BTC करने के फायदे |BTC Ka Full From|बीटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं।

top heddar

BTC करने के फायदे |BTC Ka Full From|बीटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं।

BTC करने के फायदे |BTC Ka Full From|बीटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं।

BTC करने के फायदे,BTC Ka Full From,बीटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं।, BTC karne ke fayde, BTC karne ke bad kaun kaun se course kar sakte hain, d.el.ed kya hai, D El Ed ka full form, बीटीसी करने के फायदे, बीटीसी का फुल फॉर्म क्या होता है, कौन-कौन से कोर्स बीटीसी के बाद करते हैं,


आज हम बीटीसी फुल फॉर्म के बारे में बता रहे हैं अक्सर सभी लोग अपने जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य जरूर रखते हैं और उनको पूरा करने के लिए सभी लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं। पर सभी को इसमें सफलता नहीं मिल पाती बेटी से भी कुछ इस प्रकार का होता है इसमें आप अपना बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं। तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि बीटीसी क्या होता है ?इसको करने में कितनी लागत आती है? इसको कैसे करते हैं ?इसको करने के बाद में आप क्या-क्या बन सकते हैं। तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और अंत तक पढ़ना है।

जैसा कि हमने आपको बताया कि बीटीसी के कोर्स में आपको प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है। ऐसे में जब आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप किसी भी विद्यालय में आसानी से पढ़ा सकते हैं। साथ ही सरकारी टीचर बनने के लिए भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

इस कोर्स मैं आपको टीचिंग के गुण को बारीकी के साथ में सिखाया जाता है, जो आपके भविष्य के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। अच्छे और सम्मानजनक रोजगार को प्राप्त करने के लिए बीटीसी एक अच्छा कोर्स है। इस कोर्स के बाद आप अपनी नौकरी में अच्छा वेतन भी पा सकते हैं। कुल मिलाकर बीटीसी का कोर्स एक फायदे का सौदा है।

BTC करने के फायदे,BTC Ka Full From,बीटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं, BTC Kya hota Hai, karne ke fayde, BTC ki fees kitni hoti hai, d.el.ed Kya hota Hai, BTC karne ki yogyataen,

BTC - Basic training course (शिक्षक कोर्स)


इसे हिंदी में साधारण शिक्षा कोष कहा जाता है यह शिक्षक बनने से जुड़ा हुआ एक और सोता है ऐसे में जो भी शिक्षक बनना चाहते हैं वह इस कोर्स को कर अपने भविष्य को एक दिशा दे सकते हैं।


बीटीसी करने के फायदे ---


बीटीसी करने से कई तरह के फायदे हैं! इसमें आपको पढ़ने और पढ़ाने की नॉलेज हो जाती है! बीटीसी कोर्स में बेसिक शिक्षा की जानकारी दी जाती है! बीटीसी करने से आप एक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं! इस कोर्स में आपको बताया जाता है कि बच्चों को कैसे पढ़ाना है !और किस तरह से बात करनी चाहिए! बीटीसी का दूसरा नाम है- D.El.Ed




इंटर के बाद बीटीसी कर सकते हैं क्या? --


इंटर के बाद बीटीसी नहीं की जा सकती है! बीटीसी करने से पहले आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए तभी आप बीटीसी कर सकते हैं!




बीटीसी की फीस कितनी है । ---


 बीटीसी या d.El.Ed. करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज में फीस कितनी होती है! सरकारी कॉलेज में ₹10000 होती हैं! और प्राइवेट कॉलेज में 41000 होती है!




बीटीसी का मतलब क्या होता है| BTC Ka Full From


बीटीसी डीएलएड का मतलब होता है आप जिस तरह की मेहनत करेंगे उसी तरह आपको सफलता मिलेगी कुछ इसी तरह का बीटीसी का मतलब है बीटीसी का फुल फॉर्म हैं- बेसिक ट्रेनिंग कोर्स


D.El.Ed. ka full form_


Diploma in elementary education



बीटीसी में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं


बीटीसी में 4 सेमेस्टर होते हैं| हर सेमेस्टर के सब्जेक्ट अलग-अलग होते हैं|




बी टी सी या डी एल एड फर्स्ट सेमेस्टर सब्जेक्ट


1- बाल विकास


2- शिक्षण अधिगम के सिद्धांत


3- विज्ञान


4- गणित


5- सामाजिक अध्ययन


6- हिंदी


7- संस्कृत/ उर्दू


8- कम्प्यूटर




 BTC/ D.El.Ed.2nd semester subject




1- वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा


2- प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास


3- विज्ञान


4- गणित


5- सामाजिक अध्ययन


6- हिंदी


7- अंग्रेजी





BTC /deled third semester subject




1- शैक्षिक मूल्यांकन क्रियात्मक शोध एवं नवाचार


2- समावेशी शिक्षा


3-विज्ञान


4-गणित


5-सामाजिक अध्ययन


6- हिंदी


7-संस्कृत /उर्दू


8-कंप्यूटर शिक्षा




BTC /D.El.Ed.4th semester subject




1-आरंभिक स्तर पर भाषा के पठन लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास


2-शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन


3-विज्ञान


4-गणित


5-सामाजिक अध्ययन


6-हिंदी


7-अंग्रेजी


8-शांति शिक्षा एवं सतत विकास




बीटीसी करने के क्या लाभ हैं


बीटीसी करने से आप एक डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं| इसके अलावा आप शिक्षक बन सकते हैं| बीटीसी करने के बाद आप एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने के लिए सक्षम हो जाएंगे|





बीटीसी के लिए न्यूनतम योग्यता 


बीटीसी करने की योग्यता इस कोर्स के लिए बीए बीएससी बीकॉम बीसीए बीबीए बीटेक जैसे किसी भी ग्रेजुएशन करने के बाद के क्षेत्र में  50% अंक के साथ बैचलर डिग्री वाले कैंडिडेट D.El.Ed या बीटीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं| एससी /एसटी /ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट दी गई है| कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए


2 साल के इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइमरी स्कूल के लिए निकलने वाली सरकारी शिक्षक की भर्ती में आवेदन भी कर सकते हैं अगर आप एक प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन कोर्स है।


अगर आपको भी बीटीसी कोर्स करना है तो आपको d.el.ed करना होगा इसके लिए आपका चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा इसके साथ ही आपके 10th 12th बा ग्रेजुएशन में कितने प्रतिशत अंक है निर्धारित करने के बाद ही आपको d.el.ed में एडमिशन मिलेगा।


इसके लिए पहले आपकी काउंसलिंग होंगे इस कोर्स में 2 वर्ष की पढ़ाई होती है अगर बात करें इस कोर्स की फीस की तो हर कॉलेज में इस कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से यही कोर्स करते हैं तो आपको अनुमानित ₹10000 तक फिर देना होग।


वहीं प्राइवेट कॉलेज में गए फीस ₹45000 तक हो सकती है अगर आपको डीएलएड के कोर्स के विषय में सही जानकारी चाहिए तो आपको कोर्स से से संबंधित है कॉलेज से संपर्क करना होगा।


D El Ed Ka full form - diploma in elementary education



B.T.C के लिए योग्यता -- 

अगर आप इसको उसको करना चाहते हैं तो इसके योगिता की भी आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है इसमें निम्न प्रकार की योगदा रखी जाती हैं।

*आवेदन करने के लिए आपका कम से कम कक्षा 12 वीं पास होना जरूरी है।

*इस कोर्स को करने के लिए आपकी उम्र सीमा 21 वर्ष से अधिक होने अनिवार्य हैं।

अगर आप इन योगिता को पूरा करते हैं तो इसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं वह एक अध्यापक बन सकते हैं। आपको इतनी योग्यता होना आवश्यक है तभी आप इस का फॉर्म भर पाएंगे।

BTC प्रवेश परीक्षा --

अगर आप बीटीसी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको dl.ed करनी होगी इसके लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर आप का चयन होगा इसके बाद ही आपके दसवी और बारहवीं बा ग्रेजुएशन के कितने प्रतिशत अंक आए हैं यह निर्धारित करते हैं कि आपको किस कॉलेज में डीएलएड के लिए एडमिशन मिलेगा इसके लिए पहले काउंसलिंग होती है इसके बाद एडमिशन मिलता है इसमें 2 वर्ष की पढ़ाई कराई जाती है।

Conclusion --


इस आर्टिकल में हमने आपको बीटीसी फुल फॉर्म ( BTC Full Form ) क्या है। इसके बारे में जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा बीटीसी के बारे में बताई गई जानकारियां पसंद आई होंगी अगर आप इससे संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करें और हमारी इस वेबसाइट पर आपको रोज नए-नए आर्टिकल देखने को मिलेंगे जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे। अगर दोस्तों आपको इस आर्टिकल में कुछ भी नया जानने को मिला हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें जिससे उनको भी यह जानकारी मिल सके। हमने अपनी वेबसाइट पर कुछ अन्य और महत्वपूर्ण जानकारियां दे रखी है अगर आपने उनको नहीं देखा है तो आपको नीचे कुछ लिंक दी है उस पर आप क्लिक करके और भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


इसे भी पढ़ें 👇👇👇


उपन्यास और कहानी में अंतर

महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर

छायावादी युग किसे कहते हैं? तथा इसकी प्रमुख विशेषताएं
















Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1