जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर लिखिए | Jantu koshika aur padap koshika mein antar

top heddar

जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर लिखिए | Jantu koshika aur padap koshika mein antar

जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर लिखिए । Jantu koshika aur padap koshika mein antar


जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर,पादप कोशिका और जंतु कोशिका में क्या अंतर है,जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर,difference between plant cell animal cell,पादप और जंतु कोशिका में अंतर,जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर,पादप कोशिका एवं जंतु कोशिका के मुख्य अंतर,जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर तुलना तथा समानता,Jantu koshika aur padap koshika mein antar,padap koshika aur jantu koshika mein antar,jantu koshika Kise Kahate Hain,padap koshika Kise Kahate Hain,padap koshika AVN jantu koshika ke mukhya antar,jantu koshika aur padap koshika mein antar,jantu koshika aur padap koshika mein tulna kare

जंतु कोशिका और पादप कोशिका में मुख्य अंतर (Difference between Animal cell and Plant cell) - 

जंतु कोशिका

  पादप कोशिका

कोशिका भित्ति नहीं पाई जाती है।

सेल्यूलोज की बनी कोशिका भित्ति पाई जाती है।

प्राय: लवक नहीं पाए जाते हैं।

लवक पाए जाते हैं

रिक्तकाऍ नहीं होती अथवा बहुत छोटी होती हैं।

बड़े आकार की रिक्तकाऍ कहां पाई जाती हैं।

तारककाय ( सेण्ट्रोसोम) व्यापक रुप में पाया जाता है।

तारककाय केवल शैवाल एवं कवकों में पाया जाता है।

कोशिका विभाजन के समय कोशिका एक खांच द्वारा दो भागों में बंटती है जो बाहर से अंदर की ओर बढ़ती है।

कोशिका विभाजन के समय पादप कोशिका के मध्य में एक पट्टिका बनती है जो अंदर से बाहर की ओर बढ़ती है।

भोज्य पदार्थ ग्लाइकोजन एवं वॉल्यूटिन के कणों के रूप में संचित रहता है।

कवक के अतिरिक्त पादप कोशिका में भोजन मण्ड के रूप में संचित रहता है।

जंतु कोशिका में लाइसोसोम पाया जाता है।

पादप कोशिकाओं में लाइसोसोम नहीं पाया जाता है।

जंतु कोशिका आकार में प्राया छोटी होती हैं।

पादप कोशिका, जंतु कोशिका से बड़ी होती हैं।

एक कोशिकीय प्रोटोजोअन यूग्लीना के अतिरिक्त,किसी भी जंतु कोशिका में लवक नहीं होते हैं ।

लवक उपस्थित होते हैं।


जंतु कोशिका किसे कहते हैं? (What are animal cells called?) -


मूल रूप से जो कोशिका जंतु में पाई जाती है उसे जंतु कोशिका कहते हैं। एक कोशिकीय प्रोटोजोअन यूग्लीना के अतिरिक्त,किसी भी जंतु कोशिका में लवक नहीं होते हैं ।भोज्य पदार्थ ग्लाइकोजन एवं वॉल्यूटिन के कणों के रूप में संचित रहता है।जंतु कोशिका आकार में प्राया छोटी होती हैं।कोशिका विभाजन के समय कोशिका एक खांच द्वारा दो भागों में बंटती है जो बाहर से अंदर की ओर बढ़ती है।


तारककाय ( सेण्ट्रोसोम) व्यापक रुप में पाया जाता है।रिक्तकाऍ नहीं होती अथवा बहुत छोटी होती हैं। प्राय: लवक नहीं पाए जाते हैं। कोशिका भित्ति नहीं पाई जाती है।


पादप कोशिका और जंतु कोशिका में अंतर,padap koshika aur jantu koshika mein antar,difference between plant cell and animal cell,padap koshika aur jantu koshika mein kya antar hai,padap aur jantu koshika mein antar,differences plant cell and animal cell,पादप और जंतु कोशिका,जंतु कोशिका एवं पादप कोशिका में मुख्य अंतर,पादप कोशिका और जंतु कोशिका में मुख्य अंतर

पादप कोशिका किसे कहते हैं? (What are plant cells called?) -


पेड़ पौधों में पाई जाने वाली कोशिका को पादप कोशिका कहते हैं जो कि जंतु कोशिका से भिन्न होती है अगर भिन्नता की बात करें तो जंतु कोशिका के बाहरी आवरण भाग को प्लाज्मा झिल्ली का जाता है जबकि पादप कोशिका के बाहरी आवरण को कोशिका भित्ति कहा जाता है जो सैलूलोज से बनी होती है।कोशिका विभाजन के समय पादप कोशिका के मध्य में एक पट्टिका बनती है जो अंदर से बाहर की ओर बढ़ती है।


कवक के अतिरिक्त पादप कोशिका में भोजन मण्ड के रूप में संचित रहता है। सेल्यूलोज की बनी कोशिका भित्ति पाई जाती है। पादप कोशिका, जंतु कोशिका से बड़ी होती हैं। तारककाय केवल शैवाल एवं कवकों में पाया जाता है।


Difference between Plant cell and animal cell,what is the difference between animal and plant cell,difference between Plant and animal cell,Plant versus animal cell review,what are the five differences between Plant and animal cell,what are the 10 differences between plant and animals,what are three differences between and animal and plant cell,padapos ka aur jantu koshika mein antar,jantu koshika aur padap koshika mein antar


एक जन्तु कोशिका का वर्णन कीजिए -


 उत्तर- जन्तु कोशिका का वर्णन - जन्तु कोशिका में अग्रलिखित भाग होते हैं - 


( 1 ) कोशिका कला ( झिल्ली ) -यह तीन परतों की बनी होती है- बीच की परत लिपिड की तथा शेष दो प्रोटीन की । यह अर्द्ध - पारगम्य झिल्ली होती है । 


( 2 ) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका - झिल्लियों से बना नलिकाकार तन्त्र जो बाहर कोशिका कला से तथा अन्दर केन्द्रक कला से जुड़ा हुआ है । इस तन्त्र की सतह पर राइबोसोम पाये जाते हैं ।


( 3 ) राइबोसोम - प्रोटीन एवं राइबोन्यूक्लिक अम्ल से बनी कणिकामय संरचनाएँ । 


( 4 ) लाइसोसोम- एकल झिल्ली से घिरी गोल संरचनाएँ जिनमें हाइड्रोजन एन्जाइम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है । 


( 5 ) सेण्ट्रोसोम- केन्द्रक के निकट पाई जाने वाली संरचना जिसके खोखले भाग में तीन - तीन सूक्ष्म नलिकाओं के 9 समूह होते हैं ।


( 6 ) माइटोकॉण्ड्रिया- दो झिल्लियों से घिरी गोल अथवा चपटी संरचना जिसकी बाहरी झिल्ली चिकनी तथा भीतरी झिल्ली माइटोकॉण्ड्रिया की गुहिका में धँसी होती है जिसमें क्रिस्टी नामक अंग्रलासर प्रवर्ध निकले रहते हैं । यह कोशिका का ऊर्जा घर ( Power house ) होती है । 


( 7 ) गॉल्जी बॉडी - सिस्टर्नी नलिकाओं तथा गुहिकाओं से मिलकर बनी अर्द्धचन्द्राकार रचनाएँ हैं । यह सिस्टर्नी जाल के रूप में होती है।

 

( 8 ) केन्द्रक - यह दोहरी केन्द्रक कला से घिरा हुआ गोल अथवा चपटे आकार का सबसे बड़ा कोशिकांग है । केन्द्रक में उपस्थित कणिकामय द्रव्य केन्द्रकद्रव्य कहलाता है । इसमें क्रोमेटिन तन्तुओं का जाल - सा बिछा रहता है ।


माइट्रोकॉण्ड्यिा के कार्य लिखिए । 


माइट्रोकॉण्ड्रिया के कार्य --


( 1 ) ये भोज्य पदार्थों का ऑक्सीकरण करके ऊर्जा मुक्त करते हैं तथा इस ऊर्जा को ATP के रूप में संचित करते हैं जो जैविक कार्यों में प्रयुक्त होती है । 


( 2 ) ये प्रोटीन का संश्लेषण भी करते हैं। 


( 3 ) ये अण्डों का योक तथा शुक्राणुओं के मध्यमान का निर्माण करते हैं ।


लाइसोसोम के कार्य लिखिए । 


लाइसोसोम के कार्य ---


ये कोशिका में पाये जाने वाले प्रकीर्णो ( Enzyme ) का स्त्रावण एवं संग्रहण करते हैं । ये मृत या पुरानी कोशिकाओं का भक्षण करते हैं । 


ये कोशिका में प्रवेश करने वाले सूक्ष्म जीवों व कणों का पाचन करते हैं । 


ये भोजन की कमी के समय कोशिकाओं तथा कोशिकाद्रव्य में उपस्थित अवयवों का पाचन करते हैं । 


ये उपवास या रोग की स्थिति में शरीर को पोषण देते हैं । 


शुक्राणु इन्हीं के कारण अण्डाणु में प्रवेश करते हैं । इन्हें आत्महत्या करने वाली थैली ( Suicide bags ) कहते हैं ।


तारककाय ( सेण्ट्रोसोम ) के कार्य लिखिए ।


 उत्तर- तारककाय ( सेण्ट्रोसोम ) के कार्य - 


( 1 ) ये जन्तु कोशिकाओं में कोशिका विभाजन के समय तर्क रूप रेशों का निर्माण करते हैं । 


( 2 ) ये शुक्राणु में स्थित दो सेण्ट्रिओल में से कशाभ का अक्षीय तन्तु बनाते हैं ।


( 3 ) ये सेण्ट्रिओल पक्ष्मों व कशाभों के काइनेटोसोम या आधारकाय बनाते हैं । 


सूक्ष्मकाओं के कार्य लिखिए । 


उत्तर- सूक्ष्मकाओं के कार्य - 


( 1 ) ये कोशिकाओं के कंकाल का निर्माण करती हैं।


( 2 ) ये कोशिका के आकार , विस्तार को नियमित करती हैं । 


( 3 ) ये कोशिकाओं की गति एवं गुणसूत्रों का नियन्त्रण करती हैं । 


( 4 ) ये कोशिकाद्रव्य चक्रण में सहायता करती हैं । 


रिक्तिकाओं के कार्य लिखिए । 


उत्तर - रिक्तिकाओं के कार्य --


( 1 ) ये भोजन के पाचन , उत्सर्जन आदि क्रियाओं में सहायता करती हैं । 


( 2 ) ये कोशाओं में परासरण नियन्त्रण का कार्य करती हैं । 


( 3 ) ये भोज्य पदार्थों का संग्रहण करती हैं । 


( 4 ) टोनोप्लास्ट के अर्द्ध - पारगम्य होने के कारण , ये कोशा के अन्दर विभिन्न पदार्थों के संवहन का कार्य करती हैं ।

जंतु कोशिका में क्या पाया जाता है ?

उत्तर - जंतु कोशिका में कोशिका भित्ति नहीं होती है और उनमें केवल एक कोशिका झिल्ली होती है ।


1. जंतु कोशिका में क्या अनुपस्थित होता है ?

जंतु कोशिका में कोशिका भित्ति अनुपस्थित होती है ।


2. कोशिका को जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई क्यों कहते हैं ?

or

कोशिका को जीवन की संरचनात्मक इकाई क्यों कहते हैं ?

उत्तर - अनेक जीवो का शरीर केवल एक कोशिका का बना होता है । जैसे - अमीबा बहु कोशिका जीवो के शरीर में अन्य कोशिकाएं होती हैं जो विभिन्न कार्य करती हैं और विभिन्न अंगों का निर्माण करती हैं ।

एक कोशिकीय जीव की सभी जैविक प्रक्रियाऍं एक ही कोशिका में होती हैं । बहुकोशिकीय जीवो में भी प्रत्येक कोशिका मूलभूत जैविक प्रक्रिया करती हैं जैसे - श्वसन, प्रोटीन बनाना आदि । आत: कोशिका जीवन की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई है ।


प्रोकैरियोटिक और यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर

प्रोकैरियोटिक कोशिकाए यूकैरियोटिक कोशिकाओं से भिन्न होती है । प्रोकैरियोटी कोशिकाओं की यूकैरियोटी कोशिकाओं से भिन्नता या अंतर निम्नलिखित हैं ।


क्र.

प्रोकैरियोटिक कोशिकाएं

यूकैरियोटिक कोशिकाएं

1

सामान्यतः आकार छोटा (1-10 म्यूm ) होता है ।

सामान्यता आकार बड़ा (5-100 म्यूm ) होता है ।

2

केंद्रक क्षेत्र केंद्रक झिल्ली से घिरा नहीं होता ।

केंद्रक द्रव्य केंद्रक झिल्ली द्वारा घिरा रहता है ।

3

एकमात्र गुणसूत्र होता है ।

एक से अधिक गुणसूत्र होते हैं ।

4

केंन्द्रिका नहीं पाई जाती है ।

केंन्द्रिका पाई जाती है ।

5

झिल्लियों से बने कोशिकांग नहीं पाए जाते ।

झिल्लियों से बने कोशिकांग पाए जाते हैं ।

6

कोशिका विभाजन विखंडन या मुकुलन द्वारा होता है ।

कोशिका विभाजन समसूत्री तथा अर्धसूत्री दोनों विधियों से होता है ।

7

इनका डीएनए (DNA) गोलाकार होता है ।

इनका डीएनए (DNA)डबल हेलिक्स होता है ।

8

राइबोसोम 70 S प्रकार के होते हैं ।

राइबोसोम्स 80 S व 70 S दोनों प्रकार के होते हैं ।

9

यह आदिम कोशिकाएं हैं ।

यह सुविकसित कोशिकाएं हैं ।

10

इनके क्रोमोसोम में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है ।

इनके क्रोमोसोम में हिस्टोन प्रोटीन होता है ।

11

प्रकाश संश्लेषण क्रोमेटोफोर में होता है ।

प्रकाश संश्लेषण पादप कोशिका के हरित लवक में होता है ।


Jantu koshika kise kahate Hain,padap kise kahate Hain,jantu koshika aur padap koshika mein mukhya antar,पादप और जंतु कोशिका में अंतर,जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर,जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर तुलना तथा समानता


यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है इसका उद्देश्य सामान्य जानकारी प्राप्त कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या Blog से कोई संबंध नहीं है यदि संबंध पाया गया तो यह एक संयोग समझा जाएगा ।



इसे भी पढ़ें 👇👇👇


वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं?


निकट दृष्टि दोष किसे कहते हैं कारण निवारण एवं किरण आरेख


दूर दृष्टि दोष किसे कहते हैं? कारण, निवारण एवं किरण आरेख


मानव नेत्र के विभिन्न भागों का वर्णन चित्र सहित


चुंबकीय बल रेखा किसे कहते हैं? चुंबकीय बल रेखा के गुण


प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर


वास्तविक और आभासी प्रतिबिंब में अंतर


ठोस द्रव और गैस में अंतर


डीएनए और आरएनए में अंतर


वायवीय और अवायवीय श्वसन में अंतर


जीनोटाइप और फेनोटाइप में अंतर


स्वपरागण और परपरागण में अंतर


उत्तल और अवतल लेंस में अंतर


श्वसन और दहन में अंतर


हीरा और ग्रेफाइट में अंतर


कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ में अंतर


अम्ल और क्षार में अंतर


चाल और वेग में अंतर


लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर


धातु और अधातु में अंतर


जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर



Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1