MP board class 10th Science Set D Pre board paper full solution 2023 || एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं विज्ञान सेट डी सम्पूर्ण हल
अभ्यास प्रश्न पत्र-2023
विषय-विज्ञान
कक्षा-X
सेट-D
समय:3 घंटा पूर्णांक:75
निर्देश:-
1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
2. प्रश्न क्रं. 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं।
3. प्रश्न क्र. 5 से 22 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिए आबंटित अंक उसके समुख अंकित है।
5. जहाँ आवश्यक हो स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइए।
प्रश्न: 1 सही विकल्प चुनकर लिखिए- 1x8= 8
(i) CaO (s) + H2O(2) -- Ca(OH) 2 (aq) + उष्मा
उपर्युक्त अभिक्रिया है-
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) ऊष्माशेपी अभिक्रिया
(C) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(ii) कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका PH सम्भवत: क्या होगा?
(a) 1
(b) 4
(C) 5
(d) 10
(iii) आमाशय के आन्तरिक स्तर की हाइड्रोक्लोरिक आम्ल से रक्षा निम्न में से किसके द्वारा होती हैं।
(a) पेप्सिन
(b) म्यूकस (श्लेष्म)
(c) लार- एमाइलेज
(d) पित्तरस
(iv) द्रव अवस्था में पायी जाने वाली धातु है-
(a) मर्करी (पारा)
(b) सोडियम
(c) ऐलुमिनियम
(d) जिंक
(v) मास्टर ग्रन्थि का नाम है-
(a) पीयूष ग्रन्थि
(b) एड्रीनल ग्रन्थि
(c) थायराइड ग्रन्थि
(d) इन्सुलिन
(vi) विद्युत धारा मापक यन्त्र है-
(a) अमीटर
(b) वोल्टमीटर
(c) लैक्टोमीटर
(d) शुष्कसेल
(vii) यौनजनित रोग नहीं है-
(a) सिफलिस
(b) हिपेटाइटिस
(c) एच. आई. वी एड्स
(d) गोनेरिया
(viii) निम्न में से कौन सा पदार्थ लेन्स बनाने में प्रयुक्त नहीं किया जा सकता- -
(a) जल
(b) काँच
(c) प्लाटिक
(d) मिट्टी
इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇
प्रश्न: 2 सही जोडी बनाईये- 1x8=8
स्तम्भ 'अ' स्तम्भ'ब'
(i) उष्मा द्वारा अपघटन. (a) कान
(ii) बुझा हुआ चुना (b) ओम मीटर
(iii) पित्त. (c) मुकुलन
(iv) कार्बन का अपररूप. (d) उत्तल दर्पण
(v) श्रवणेन्द्रिय. (e) उष्मीय अपघटन
(vi) प्रतिरोधकता का मात्रक (f) Ca(OH) 2
(vii) हाइड्रा में प्रजनन (g) लिवर (यकृत)
(viii) पश्च- 'दर्पण दृश्य. (h) हीरा
उत्तर-
1.e
2.f
3.g
4.h
5.a
6.b
7.c
8.d
3 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- 1x7=7
(i) अधातुएँ प्राप्य विद्युत की....... होती हैं।
उत्तर- अचानक
(ii)....... क्रियाएँ मेडुला द्वारा नियंत्रित होती हैं।
उत्तर- अनैक्षिक क्रियाएं
(iii) शुद्ध जल विद्युत का …...होता है।
उत्तर- कुचालक
(iv) मनुष्य में.. .........जनन होता है।
उत्तर- लैंगिक
(v) पीढ़ी-दर-पीढ़ी लक्षणों का संचरण..........कहलाता है।
उत्तर - आनुवांशिकता
(vi) सीधा तथा बडा प्रतिविम्ब केवल …….दर्पण में बनता है।
उत्तर- अवतल दर्पण
(vii) श्वेत प्रकाश का रंगों में विभक्त होना....कहलाता है।
उत्तर- वर्ण विक्षेपण
प्रश्न: 4 एक शब्द या वाक्य में उत्तर दीजिए-1x7=7
(i) विद्युत घंटी में किस प्रकार की चुम्बक का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर- अस्थाई विधुत चुम्बक
(ii) चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने वाले स्वोतों के नाम लिखिए।
उत्तर- छड़ चुम्बक एवं धारावाही चालक
(iii) नेत्र, लेन्स की फोकस दूरी को कौन समंजित करता है।
उत्तर- पक्ष्माभी
(iv) मनुष्य मे शुक्राणु जनन क्रिया कहाँ होती है?
उत्तर- वृषण
(v) लिंग निर्धारण करने वाले गुणसूत्र को क्या कहते है ?
उत्तर- लिंग गुणसूत्र
(vi) लेन्स का सूत्र लिखिए।
उत्तर-
1/f=1/v-1/u
(vii) अपघटक मृत जीवों को किस प्रकार के पदार्थों में अपघटित करते हैं?
उत्तर - सरल अकार्बनिक यौगिक
प्रश्न: 5 लेंस की क्षमता से आप क्या समझते है ? इसका मात्रक क्या है ?2
उत्तर- किसी लेंस की फोकस-दूरी के व्युत्क्रम को लेंस की क्षमता कहते हैं और इसका SI मात्रक m−1 होता है।
अथवा
उस लेन्स की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए जिसकी क्षमता 2.0D है।
प्रश्न: 6 गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या को परिभाषित कीजिए। 2
उत्तर- गोलीय दर्पण जिस गोले का काटा हुआ भाग है उसकी त्रिज्या को दर्पण की वक्रता त्रिज्या कहते है।
अथवा
एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 से. मी. है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी ?
प्रश्न : 7 फ्लेमिंग के बांये हाथ का नियम लिखिए।
उत्तर- इस नियम के अनुसार, अपने बाएँ हाथ की तर्जनी, मध्यमा तथा अंगुष्ठ को इस प्रकार फैलाया जाना चाहिए कि ये तीनों एक-दूसरे के परस्पर लंबवत हों।
अथवा
विद्युत फ्यूज क्या है। इसका उपयोग लिखिए |
प्रश्न : 8 गैल्वेनोमीटर को परिभाषित कीजिए।2
अथवा
दिष्ट धारा के दो स्रोत लिखिए।
उत्तर -सेल ( या बैटरी ), डायनेमो ( या दिष्ट धारा जनित्र )।
प्रश्न : 9 निम्न की परिभाषित कीजिए-
(a) खनिज (b) अयस्क
उत्तर-a. खनिज ऐसे भौतिक पदार्थ हैं जो खान से खोद कर निकाले जाते हैं। कुछ उपयोगी खनिज पदार्थों के नाम हैं - लोहा, अभ्रक, कोयला, बॉक्साइट (जिससे अलुमिनियम बनता है),
b.उन शैलों को अयस्क (ore) कहते हैं जिनमें वे खनिज हों जिनमें कोई धातु आदि महत्वपूर्ण तत्व हों। अयस्कों को खनन करके बाहर लाया जाता है; फिर इनका शुद्धीकरण करके महत्वपूर्ण तत्व प्राप्त किये जाते हैं।
अथवा
(a) गैंग (b) सोनोरस
प्रश्न: 10 जनन क्यों आवश्यक है ?
उत्तर- जनन के द्वारा ही जीवों की निरंतरता बनी रहती है। प्रत्येक जीव निश्चित अवधि के पश्चात् मृत हो जाता किन्तु, इसके पूर्व जनन क्रिया द्वारा नई संतति का निर्माण कर देता है। यही कारण है की हजारों वर्षों से पृथ्वी पर पादपों एवं पशु-पक्षियों की विभिन्न जातियों की विशाल संख्या बनी हुई है।
अथवा
गर्भनिरोधक युक्तियों के नाम लिखिए।
प्रश्न: 11 आनुवांशिकता क्या है? इसके जनक कौन है।
उत्तर- अनुवांशिक के जनक ग्रेगर जान मेण्डल है। माता और पिता से अगली पीढ़ी को आसानी से संचरित होने वाले मौलिक गुण ही आनुवांशिक गुण कह जाते हैं। आनुवांशिक गुणों के अगली पीढ़ी में संचरण की प्रक्रिया और उसके कारणों का विस्तार से अध्ययन ही आनुवांशिकी कहलाता है। ग्रेगर जान मेंडल को अनुवांशिकी जनक को कहा जाता है।
अथवा
द्विसंकर क्रास को परिभाषित कीजिए।
प्रश्न 12 परिभाषित कीजिए-
(a) विभवान्तर (b) प्रतिरोध
उत्तर- a. विभवान्तर- किन्हीं दो बिन्दुओं के विद्युत विभवों के अंतर को विभवान्तर (पोटेन्शियल डिफरेन्स) या 'वोल्टता' (voltage) कहते हैं। दूसरे शब्दों में, इकाई धनावेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक ले जाने में किए गए कार्य को उन दो बिन्दुओं के बीच का विभवान्तर कहते हैं। विभवान्तर को वोल्टमापी द्वारा मापा जाता है।
b. प्रतिरोध -किसी चालक के सिरों पर लगाया गया विभवांतर तथा उसमें प्रवाहित धारा के अनुपात को उस चालक का प्रतिरोध कहते हैं।
अथवा
(a) विद्युतलेपन (b) ओम का नियम
प्रश्न : 13 ग्लोबल वार्मिंग क्या है। इसके कारण लिखिए।2
उत्तर- पृथ्वी की सतह के नजदीक धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होने की घटना को ग्लोबल वार्मिंग कहा जाता है. ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण ग्रीनहाउस प्रभाव है जो कार्बन-डाइऑक्साइड (CO2), क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs) और अन्य प्रदूषकों की बढ़ती मात्रा से उत्पन्न होता है. यह घटना पिछली एक या दो शताब्दियों से देखी जा रही है.
अथवा
खाद्य जाल किसे कहते हैं।
प्रश्नः14 किसी पदार्थ 'x' के विलयन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है इसका नाम एवं सूत्र लिखिए।2
अथवा
रेडॉक्स अभिक्रिया क्या है? उदाहरण सहित लिखिए।
उत्तर - रेडॉक्स अभिक्रिया-जिन रासायनिक अभिक्रियाओं में अपचयन तथा उपचयन साथ-साथ होती है, रेडॉक्स अभिक्रियाएँ कहलाती है।
रेडॉक्स अभिक्रिया के उदाहरण
• Cu2+ (aq) + Zn (s) –→ Cu (s) + Zn 2+
इस अभिक्रिया में Cu2+ का Cu में अपचयन हो रहा है तथा Zn का में Zn 2+ ऑक्सीकरण हो रहा है। अतः अभिक्रिया में ऑक्सीकरण तथा अपचयन अभिक्रिया एक साथ संपन्न हो रही हैं तब यह रेडॉक्स अभिक्रिया का एक उदाहरण है
प्रश्न : 15 उष्माशेपी अभिक्रिया की उदाहरण सहित लिखिए।2
अथवा
उष्माशोषी अभिक्रिया को उदाहरणसहित लिखिए।
उत्तर- ऊष्माशोषी अभिक्रिया-जिस रासायनिक अभिक्रिया में ऊष्मा का अवशोषण होता है। उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैं।
प्रश्न : 16 निम्न यौगिको की संरचनाएँ चित्रित कीजिए- 2
(a) ब्यूटेनोन। (b) हेक्सेनल
अथवा
(a) एथेनॉइक क्रिस्टल (b) प्रोमोपेन्टेन
प्रश्न 17 निम्न अभिक्रियाओं की संतुलित कीजिए एवं प्रकार- 3
(a) Mg (s) + Cl 2 (g) ---> MgCl2 (s)
(b) Hgo(s) ----- Hg (I) + O2 (g)
(c) Na(s) + S(s) पिघलना Na2S (s)
---------
निम्न रासायनिक शातिशिकाओं की संतुलित कीजिए एवं प्रकार-
(a) TiCl4 (1) + Mg (s) ------- Ti(s) +Mgcl2(s)
(b) CaO(s) + SiO2 (s) -------- CaSiO3 (g)
(c) H2O(I) uvकिरण H2O(I)+O2 (s)
---------
प्रश्न: 18 प्रतिवर्ती क्रिया की समझाईये।
अथवा
तंत्रिका कोशिका का नामोकित चित्र बनाईये।
प्रश्न : 19 दृष्टिदोष क्या है? इनके प्रकार लिखिए।3
उत्तर- कुछ विशेष परिस्थितियों में नेत्र धीरे-धीरे अपनी समंजन क्षमता खो देते हैं, नेत्र में अपवर्तन संबंधी विकार होने से दृष्टिदोष उत्पन्न होते हैं।
मुख्य रूप से तीन दृष्टिदोष होते हैं- (1) निकट दृष्टिदोष, (2) दूर दृष्टिदोष, (3) जरा-दृष्टिदोष
अथवा
प्रिज्म से प्रकाश के अपवर्तन का नामांकित चित्र बनाईए।
प्रश्न : 20 ऑक्सी एवंअनॉक्सी श्वसनमें चारअंतर लिखिए।
अथवा
धमनी एवं शिरा में चार अंतर लिखिए।
उत्तर- धमनीः-
(1) धमनियों की भित्ति लचीली एवं मोटी होती है।
(2) धमनी की गुहिका संकरी होती है।
(3) धमनियों में ऑक्सीकृत रक्त होने के कारण लाल दिखाई देती है।
(4) धमनी में कपाट नहीं पाये जाते
(5) धमनी के आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता
(6) धमनी में रक्त रूक-रूक कर प्रवाहित होता है।
शिरा:-
(1) शिरा की भित्ति पतली एवं लचीली होती है।
(2) शिरा की गुहिका चौड़ी होती है।
(3) शिराओ के रक्त में CO2 की उपस्थिति के कारण नीली दिखाई देती है।
(4) शिराओ में कपाट पाये जाते है।
(5) शिराओ के आयतन में परिवर्तन होता रहता है।
(6) शिराओ में रक्त धीमी गति से निरंतर कम दाब से प्रवाहित होता है।
प्रश्न 21 साबुन एवं अपमार्जक में चार अंतर लिखिए। :
उत्तर- साबुन और अपमार्जक में अंतर-
साबुन -
1. यह नहाने के काम में आता है।
2. इस प्रकार के साबुन अच्छी तरह के तेल एवं वसा से बनाए जाते हैं।
3. सावन में हानिकारक क्षार नहीं मिलाए जाते ।
4. यह चल में घुसने में समय लेता है।
अपमार्जक-
1. अपमार्जक कपड़े धुलने के काम में आते हैं।
2. अपमार्जक सस्ते तेल एवं वसा से बनाए जाते हैं।
3. अपमार्जक में हानिकारक क्षार मिलाए जाते हैं।
4. अपमार्जक जल में तीव्रता से घुलते हैं।
अथवा
प्रथम चार हाइड्रोकार्बन को नाम सूत्र एवं संरचना सूत्र लिखिए।
प्रश्न 22 विरंजक चूर्ण का रासायनिक नाम सूत्र एवं दो उपयोग लिखिए।
अथवा
धावन सोडा एवं बेकिंग सोडा के सूत्र एवं दो-दो उपयोग कीजिए।
उत्तर - दावन सोडा के उपयोग - सोडियम कार्बोनेट (धावन सोडा) का उपयोग कांच, साबुन और कागज उद्योगों में किया जाता है। इसका उपयोग सुहागे जैसे सोडियम यौगिकों के निर्माण में किया जाता है। सोडियम कार्बोनेट का उपयोग घरेलू उद्देश्यों के लिए सफाई कारकों के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग जल की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जाता है।
बेकिंग सोडा के उपयोग - सोडियम बाई कार्बोनेट (NaHCO3) का उपयोग प्रतिअम्लों (अम्लीयता कम करने) के रूप मे, सोडायुक्त पेय पदार्थ के रूप मे, अग्निशामक के रूप मे किया जाता है।
Post a Comment