अबे चलूं" सोचा

तो यह अच्छा लगा…….


-----------------------------------------------------


वैयक्तिकता और बौद्धिकता -


आज का कभी अपने अहं में ही सिमटा रहे गया है। और अपने सुख-दुख आशा निराशा की अभिव्यक्ति को ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानता है कविता में वह यही व्यक्त करता है की आत्मा व्यक्ति से उसे कोई संकोच था वह नहीं लगता आज का कवि भावुकता के स्थान पर जीवन को बौद्धिक दृष्टिकोण से देखता है और इसलिए उसे काल्पनिक आदर्शवाद के स्थान पर कटु यथार्थ ही अधिक आकृष्ट करता है। इस यथार्थ में ही उस में वर्तमान व्यवस्था के प्रति विक्षोभ कर दिया है। शमशेर बहादुर सिंह के शब्दों में--


मोटी धुली लॉन की दूब ,

साफ मखमल सी कालीन।

ठंडी धुली सुनहरी धूप।


-----------------------------------------------------


कुंठा, सत्रांश ,मृत्युबोध---निराशा और आशा ही इन भावों को भी जन्म देती है व्यक्ति जीवन से उठता है। यह ऊब निराशा का ही चरम रूप है।

कुंवर नारायण ने कहा है कि---


एक दिन

मौत की घंटी बजी…

हड़बड़ा कर उठ बैठा_

मैं हूं... मैं हूं... मैं हूं..


मौत ने कहा--

करवट बदल कर सो जाओ।


_______________________________


अनास्था ---


नहीं कभी को उपयुक्त कारणों से हर व्यक्ति वस्तु के प्रति अनास्ता उत्पन्न हो गई है ।बौद्ध धर्म या ईश्वर में किसी का विश्वास नहीं करता है।

_______________________________


वेदना ---


आर्थिक एवं सामाजिक विषय ने वेदना से भर दिया है ।उसे जीवन में हर और गतिरोध भी पड़ता है। मुक्तिबोध के शब्दों में..


"सामने मेरे सर्दी में बोरे को ओढ कार,कोई एक अपने ,हाथ पैर समेटे,कांप रहा,हिल रहा,वह मर जाएगा"

_______________________________


नैराश्य भावना---


आज मानवीय मूल्यों के अवमूल्यन एवं व्यक्तित्व के विघटन के कारण सावत्र निराशा प्राप्त है। जीवन की विसंगतियों से टकराकर आदमी भीतर ही भीतर टूटता जा रहा है ।इसी कारण नया कभी निराशा से भर उठा है। विजयदेव नारायण साही ने कहा है कि 


मैं बरसों इस नगर की सड़कों पर आवारा फिरा हूं।

वहां भी जहां,

शीशे की तरह,

सन्नाटा चटकता हैं

और आसमान से भरी हुई बत्तखों को गिनता हूं।


इसे भी पढ़ें 👇👇👇

उपन्यास और कहानी में अंतर

भाषा और विभाषा में अंतर


यमक अलंकार किसे कहते हैं?


उत्प्रेक्षा अलंकार किसे कहते हैं?


ज्योति जवाहर खंडकाव्य का सारांश

रूपक अलंकार किसे कहते हैं?


उपमा अलंकार किसे कहते हैं?


करुण रस किसे कहते हैं?


हास्य रस किसे कहते हैं?


SDM कैसे बने पूरी जानकारी

जीवाश्म ईंधन किसे कहते हैं?


वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं?


निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं कारण निवारण एवं किरण आरेख


दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं? कारण, निवारण एवं किरण आरेख


मानव नेत्र के विभिन्न भागों का वर्णन चित्र सहित


चुंबकीय बल रेखा किसे कहते हैं? चुंबकीय बल रेखा के गुण


प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर


वास्तविक और आभासी प्रतिबिंब में अंतर


ठोस द्रव और गैस में अंतर


डीएनए और आरएनए में अंतर


वायवीय और अवायवीय श्वसन में अंतर


जीनोटाइप और फेनोटाइप में अंतर


स्वपरागण और परपरागण में अंतर


उत्तल और अवतल लेंस में अंतर


श्वसन और दहन में अंतर


हीरा और ग्रेफाइट में अंतर


कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ में अंतर


अम्ल और क्षार में अंतर


चाल और वेग में अंतर


लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर


धातु और अधातु में अंतर


जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर


भ्रष्टाचार पर हिंदी में निबंध


जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


राष्ट्रीय एकता पर निबंध


योग के महत्व पर निबंध


अनुशासन के महत्व पर निबंध


अच्छी संगति पर निबंध हिंदी में


जीवन में खेलकूद की उपयोगिता पर निबंध


बेरोजगारी पर निबंध समस्या एवं समाधान


मोबाइल के लाभ हानि पर निबंध


विज्ञान पर निबंध हिंदी में


देशाटन पर निबंध

उपन्यास और कहानी में अंतर



महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर

छायावादी युग किसे कहते हैं? तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं

राजभाषा और राष्ट्रभाषा में अंतर

  

प्रयोगवाद की विशेषताएं और उसके प्रमुख कवि




कहानी और निबंध में अंतर

      


रेखाचित्र किसे कहते हैं? इसकी प्रमुख विशेषताएं


संस्मरण किसे कहते हैं?


रिपोर्ताज किसे कहते हैं?


आलोचना किसे कहते हैं?



आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जीवन परिचय


डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय



पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जीवन परिचय


तुलसीदास जी का जीवन परिचय


सूरदास जी का जीवन परिचय


Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1