फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र || Fees mafi ke liye Prathna Patra
फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र आप निम्न प्रकार से लिख सकते हैं। यहां पर अलग-अलग प्रकार से फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र लिखे गए हैं। आपको जो अच्छा लगे वह आप लिख सकते हैं।
1. फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र -
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
प्रियदर्शनी पब्लिक इंटर कॉलेज
कानपुर, उत्तर प्रदेश
विषय - फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सादर निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय
के 12वीं कक्षा का छात्र हूं। मेरे पिताजी
गांव में रहते हैं। इस वर्ष अत्यधिक मात्रा
में वर्षा होने के कारण फसल नष्ट हो गई।
जिससे लाभ के बजाय हानि हुई। मेरे
पिताजी मेरे स्कूल की फीस दे पाने में
असमर्थ हैं।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे विद्यालय
की फीस से मुक्ति प्रदान करें, ताकि मैं
आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं इसके लिए
मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद
दिनांक -
प्रार्थी -
नाम -
वर्ग -
2. स्कूल फीस माफी के लिए पत्र -
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
पैरामाउंट पब्लिक स्कूल
औरैया (उत्तर प्रदेश)
विषय - स्कूल फीस माफ करने हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी सुमित
कुमार आपके स्कूल में दसवीं का छात्र
हूं। जो बहुत ही गरीब और निर्धन परिवार
से संबंध रखता हूं। मेरे पिताजी की
मासिक आमदनी इतनी कम है कि घर
का पूरा खर्च भी नहीं चल पाता। ऐसी
स्थिति में मेरी पढ़ाई का खर्च उठाना बहुत
कठिन है।
अतः सादर निवेदन है कि आप मेरी स्कूल
फीस माफ करने की कृपा करें जिसमें मैं
अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। मैं सदा
आपका आभारी रहूंगा।
दिनांक -
आपका आज्ञाकारी -
छात्र का नाम -
वर्ग -
3. शुल्क मुक्ति हेतु प्रधानाध्यापिका जी को प्रार्थना पत्र -
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापिका जी
चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज
मथुरा, उत्तर प्रदेश
विषय - शुल्क मुक्ति हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके इंटर
कॉलेज का ग्यारहवीं का छात्र हूं। और मेरा
वर्ग C हैं और अनुक्रमांक 138 है। मैं
आपसे एक निवेदन करना चाहता हूं कि घर
में कुछ अकस्मिक परिस्थिति आ जाने के
कारण मेरे पिताजी कॉलेज की फीस दे
पाने में असमर्थ हैं। कॉलेज की फीस दे
पाने के साथ साथ पठन पाठन सामग्री
उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं।
अतः कॉलेज परिसर से प्रार्थना है कि मेरी
फीस माफ कर दीजिए और पठन पाठन की
सामग्री भी उपलब्ध करा दीजिए। आपकी
अति कृपा होगी।
नाम -
कक्षा -
अनुक्रमांक -
वर्ग -
4. Application for free concession in Hindi -
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
ऑक्सफोर्ड मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज
टैगोर गार्डन, नई दिल्ली
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा हूं। मेरे पिताजी एक दुकानदार हैं। उनकी मासिक आय ₹6500 से भी कम है। हम परिवार के 6 सदस्य हैं। मेरी छोटी बहन भी इसी विद्यालय में पढ़ती है। आर्थिक कठिनाई के कारण मेरे पिताजी मेरी फीस देने में असमर्थ हैं।
मैं आपसे विनम्र प्रार्थना करती हूं कि अगर आप मेरी फीस माफ कर देंगे तो मैं अपनी पढ़ाई अच्छे से जारी कर पाऊंगी।
सहृदय धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
नाम
कक्षा
अनुक्रमांक
वर्ग
इसे भी पढ़ें - 👉👉
• छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
Post a Comment