छायावादी युग किसे कहते हैं तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं ।। Chayavadi Yug kise kahate Hain tatha iski Pramukh visheshtaen
छायावादी युग किसे कहते हैं तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं |
नमस्कार मित्रों आज की इस पोस्ट में हम आपको छायावादी युग किसे कहते हैं? इसकी क्या विशेषताएं होती है तथा इनके प्रमुख कवियों के नाम के विषय में जानकारी मिलेगी। आपको पोस्ट अंत तक जरूर पढ़नी है।
छायावादी काव्य की विशेषताएं
1. व्यक्तिवाद की प्रधानता - छायावाद में व्यक्तिगत भावनाओं की प्रधानता है यहां कभी अपने सुख-दुख एवं हर्ष शोक को ही वाणी प्रदान करते हुए खुद को अभिव्यक्त करता है।
2. श्रृंगार भावना - छायावादी काव्य शुद्धता श्रृंगारी काव्य है , किंतु उसका श्रृंगार सूक्ष्म श्रृंगार है।
3. जीवन दर्शन - छायावादी कवियों ने जीवन के प्रति भावात्मक दृष्टिकोण अपनाया है।
4. नारी के प्रति नवीन भावना - छायावाद में श्रृंगार मुख्यतः और सुंदर का संबंध नारी है ।
5. प्रकृति का मानवीकरण - प्रकृति पर मानव जीवन का आरोप छायावाद की एक प्रमुख विशेषता है।
छायावादी काव्यधारा की चार विशेषताएं
1.प्रेम सौंदर्य का चित्रण
2. प्रकृति का मानवीकरण
3. करुणा एवं नैराश्य की प्रधानता
4. अंग्रेजी के रोमैन्टिसिज़्म (स्वच्छंदतावाद) से प्रभावित
प्रयोगवाद की विशेषताएं और उसके प्रमुख कवि
Written by - Nitya Study Point
Post a Comment