ठोस द्रव एवं गैस में अंतर || Difference between Solid Liquid and Gas
आप इस पोस्ट के माध्यम से ठोस द्रव एवं गैस में अंतर जानेंगे।
आज Nitya studypoint.com आपके लिए विज्ञान की शाखा रसायन विज्ञान का एक महत्वपूर्ण टॉपिक ठोस द्रव एवं गैस में अंतर
अगर दोस्तों अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो नीचे आपको लिंक दी गई है ज्वाइन और सब्सक्राइब करने की तो वहां से आप इसको ज्वाइन और सब्सक्राइब कर ले तो आपको चैनल पर भी लगातार हम महत्वपूर्ण वीडियो प्रोवाइड कर आते रहते हैं।
हमारे चारों तरफ हम जो कुछ भी देखते हैं जैसे पौधे, पानी, जानवर, वाहन आदि सभी पुस्तकों को पदार्थ कहा जाता है, पदार्थ वह कुछ भी हो सकता है जिसका द्रव्यमान होता है और कुछ स्थान घेरता है।
पदार्थ की अवस्थाएं
पदार्थ तीन अवस्थाओं - ठोस, द्रव और गैस में पाए जाते हैं। ताप और दाब की दी गई निश्चित परिस्थितियों में, कोई पदार्थ किस अवस्था में रहेगा यह पदार्थ के कणों के मध्य के दो विरोधी कारकों अंतराआण्विक बल और ऊष्मीय ऊर्जा के सम्मिलित प्रभाव पर निर्भर करता है। अंतराआण्विक बलों की प्रवृत्ति अणुओं को समीप रखने की होती है, जबकि ऊष्मीय ऊर्जा की प्रवृत्ति उन कणों को तीव्रगामी बनाकर प्रथक रखने की होती है।
ठोस
पदार्थ की ठोस अवस्था
ठोस में, कण बारीकी से भरे होते हैं। ठोस के कणों में आकर्षण बल (force of attraction) अधिक होने के कारण इनका निश्चित आकार और आयतन होता है। ठोस के कुछ आम उदाहरण- जैसे पत्थर, ईंट, बॉल, कार, बस आदि।
कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ में अंतर
द्रव
द्रव में कणों के मध्य बंधन ठोस की तुलना में कम होती है अतः कण गतिमान होते हैं। इसका निश्चित आकार नहीं होता मतलब इसे जिस आकार में ढाल दो उसी में ढल जाता है लेकिन इसका आयतन निश्चित होता है।
गैस
गैस में कणों के मध्य बंधन ठोस और द्रव की तुलना में कम होती है अतः कण बहुत गतिमान होते हैं। इनका न तो निश्चित आकार (shape) और न ही निश्चित आयतन (volume) होता है।
पदार्थ कणों से मिलकर बना होता है, कोई भी पदार्थ तीन अवस्थाओं में हो सकता है जो ठोस, द्रव और गैस अवस्था होती है।
इसे भी पढ़ें 👇👇
वायवीय और अवायवीय श्वसन में अंतर
कार्बनिक तथा अकार्बनिक पदार्थ में अंतर
लैंगिक तथा अलैंगिक जनन में अंतर
जंतु कोशिका और पादप कोशिका में अंतर
अच्छी संगति पर निबंध हिंदी में
जीवन में खेलकूद की उपयोगिता पर निबंध
बेरोजगारी पर निबंध समस्या एवं समाधान
उपन्यास और कहानी में अंतर
महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर
छायावादी युग किसे कहते हैं? तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
Application for unblock ATM card
विद्यालय पर निबंध संस्कृत में 10 लाइन
आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जीवन परिचय
डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जीवन परिचय
Post a Comment