छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र || Application for 2 day Leave in Hindi

top heddar

छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र || Application for 2 day Leave in Hindi

छुट्टी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र || Application for 2 day Leave in Hindi

Avkash ke liye pradhanacharya ko Patra,chhutti ke liye pradhanacharya ko Patra,application in Hindi,do din ke avkash ke liye padhaanaa Patra,application in Hindi,sick leave application in Hindi,avkash ke liye pradhanacharya ko Patra,avkash hetu prathna Patra,अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र,अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र,प्रार्थना पत्र हिंदी में,अवकाश के लिए पत्र

बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए प्रार्थना पत्र।


सेवा में

प्रधानाचार्य जी

प्रियदर्शनी पब्लिक इंटर कॉलेज

श्याम नगर, कानपुर

दिनांक - 


विषय - बीमारी के कारण अवकाश लेने के लिए प्रार्थना पत्र।


महोदय

निवेदन है, कि मुझे कल रात से तेज बुखार है। डॉक्टर ने मुझे कुछ दिन आराम करने की सलाह दी है। इस कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं। 


अतः मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे _/_/20__ से _/_/20__ तक का अवकाश देने की कृपा करें। आप की महान दया होगी।


धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम - 

कक्षा -

रोल नंबर -


अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को 3 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र -


सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

प्रियदर्शनी पब्लिक इंटर कॉलेज

गोपाल नगर, कानपुर

दिनांक -


विषय - 3 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।


महोदय,

निवेदन है कि कल रात अचानक मुझे उल्टी होने लगी थी। अत्यधिक मात्रा में उल्टी हो जाने के कारण शरीर में पानी की कमी हो गई डॉक्टर ने बताया है कि कमजोरी के कारण आपको 2 से 3 दिन घर में ही आराम करना चाहिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार में _/_/20__ से _/_/20__ तक का अवकाश प्रदान करें। मैं अपना ग्रह कार्य अपने मित्रों की सहायता से पूरा कर लूंगा।


आपकी अति कृपा होगी।


सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम -

कक्षा -


यह Blog एक सामान्य जानकारी के लिए है इसका उद्देश्य सामान्य जानकारी प्राप्त कराना है। इसका किसी भी वेबसाइट या Blog से कोई संबंध नहीं है यदि संबंध पाया गया तो यह एक संयोग समझा जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1