MP Pre board class 10th Science Set B full solution 2023 || कक्षा दसवीं विज्ञान सेट बी अभ्यास प्रश्न पत्र 2023
बोर्ड परीक्षा पूर्व अभ्यास प्रश्न पत्र 2023
कक्षा - 10 वीं
विषय- विज्ञान
सेट B
समय-3 घंटा पूर्णांक-75
निर्देश:
1. सभी प्रश्न अनिवार्य है
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है।
3. प्रश्न क्रमांक 5 से 22 तक आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।
5. जहां आवश्यक हो स्वच्छ एवम् नामांकित चित्र बनाइए।
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए। 1*8 = 8
(1) Fe2 O3 + 2Al -- Al2O3+2Fe
ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है-
(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया
(d) विस्थापन अभिक्रिया
उत्तर- d
(ii) निम्नलिखित में से कौन सी अधातु द्रव है-
(a) क्लोरीन
(b) फास्फोरस
(c)ब्रोमीन
(d) आयोडीन
उत्तर- c
(iii) तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(a) सिनेप्स
(b) दुमिका
(C) एक्सान
(d) आवेग
उत्तर- a
(iv) बीजाणु द्वारा प्रजनन किया जाता है-
(a) राइजोपस द्वारा
(b) हाइड्रा द्वारा
(c)प्लेनेरिया द्वारा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- a
(v) मनुष्य में लिंग निर्धारण होता है-
(a) गुणसूत्रों द्वारा
(b) आर एन ए द्वारा
(c) माइटोकांड्रिया द्वारा
(d) केंद्रक द्वारा
उत्तर- a
(vi) किसी बिंव का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए-
(a) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र पर
(b) वक्रता केंद्र पर
(c) वक्रता केंद्र से परे
(d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
उत्तर-d
(vii) दीर्घ दृष्टि दोष दूर करने में उपयोग किया जाने वाला लेंस है- -
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) साधारण लेंस
(d) बेलनाकार लेंस
उत्तर- a
(viii) प्रतिरोध का मात्रक होता है-
(a) एंपियर
(b)वाट
(c) ओम
(d) वोल्ट
उत्तर- c
2. निम्नलिखित की सही जोड़ी बनाओ- 1×8=8
स्तम्भ "अ" स्तम्भ "ब"
(i) सभी धातुएँ. (a) कीट द्वारा
(ii) वृक्क की इकाई- (b) बीच में मोटा तथा किनारों पर पतला
(iii) परिधीय तंत्रिका तंत्र. (c) इन्द्रधनुष
(iv) पर परागण. (d) विद्युत् चालक
(v) डीएनए (e) फैराडे
(vi) उत्तल लेंस. (f) कपाल तंत्रिका तंत्र तथा मेरुरज्जु
(vii) प्राकृतिक स्पेक्ट्रम. (g) नेफ्रॉन
(viii) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण. (h) अनुवांशिक पदार्थ
उत्तर-
1-d
2-g
3-f
4-a
5-h
6-b
7-c
8-e
3. रिक्त स्थान की पूर्ति करिए- 1*7 =7
(i) वे अभिक्रियाएं जिनमें उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ ऊष्मा भी उत्पन्न होती है उसे ... अभिक्रिया कहते हैं।
उत्तर- रासायनिक
(ii) अधात्विक ऑक्साइड प्राय:..........होते हैं।
उत्तर- अम्लीय
(iii) मनुष्य में.........जनन होता है।
उत्तर- लैंगिक
(iv) वाहनों के पीछे के दृश्य को देखने के लिए दर्पण का आवर्धन एक से......होता है।
उत्तर- कम
(v) विद्युत विभव का SI मात्रक..... है ।
उत्तर- वोल्ट
(vi) चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक दूसरे को…...नहीं करती।
उत्तर-प्रतिच्छेद
(vii) एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर के लिए ऊर्जा का स्थानांतरण ……… प्रतिशत होता है।
उत्तर- 10%
इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇
4. एक शब्द या वाक्य में उत्तर लिखिए- 1×7 = 7
(i) अम्ल एवं क्षार की अभिक्रिया से बनने वाले उत्पाद के नाम लिखो।
उत्तर- लवण और जल
(ii) किस धातु को छोड़कर अन्य सभी धातुएं कमरे के तापमान पर ठोस अवस्था में पाई जाती हैं?
उत्तर- पारा
(iii) बसा के पाचन के लिए कौन सा एंजाइम उत्तरदाई होता है ?
उत्तर- लाइपेज
(iv) किस हार्मोन की कमी से मधुमेह रोग होता है?
उत्तर- इन्सुलिन
(V) पराग कोष से पराग कणों का वर्तिकाग्र तक पहुंचने की घटना क्या कहलाती है?
उत्तर- परागण
(vi) दर्पण सूत्र लिखिए।
1/f = 1/v+1/u
(vii) विभवांतर विद्युत धारा एवं प्रतिरोध में संबंध लिखिए ।
उत्तर- V = iR
5. संयोजन अभिक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए । 2
उत्तर- जिस अभिक्रिया में दो या दो से अधिक अभिकारक किसी एक उत्पाद का निर्माण करते हैं उसे संयोजन अभिक्रिया कहते हैं। उदाहरण: जब कली चूना और जल आपस में अभिक्रिया करते हैं तो बुझे चूने का निर्माण होता है।
अथवा
अपघटन या वियोजन से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण दीजिए।
6. भर्जन किसे कहते हैं? 2
उत्तर- रसायन शास्त्र की वह रासायनिक क्रिया जिसमें अयस्क हवा की उपस्थिति में उसके गलनांक से नीचे के ताप पर गर्म किये जाते है, भर्जन कहलाती है। इस क्रिया को करने के दौरान S (सल्फर) और As (आर्सेनिक) जैसे तत्व भाप बन कर अशुद्ध ऑक्साइडों के रूप में अलग हो जाती हैं। उदाहरण के लिए
S + O2 → SO2 ↑
अथवा
निस्तापन किसे कहते हैं?
7. समावयवता से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण दीजिए। 2
उत्तर- वे कार्बनिक यौगिक जिनके अणुसूत्र समान होते हैं, लेकिन भौतिक और रासायनिक गुण भिन्न-भिन्न होते हैं, समावयवी कहलाते हैं तथा ऐसी घटना को समावयवता कहते हैं |
अथवा
संरचनात्मक समावयवता किसे कहते हैं ?
8. स्वपोषी पोषण एवं विषमपोषी पोषण की परिभाषा लिखिए।2
उत्तर- (1) स्वपोषी-जो पौधे या जीव अपना भोजन स्वयं बनाते हैं स्वपोषी कहलाते हैं। उदाहरण- हरे पौधे।
(2) विषमपोषी-वे जीव जो अपने भोजन के लिये पूर्ण वा आशिक रूप से किसी दूसरे जीव पर आश्रित रहते हैं । विषमपोषों या परपोषी कहलाते हैं।
अथवा
स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक परिस्थितियां कौन सी हैं तथा इनके उत्पाद क्या है ?
9. लैंगिक जनन किसे कहते हैं ? 2
उत्तर- प्रजनन की वह क्रिया जिसमें दो युग्मकों (गैमीट / Gamete) के मिलने से बनी रचना युग्मज (जाइगोट) द्वारा नये जीव की उत्पत्ति होती है, लैंगिक जनन (sexual reproduction) कहलाती है। यदि युग्मक समान आकृति वाले होते हैं तो उसे समयुग्मक कहते हैं। समयुग्मकों के संयोग को संयुग्मन कहते हैं।
अथवा
अलैंगिक जनन किसे कहते हैं ?
10. मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए मटर के पौधे का चयन क्यों किया? कोई दो कारण लिखिए। 2
उत्तर- मेण्डल ने अपने प्रयोगों के लिए मटर के पौधे का चुनाव इसलिए, किया क्योंकि मटर का पौधा आसानी से उपलब्ध हो जाता था, यह 1 साल में कई बार लगाया जा सकता था, इनके पुष्प आकार में बड़े और अधिक परागण क्षमता वान है इनमें परागण को आसानी से किया जा सकता था ,मटर के पौधे आसानी से बड़े हो जाते थे, और इनका अध्ययन करना भी अत्यधिक सरल था।
अथवा
मेंडल का स्वतंत्र अपव्युहन का नियम समझाइए।
11. कोई डॉक्टर +1.5D क्षमता का संशोधक लेस निर्धारित करता है, लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए।2
अथवा
उस लेंस की फोकस दूरी ज्ञात कीजिए जिसकी क्षमता -2.0D है।
12. अपवर्तनांक किसे कहते हैं? 2
उत्तर- किसी माध्यम (जैसे जल, हवा, कांच आदि) का अपवर्तनांक (रिफ्रैक्टिव इण्डेक्स) वह संख्या है जो बताती है कि उस माध्यम में विद्युतचुम्बकीय तरंग (जैसे प्रकाश) की चाल किसी अन्य माध्यम की अपेक्षा कितने गुना कम या अधिक है।
अथवा
निरपेक्ष अपवर्तनांक से आप क्या समझते हैं
13. घरेलू विद्युत परिपथ में पार्श्व उपकरणों का संयोजन क्यों किया जाता है ? 2
अथवा
फ्यूज वायर किस प्रकार विद्युत उपकरणों को नष्ट होने से बचाता है ?
उत्तर- जब सप्लाई वोल्टता का मान सुरक्षित सीमा से अधिक हो जाता है , तो फ्यूज तार में उत्पन्न ऊष्मा कि मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है`(P=(V^(2))/R)` और यह पिघल जाता है। इस कारण परिपथ का सम्बन्ध विच्छेद हो जाता है तथा विद्युत उपकरण नष्ट होने से बच जाते है
14. चुंबकीय क्षेत्र के पास लाने पर दिक् सूचक की सुई विक्षेपित क्यों हो जाती है?2
अथवा
दो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को प्रतिच्छेद क्यों नहीं करती?
उत्तर- चुंबकीय सूई सदा एक ही दिशा की ओर संकेत करती है। यदि दो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं एक-दूसरे को प्रतिच्छेद करें तो इसका अर्थ होगा कि प्रतिच्छेद बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की दो दिशाएं हैं और दिक्सूची ने दो दिशाओं की ओर संकेत किया है जो संभव नहीं है। इसलिए चंबकीय क्षेत्र रेखाएं एक-दूसरे को कभी प्रतिच्छेद नहीं करतीं।
15. दिष्टधारा के तीन स्रोतों के नाम लिखिए। 2
उत्तर-सेल, बैट्री और D.C जनित्र या डायनेमो आदि दिष्ट धारा के स्रोत हैं।
अथवा
ऐसी कुछ युक्तियों के नाम लिखिए जिनमें विद्युत मोटर उपयोग किए जाते हैं।
16. ओजोन परत क्या है? यह किस प्रकार अपक्षयित हो रही है ? 2
अथवा
अम्ल वर्षा किसे कहते हैं ?
उत्तर- अम्लीय वर्षा तब होती है जब सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे कंपाउंड हवा में छोड़े जाते हैं. ये पदार्थ वातावरण में मिलकर बारिश के रूप में नीचे गिरते हैं. दरअसल, वायु प्रदूषण की वजह से हवा में नाइट्रिक और सल्फ्यूरिक एसिड मौजूद होते हैं।
17. ऑक्सीजन के योग तथा ह्रास के आधार पर निम्नलिखित पदों की व्याख्या कीजिए तथा प्रत्येक के उदाहरण दीजिए। 3
(a) उपचयन
(b) अपचयन
उत्तर- उपचयन-अभिक्रिया के दौरान जब किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि होती है तो कहते हैं कि उसका उपचयन हुआ है।
अपचयन- जब अभिक्रिया में किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का ह्रास होता है तो कहते हैं कि उसका अपचयन हुआ है।
अथवा
निम्नलिखित पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए
(a) संक्षारण
(b) विकृतगंधित
18. तंत्रिका कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए। 3
उत्तर-
अथवा
मनुष्य के मस्तिष्क का नामांकित चित्र बनाइए ।
19. मानव नेत्र का नामांकित चित्र बनाइए । 3
उत्तर-
अथवा
क्या होता है जब श्वेत प्रकाश की किरण प्रिज्म से गुजरती है ? चित्र द्वारा समझाइए ।
20. निम्न पदार्थों की लिटमस पत्र पर क्या क्रिया होती है ?
शुष्क HCl गैस, आद्र NH2 गैस, लेमन जूस, दही, साबुन का विलियन
अथवा
प्रबल अम्ल एवं दुर्बल अम्ल से आप क्या समझते हैं?
निम्न में से प्रबल अम्ल एवं दुर्बल अम्ल छांटिए -
HCl, साइट्रिक अम्ल, एसिटिक अम्ल HNO3, फार्मिक अम्ल एवं H2SO4
21. प्रथम चार हाइड्रोकार्बन के नाम, सूत्र एवं संरचना सूत्र लिखिए।
अथवा
निम्नलिखित अभिक्रिया को उदाहरण सहित समझाइए
(a) हाइड्रोजनीकरण अभिक्रिया (b) ऑक्सीकरण अभिक्रिया
(c) प्रतिस्थापन अभिक्रिया (d) साबुनीकरण अभिक्रिया
22. जाइलम एवं फ्लोएम में 4 अंतर लिखिए।
अथवा
रक्त एवं लसीका में 4 अंतर लिखिए।
Post a Comment