महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय || Mahaveer Prasad Dwivedi ka Jivan Parichay

top heddar

महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय || Mahaveer Prasad Dwivedi ka Jivan Parichay

महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय || Mahaveer Prasad Dwivedi ka Jivan Parichay

Aacharya Mahaveer Prasad ka Jivan Parichay,Aacharya Mahaveer Prasad Dwivedi ki jivani,Aacharya Mahaveer ki katha,Mahaveer Prasad Dwivedi ka Jivan Parichay,biography of Mahavir Prasad Dwivedi in Hindi,Mahaveer Prasad Dwivedi,Aacharya Mahaveer Prasad Dwivedi,Aacharya Mahaveer Prasad Dwivedi ka sahityik Parichay,Mahaveer Prasad Dwivedi jivani,आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी,महावीर प्रसाद द्विवेदी,आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय,महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय,आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का संपूर्ण जीवन परिचय हिंदी में,महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय,महावीर प्रसाद द्विवेदी की भाषा शैली,आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय,महावीर प्रसाद द्विवेदी की जीवनी,आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की जीवन परिचय साहित्य परिचय एवं भाषा शैली,आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की दो रचनाएं

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

(जीवन काल : सन् 1864 - 1938)

जीवन परिचय (Jivan Parichay) -


आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म सन् 1864 ई० में रायबरेली जिले के दौलतपुर ग्राम में हुआ था। इनके पिता का नाम पंडित रामसहाय दुबे था।



नाम

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

पिता का नाम

पंडित राम सहाय दुबे

जन्म

सन् 1864 ई०

जन्म स्थान

ग्राम - दौलतपुर, जिला – रायबरेली

प्रारंभिक शिक्षा

घर पर ही 

संपादन

सरस्वती पत्रिका

लेखन - विधा

निबंध, नाटक, काव्य 

भाषा - शैली

भाषा - अत्यंत प्रभावशाली, साहित्यिक और संस्कृतमयी।


शैली – विविध शैलियों का प्रयोग प्रमुख रूप से भावात्मक और विचारात्मक शैली का प्रयोग।

प्रमुख रचनाएं

हिंदी - नवरत्न, मेघदूत, शिक्षा, सरस्वती, कुमारसंभव, रघुवंश, हिंदी, महाभारत आदि

निधन

सन् 1938 ई०

साहित्य में स्थान

हिंदी साहित्य के युग प्रवर्तक साहित्यकारों में से एक थे।


परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इनकी शिक्षा सुचारू रूप से संपन्न नहीं हो सकी। स्वाध्याय से ही इन्होंने संस्कृत, बांग्ला, मराठी, नहीं फारसी, गुजराती, अंग्रेजी आदि भाषाओं का ज्ञान प्राप्त किया और तत्कालीन पत्र-पत्रिकाओं में अपनी रचनाएं भेजने लगे। प्रारंभ में इन्होंने रेलवे के तार विभाग में नौकरी की, परंतु बाद में नौकरी छोड़कर पूरी तरह साहित्य सेवा में जुट गए। 'सरस्वती' पत्रिका के संपादक का पदभार संभालने के लिए इन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से हिंदी साहित्य जगत को आलोपित किया।


भारतेंदु हरिश्चंद्र का जीवन परिचय


द्विवेदी जी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य था – हिंदी भाषा का संस्कार और परिष्कार। इन्होंने आरंभिक युग की स्वच्छंदता को नियंत्रित किया। द्विवेदी जी ने हिंदी भाषा को व्याकरण सम्मत बनाने, उसके रूप को निखारने-संवारने, उसके शब्द भंडार को बढ़ाने और उसको सशक्त, समर्थ एवं परिमार्जित बनाने का महान कार्य किया। सन् 1931 ई० में 'काशी नागरी प्रचारिणी सभा' ने इन्हें 'आचार्य' की तथा 'हिंदी साहित्य सम्मेलन' ने 'वाचस्पति' की उपाधि से विभूषित किया।


सन् 1938 ईस्वी में हिंदी के यशस्वी साहित्यकार आचार्य द्विवेदी जी का निधन हो गया।


साहित्यिक परिचय (Sahityik Parichay) -


भारतेंदु जी के पश्चात द्विवेदी जी दूसरे प्रवर्तक साहित्यकार के रूप में विख्यात हुए। 'सरस्वती' के संपादक के रूप में इन्होंने हिंदी साहित्य की अमूल्य सेवा की। तत्कालीन साहित्य, भाषा और शैली में इन्हें जो त्रुटियां और दुर्बलताएं दिखाई दीं, 'सरस्वती' के माध्यम से उन्हें दूर करने का अथक प्रयास किया। इन्होंने प्रतिभा संपन्न नए लेखकों को प्रेरित किया और उनके साहित्य में सुधार किए। उनके द्वारा संपादित 'सरस्वती' पत्रिका वास्तव में इस युग की साहित्यिक चेतना का प्रतीक बन गई थी। द्विवेदी जी ने अनेक निबंधों की रचना भी की। इनके निबंधों में आलोचनात्मक निबंधों की संख्या सर्वाधिक है। ऐसे निबंधों में उनकी निर्भीकता और तथ्यात्मकता स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होती है।


आज भाषा और शैली का जो परिष्कृत और विकसित रूप दिखाई देता है, वह द्विवेदी जी के ही प्रयासों का परिणाम है। वे भाषा के महान् शिल्पी थे। एक चतुर शिल्पी की भांति उन्होंने हिंदी खड़ीबोली को सवांरा और उसमें प्राण-प्रतिष्ठापना भी की। द्विवेदी जी ने नए-नए लेखकों और कवियों को प्रभावपूर्ण लेखन की दृष्टि से दक्ष बनाया। इन्होंने हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करके जनसाधारण के हृदय में हिंदी के प्रति प्रेम जागृत किया।


कृतियां (Kritiyan) – द्विवेदी जी ने 50 से भी अधिक ग्रंथों तथा सैकड़ों निबंधों की रचना की। उनकी प्रमुख कृतियां इस प्रकार हैं–


काव्य संग्रह (Kavya Sangrah) — काव्य-मंजूषा।


निबंध (Nibandh) – द्विवेदी जी के सर्वाधिक निबंध 'सरस्वती' तथा अन्य पत्र-पत्रिकाओं एवं निबंध-संग्रहों के रूप में प्रकाशित हुए हैं।


आलोचना (Aalochana) – नाट्यशास्त्र, हिंदी नवरत्न, रसज्ञ रंजन, साहित्य-सीकर, विचार-विमर्श, साहित्य-संदर्भ, कालिदास एवं उनकी कविता, कालिदास की निरंकुशता आदि।


अनूदित – मेघदूत, बेकन-विचारमाला, शिक्षा, स्वाधीनता, विचार-रत्नावली, कुमारसंभव, गंगालहरी, विनय-विनोद, रघुवंश, किरातार्जुनीय, हिंदी महाभारत आदि।


विविध – जल-चिकित्सा, संपत्तिशास्त्र, वक्तृत्व-कला आदि।


संपादन — 'सरस्वती' मासिक पत्रिका।


भाषा-शैली : भाषा (Bhasha Shaili) –


महावीर प्रसाद द्विवेदी की माता का नाम,महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय,आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय,महावीर प्रसाद द्विवेदी किस युग के कवि थे,आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का जीवन परिचय,महावीर प्रसाद द्विवेदी,महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक जीवन परिचय,महावीर प्रसाद द्विवेदी की भाषा शैली,महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्य में स्थान बताइए,महावीर प्रसाद द्विवेदी की रचनाएं,Mahaveer Prasad Dwivedi,Aacharya Mahaveer Prasad Dwivedi ka Jivan Parichay,Mahaveer Prasad ki jivani,biography of Mahaveer Prasad Dwivedi in Hindi,Mahaveer Prasad Dwivedi ka sahityik Parichay,Mahaveer Prasad Dwivedi ka Sahitya Mein sthan

द्विवेदी जी संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे, किंतु वे निबंधों में केवल संस्कृत के शब्दों को ही रखने के पक्षपाती नहीं थे। इन्होंने अन्य भाषाओं के लोक प्रचलित शब्दों के प्रयोग को भी महत्व प्रदान किया। द्विवेदी जी की भाषा के विविध रूप दिखाई देते हैं। कहीं उनकी भाषा बोलचाल के बिल्कुल निकट है तो कहीं शुद्ध साहित्यिक और क्लिष्ट संस्कृतमयी। द्विवेदी जी ने अपनी बात को प्रभावी बनाने तथा विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए संस्कृत की सूक्तियों का प्रयोग भी किया है। साथ ही लोकोक्तियों और मुहावरों से अपनी भाषा का श्रंगार कर उसे प्रभावशाली बनाया। द्विवेदी जी विषय के अनुसार भाषा का प्रयोग करने में पारंगत थे। इनके आलोचनात्मक निबंधों की भाषा शुद्ध संस्कृतनिष्ठ है तो समसामयिक आलोचनाओं में मिश्रित भाषा का प्रयोग हुआ है। गंभीर तथा विवेचनात्मक निबंधों की भाषा शुद्ध साहित्यिक है, तो भावात्मक निबंधों की भाषा काव्यात्मक एवं आलंकारिक।


शैली – द्विवेदी जी ने अपनी रचनाओं में निम्नलिखित शैलियों का प्रयोग किया है–


भावात्मक शैली – द्विवेदी जी ने भावात्मक शैली में अनेक निबंध लिखे हैं। इनमें विचारों की सरस अभिव्यक्ति हुई है। इस शैली में अनुप्रास की छटा सर्वत्र व्याप्त है। कोमलकांत पदावली का प्रयोग इसकी एक अन्य प्रमुख विशेषता है।


विचारात्मक शैली – द्विवेदी जी की विचारात्मक शैली में तत्सम प्रधान भाषा का प्रयोग हुआ है, मुहावरों का प्रयोग कम हुआ है और हास्य-व्यंग का भी अभाव है। साहित्यिक महत्व के निबंधों की रचना द्विवेदी जी ने इसी शैली में की है।


गवेषणात्मक शैली – द्विवेदी जी के साहित्यिक निबंधों में गवेषणात्मक शैली के दर्शन होते हैं। इस शैली पर आधारित निबंधों में उर्दू के शब्दों का अभाव है। यह शैली अपेक्षाकृत गाम्भीर्य लिए हुए है।


संवादात्मक शैली – अपने निबंधों के बीच में द्विवेदी जी कहीं-कहीं पाठकों से वार्तालाप करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे स्थलों पर संवादात्मक शैली का प्रयोग हुआ है।


वर्णनात्मक शैली – द्विवेदी जी ने बड़ी संख्या में वर्णनात्मक निबंध लिखे हैं। इनमें भौगोलिक एवं ऐतिहासिक स्थानों का वर्णन किया गया है।


व्यंग्यात्मक शैली – सामाजिक कुरीतियों पर चोट के लिए द्विवेदी जी ने व्यंग्यात्मक शैली का प्रयोग किया है। इस शैली के अंतर्गत सरल वाक्यों का प्रयोग किया गया है। कथन को प्रभावी बनाने के लिए मुहावरों का भी समुचित प्रयोग किया गया है।


हिंदी-साहित्य में स्थान (Hindi Sahitya Mein Sthan) –


आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी हिंदी साहित्य के युग प्रवर्तक साहित्यकारों में से एक थे। वे समाज और संस्कृति के क्षेत्र में अपने वैचारिक योगदान की दृष्टि से 'नवचेतना के संवाहक' के रूप में अवतरित हुए। उन्हें शुद्ध साहित्यिक खड़ी बोली का वास्तविक प्रणेता माना जाता है।


माता पिता - हिंदी गद्य साहित्य के युग - विधायक महावीर प्रसाद द्विवेदी के पिता का नाम श्री राम सहाय द्विवेदी था। इनके पिता पंडित राम सहाय द्विवेदी ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में साधारण सिपाही थे तथा इनकी माता जी के नाम के संबंध में कोई साक्ष्य प्रमाण प्राप्त नहीं है।


द्विवेदी जी का पूर्व नाम क्या था - 

कहा जाता है कि इनके पिता राम सहाय द्विवेदी को महावीर का इष्ट था। इसलिए इन्होंने पुत्र का नाम महावीर सहाय रखा। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव की पाठशाला में हुई पाठशाला के प्रधानाध्यापक ने भूल बस इनका नाम महावीर प्रसाद लिख दिया था। यह बोल हिंदी साहित्य में स्थाई बन गई।


साहित्य का विकास (Sahitya ka Vikas) - 


सन 1903 ईस्वी में द्विवेदी जी ने सरस्वती पत्रिका के संपादन का कार्यभार संभाला। इस पत्रिका के माध्यम से इन्होंने हिंदी साहित्य की जो सेवाएं कि उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। इसमें द्विवेदी जी के आलोचनात्मक निबंध प्रकाशित होते थे। जिसमें उस समय के लेखकों, कवियों तथा उनकी कृतियों को कटु आलोचना होती थी। इस प्रकार उन्होंने एक ओर तो आलोचना की नींव डाली तथा दूसरी ओर कवियों और लेखकों को व्याकरण सम्मत शुद्ध हिंदी लिखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवीन छंदों की ओर कवियों का ध्यान दिलाया तथा लेखकों को लिखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रकार द्विवेदी जी ने हिंदी साहित्य का सर्वांगीण विकास तथा भाषा का संस्कार किया। इस प्रकार द्विवेदी जी भावुक कवि, कुशल लेखक, योग संपादक, महान आचार्य तथा श्रेष्ठ समाज सुधारक सब कुछ थे। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के बल पर उन्होंने हिंदी भाषा और साहित्य का सर्वतोन्मुखी विकास किया। उन्हीं के प्रयत्नों से हिंदी में जीवनी, यात्रा वृतांत, कहानी उपन्यास, समालोचना, व्याकरण कोष, अर्थशास्त्र पुरातत्व विज्ञान, समाजशास्त्र, दर्शन तथा धर्म आदि विविध विषयों का समावेश। आप की विलक्षण योग्यता कार्यकुशलता और साहित्य सेवा से प्रसन्न होकर आपको 'नागरी प्रचारिणी सभा' ने आचार्य की पदवी से सता हिंदी साहित्य सम्मेलन में 'विद्यावाचस्पति' की पदवी से विभूषित किया।


आलोचना ग्रंथ (Aalochana Granth) - 


1. नाट्यशास्त्र 

2. विचार-विमर्श 

3. साहित्य संदर्भ

4. कालिदास एवं उनकी कविता 

5. कालिदास की निरंकुशता 

6. नैषधचरित चरित्र चर्चा 

7. हिंदी नवरत्न 

8. रसज्ञ रंजन 

9. साहित्य सीकर


अनुदित (Anudit) - 


1. विचार रत्नावली 

2. कुमासंभव 

3. गंगा लहरी 

4. विनय विनोद 

5. रघुवंश 

6. हिंदी महाभारत 

7. किरातार्जुनीय मेघदूत 

8. बेकन विचारमाला 

9. शिक्षा 

10. स्वाधीनता 


संपादन (Sampadan) -


सरस्वती मासिक पत्रिका।


अन्य रचनाएं (Anya Rachnaen) - 


1. हिंदी भाषा की उत्पत्ति 

2. अतीत स्मृति 

3. जल चिकित्सा 

4. वक्तृत्व कला 

5. संपत्ति शास्त्र 

6. अद्भुत आलाप

7. वाग्विलास


आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य (Aacharya Mahaveer Prasad Dwivedi) - 


प्रारंभ में द्विवेदी जी ने रेलवे के तार विभाग में नौकरी की रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद झांसी में डिस्ट्रिक्ट ट्रैफिक सुपारिण्टेण्डेण्ट के कार्यालय में मुख्य लिपिक हो गए। 5 वर्ष बाद उत्तराधिकारी से खिन्न होकर इन्होंने नौकरी से त्यागपत्र दे दिया आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी का साहित्यिक जीवन में प्रवेश सन 1903 ईस्वी में सरस्वती पत्रिका के संपादक के रूप में हुआ था।


सन 1903 ईस्वी में रेलवे की नौकरी छोड़कर पूरी तरह साहित्य सेवा में जुट गए। सरस्वती पत्रिका के संपादक का पदभार संभालने के बाद इन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से हिंदी साहित्य को आलोकित किया। उसे निखारा और उसकी अभूतपूर्व श्रीवृद्धि की तथा हिंदी भाषा की सेवा के लिए अपना शेष जीवन अर्पित कर दिया। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य का हिंदी भाषा का संस्कार और परिष्ठकार। इन्होंने आरंभिक युग की स्वच्छतन्छता को नियंत्रित किया। दिवेदी जी ने हिंदी भाषा को व्याकरण सम्मत बनाने उसके रूप को निखारने संवारने, उसके शब्द भंडार को बढ़ाने और उसको सशत्क् समर्थ एवं परिमार्जित बनाने का महान कार्य किया।


आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी को प्राप्त उपाधि एवं सम्मान (Mahaveer Prasad Dwivedi Honour) - 


आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी जी को साहित्य सेवाओं से प्रभावित होकर इनको सन 1931 ईस्वी काशी नागरी प्रचारिणी सभा ने आचार्य की उपाधि से तथा हिंदी साहित्य सम्मेलन में साहित्य वाचस्पति की उपाधि से सम्मानित किया। द्विवेदी जी को अनेक अन्य उपाधि से विभूषित किया गया था।


People Also Asked -

1. महावीर प्रसाद द्विवेदी जी का जन्म कब हुआ था?


उत्तर - महावीर प्रसाद द्विवेदी जी का जन्म सन 15 मई 1864 ईसवी में हुआ था। रायबरेली जिले के दौलतपुर ग्राम में हुआ था।


2. आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब हुई? 


उत्तर - सन् 1938 ईस्वी में हिंदी के यशस्वी साहित्यकार आचार्य द्विवेदी जी का निधन हो गया।


3. महावीर प्रसाद द्विवेदी और उनका युग किसकी रचना है?


उत्तर - द्विवेदी युग और महावीर प्रसाद द्विवेदी की रचना धर्मिता तथा प्रमुख स्वच्छंदतावादी कवियों के बारे में अच्छे से परिचित हो गए होंगे।


4. महावीर की प्रमुख रचना क्या थी ?


उत्तर - महावीर प्रसाद द्विवेदी की प्रमुख रचनाएं निम्न है - मेघदूत, विचार रत्नावली, गंगा लहरी, हिंदी महाभारत, रघुवंश, शिक्षा, स्वाधीनता, विनय विनोद, निबंध - सरस्वती पत्रिका में तथा अन्य अनेक पत्रिकाओं में प्रकाशित बेकन विचार माला आदि।


5. द्विवेदी युग के लेखक कौन है?


उत्तर - द्विवेदी युग में राष्ट्रीय काव्यधारा के अंतर्गत प्रमुख कवि मैथिलीशरण गुप्त, नाथूराम शर्मा 'शंकर', गया प्रसाद शुक्ल, स्नेही राम नरेश त्रिपाठी तथा राय देवी प्रसाद पूर्ण आदि हैं इन कवियों की रचनाओं में राष्ट्रीयता स्वदेश प्रेम तथा भारत के अतीत गौरव का ज्ञान मिलता है।


6. द्विवेदी युग के जनक कौन है?


उत्तर - द्विवेदी युग के जनक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी है।


7. आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का साहित्यिक परिचय बताइए।


उत्तर - भारतेंदु जी के पश्चात द्विवेदी जी दूसरे प्रवर्तक साहित्यकार के रूप में विख्यात हुए। 'सरस्वती' के संपादक के रूप में इन्होंने हिंदी साहित्य की अमूल्य सेवा की। तत्कालीन साहित्य, भाषा और शैली में इन्हें जो त्रुटियां और दुर्बलताएं दिखाई दीं, 'सरस्वती' के माध्यम से उन्हें दूर करने का अथक प्रयास किया। इन्होंने प्रतिभा संपन्न नए लेखकों को प्रेरित किया और उनके साहित्य में सुधार किए। उनके द्वारा संपादित 'सरस्वती' पत्रिका वास्तव में इस युग की साहित्यिक चेतना का प्रतीक बन गई थी। द्विवेदी जी ने अनेक निबंधों की रचना भी की। इनके निबंधों में आलोचनात्मक निबंधों की संख्या सर्वाधिक है। ऐसे निबंधों में उनकी निर्भीकता और तथ्यात्मकता स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होती है।


इन्हें भी पढ़ें 👉👉


सुभाष चंद्र बोस का जीवन परिचय


बलिदान कहानी का सारांश


पंडित जवाहरलाल नेहरू का जीवन परिचय


महाकवि भूषण का जीवन परिचय


आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जीवन परिचय


डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय



पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जीवन परिचय


तुलसीदास जी का जीवन परिचय


सूरदास जी का जीवन परिचय


मीराबाई का जीवन परिचय


कबीर दास का जीवन परिचय


द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय


तुर्रम खान का जीवन परिचय


भारतेंदु हरिश्चंद्र का जीवन परिचय


राहुल सांकृत्यायन जी का जीवन परिचय

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1