अम्ल और क्षार में अंतर | Amal aur Chhar mein antar |

top heddar

अम्ल और क्षार में अंतर | Amal aur Chhar mein antar |

अम्ल और क्षार में अंतर | Amal aur Chhar mein antar | 

अम्ल और क्षार में क्या अंतर होता है। आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं साथ में कुछ उदाहरण भी देंगे जिससे आपको अम्ल और क्षार में क्या अंतर समझने में आसानी होगी। साथ ही अम्ल किसे कहते हैं? क्षार किसे कहते हैं? क्षार किसमें किसमें पाया जाता है।

और इन से बनने वाले बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न भी आपको बताएंगे तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और अंत तक पढ़ना है।


अम्ल और क्षार में अंतर,Amal aur Chhar mein antar, Amla aur chhar mein antar, अम्ल और छार में अंतर,Difference between acid and base, Amla aur chhar mein antar,अम्ल और क्षार में अंतर, अम्ल और छार में अंतर, अम्ल किसे कहते हैं, छार किसे कहते हैं, अम्ल और छार के उदाहरण, अम्ल और छार में अंतर लिखिए, अम्ल और छार के गुण प्रयोग और उपयोगिता, Amla aur chhar mein antar, what is the different between acid and base, Amla aur chhar ke udaharan, Amla aur chhar mein Antar, हम और छार में अंतर, अम्ल और छार में अंतर,

Difference between acid and base, Amla aur chhar mein antar,अम्ल और क्षार में अंतर, अम्ल और छार में अंतर, अम्ल किसे कहते हैं, छार किसे कहते हैं, अम्ल और छार के उदाहरण, अम्ल और छार में अंतर लिखिए, अम्ल और छार के गुण प्रयोग और उपयोगिता, Amla aur chhar mein antar, what is the different between acid and base

अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप इसको ज्वाइन और सब्सक्राइब कर ले तो आपको चैनल पर भी लगातार हम महत्वपूर्ण वीडियो प्रोवाइड कर आते रहते हैं।


👉 Joined Telegram Group 👈


👉 Visit our YouTube Channel👈



अम्ल किसे कहते हैं?


रसायन विज्ञान के महान वैज्ञानिक आरहीनियस के अनुसार ऐसे पदार्थ जो जल में घुलने के पश्चात हाइड्रोजन आयन (H+) देते हैं उस पदार्थ को अम्ल कहा जाता है। अम्ल का PH मान 7 से कम होता है।


अम्ल के उदाहरण:- CH3COOH, HCL, HNO3 आदि।


क्षार किसे कहते हैं?


ऐसे पदार्थ जो जलीय विलियन में घूलने के पश्चात हाइड्रोक्साइड आयन (OH-) देते हैं उस पदार्थ को क्षार कहा जाता है। ब्रोंस्टेड लारी के नियमानुसार "क्षार ऐसे पदार्थ होते हैं जो किसी अम्ल से प्रोटीन को ग्रहण कर लेते हैं" "लुईस के इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांत के नियमानुसार "क्षार ऐसे पदार्थ होते हैं जिनमें इलेक्ट्रॉन के जोड़े को स्वतंत्र रूप से प्रदान करने की क्षमता होती है"


क्षार के उदाहरण :- NaOH, KOH आदि


धातु और अधातु में अंतर


अम्ल और क्षार में अंतर-



क्र.सं.

  अम्ल (Acid)

    क्षार (Base)

1.

अम्ल जलीय विलयन में घुलने के पश्चात हाइड्रोजन आयन (H+) देते हैं।

क्षार जलीय विलयन में घुलने के पश्चात हाइड्रोक्साइड आयन (OH-) देते हैं।

2.

अम्ल का PH मान 7 से कम होता है।

क्षार का PH मान 7 से अधिक होता है।

3.

अम्ल का स्वाद खट्टा होता है।

क्षार का स्वाद थोड़ा कसैला होता है।

4.

क्षार को उदासीन कर लवर एवं पानी बनाते हैं।

क्षार अम्ल को उदासीन करके लवण एवं जल बनाते हैं।

5.

अम्ल कार्बोनेटो से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड गैस देते हैं।

क्षार कार्बोनेटो से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड नहीं देते हैं।

6.

अम्ल नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है।

क्षार लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है।



लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर


अम्ल की पहचान कैसे करते हैं? क्षार की पहचान कैसे करते हैं?


अम्ल और क्षार की पहचान करने के लिए लाइकेन का बना एक लिटमस पेपर आता है जो दो रंगों में होता है। लाल तथा नीला। किसी भी विलयन को पहचानने के लिए वह अम्ल है या क्षार है तो उसे विलयन में लिटमस पेपर को डुबोया जाता है। यदि नीला लिटमस पेपर किसी विलयन में डुबोने के पश्चात लाल हो जाता है तो वह विलयन अम्ल होता है। तथा किसी भी विलयन में लाल लिटमस पेपर को डुबोने के पश्चात नीला हो जाता है तो वह विलयन क्षार होता है।


अम्ल और क्षार से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर -


सबसे प्रबल अम्ल कौन सा है?


सबसे प्रबल अम्ल सुपरसाइड फ्लोरोएंटीमोनिक एसिड ( fluoroantimonic acid ), HSbF6 है। इससे ज्यादा प्रबल कोई अम्ल नहीं होता है सबसे ज्यादा प्रबल अम्ल ही है।



चींटी के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?


चींटी के डंक में फार्मिक एसिड पाया जाता है यह लाल चीटियां मधुमक्खी और बिच्छू डंक में भी पाया जाता है। इनके काटने या डंक मारने पर थोड़ा अम्ल शरीर में प्रवेश कर जाता है। जिससे वह स्थान पर सूजन आ जाती है और दर्द होने लगता है।


आमाशय में अम्ल का क्या कार्य होता है?


अमाशय में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पाया जाता है जो पेट के अंदर हानिकारक जीवाणुओं को मारने का काम करता है। इसको विज्ञान की भाषा में एचसीएल (HCL)कहते हैं।


इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

इमली में टारटरिक एसिड पाया जाता है। जिसके कारण हमें इमली का स्वाद खट्टा लगता है।


अम्लराज कैसे बनता है


HCL और HNO3 के 3:1 अनुपातिक मिश्रण से अम्लराज बनता है इसे एक्वारेजिया भी कहा जाता है।


एप्पल में कौन सा अम्ल पाया जाता है?


सेब में मैलिक एसिड पाया जाता है।


ऑरेंज में कौन सा एसिड होता है? संतरा में कौन सा अम्ल पाया जाता है।


संतरे में सिट्रिक अम्ल पाया जाता है।


इसे भी पढ़ें 👇👇👇


चाल और वेग में अंतर


लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर


धातु और अधातु में अंतर


जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर


भ्रष्टाचार पर हिंदी में निबंध


जनसंख्या वृद्धि पर निबंध


राष्ट्रीय एकता पर निबंध


योग के महत्व पर निबंध


अनुशासन के महत्व पर निबंध


अच्छी संगति पर निबंध हिंदी में


जीवन में खेलकूद की उपयोगिता पर निबंध


बेरोजगारी पर निबंध समस्या एवं समाधान


मोबाइल के लाभ हानि पर निबंध


विज्ञान पर निबंध हिंदी में


देशाटन पर निबंध

उपन्यास और कहानी में अंतर

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर


छायावादी युग किसे कहते हैं? तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं









Application for unblock ATM card


विद्यालय पर निबंध संस्कृत में 10 लाइन


जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय


आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जीवन परिचय


डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय



पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जीवन परिचय


तुलसीदास जी का जीवन परिचय


सूरदास जी का जीवन परिचय


रसखान का जीवन परिचय


सुमित्रानंदन पंत का जीवन परिचय





Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1