SK Teach कौन है? संपूर्ण जीवन परिचय || Monthly Income and Family

top heddar

SK Teach कौन है? संपूर्ण जीवन परिचय || Monthly Income and Family

SK Teach कौन है? || Monthly Income and Family

संक्षिप्त परिचय एक नजर में

पूरा नाम

सौरभ कुशवाहा

माता का नाम

श्रीमती सुषमा देवी

पिता का नाम

श्री विश्वनाथ कुशवाहा

जन्म

जन्म 24 नवंबर 2000

जन्म स्थान

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के उनारसी कलां ग्राम में

भाई 

सौरभ कुशवाहा, हेमेंद्र कुशवाहा और गौरव कुशवाहा

शिक्षा

B.Ed 

Owner

Sourav kushwaha

चैनल पर सब्सक्राइबर

180K +


Sk Teach (Sk kushwah) kon hai -


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि sk Teach कौन है।इस चैनल के ओनर कौन है ।साथ में यह भी बताएंगे कि यह क्या काम करते हैं । skteach  चैनल की शुरुबात  कैसे हुयी। इन सभी प्रश्न के जबाब  इस पोस्ट में  मिलने बाला है।

sk teach  की सुरुबात की बात करें तो 26 Nov 2017 को यूट्यूब को ज्वाइन करा था ।


Sk Teach kon hai 


SK Teach एक यूट्यूब चैनल है। जिस पर अभी डेढ़ लाख से ज्यादा सब्सक्राइब और है। यही educational चैनल है। इस चैनल पर कक्षा नवी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है। SK Teach नाम से प्ले स्टोर पर एक ऐप भी उपलब्ध है। जिसे आप प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।


जन्म स्थान || Janm Sthan

Sk kushwah ( Sourabh Kushwah ) का जन्म एक छोटे से ग्राम उनारसी कलां में हुआ है। यह गांव लटेरी तहसील के अंतर्गत आता है। Sk Kushwah का जन्म 24 नवंबर 2000 को हुआ था।


शिक्षा || Shiksha


Sk kushwah की प्रारंभिक पढ़ाई ग्राम बाजना से हुई है। यहां इन्होंने कक्षा 1 से लेकर 8 तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वे अपनी ग्राम उनारसी कलां में कक्षा नौवीं से 10वीं तक की पढ़ाई की अभी तक यूट्यूब के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी ना ही उनके पास कोई स्मार्टफोन था।


दसवीं के बाद आगे की परीक्षा के लिए उन्हें गुना जिले के तहसील आरोन में आना पड़ा ।इसके बाद उन्होंने Aron के government excellence school Aron से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की ।


SK सर की हॉबीज || Sk Sir Ki Hobbies -

अगर हम बात करें सर के हॉबीज कि उनको क्या पसंद है क्या नहीं तो उनको सबसे ज्यादा क्रिकेट पसंद है वह एक अच्छे क्रिकेटर भी हैं। वह बॉलिंग बहुत अच्छी कर आते हैं इसके साथ ही वह बैटिंग भी बढ़िया कर लेते हैं। उनके भाई भी उनके साथ क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं।


स्वाभाव (Nature) -


सर का स्वभाव बहुत ही शांत प्रिय है। वह हमेशा अपने काम की ओर फोकस करते हैं। वह अपने साथ ही दूसरों को भी मदद करते हैं आप जिस वेबसाइट पर उनका जीवन परिचय पढ़ रहे हैं यह वेबसाइट भी उन्हीं के द्वारा बनाई गई है वह दूसरों की मदद करते हैं और वह बहुत ही ईमानदार हैं। वह दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। साथ ही उनकी भी आप वेबसाइट चेक कर सकते हैं आप गूगल पर सर्च करें Sk teach.com इनके घर में ज्यादातर लोग यूट्यूब पर या ब्लॉगर है इनके भाई भी यूट्यूब चलाते हैं और उनके भी चैनल हैं। अगर आप उनके चैनल को देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर सर्च करें या फिर आप आगे दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधे उनके चैनल पर जा सकते हैं। 👉 Study With Hemendra And. दी गई लिंक पर आप क्लिक करके उनके चैनल पर पहुंच सकते हैं।


SK Teach Sk kushwah kon hai -


हम बात करते हैं इस यूट्यूब चैनल के ओनर कौन है ।और वह क्या काम करते हैं ।आपको बता दे इस चैनल के औनर sk kushwah hai .और यह अभी यूट्यूब पर बच्चों को फ्री में स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराते हैं ।


बचपन से ही ( Sk Kushwah) सौरभ कुशवाहा को कुछ ना कुछ अलग करने की आदत रहती थी ।इसके चलते वह कभी-कभी गलत काम भी कर देते थे,और अपने घर वालों से डांट भी खाते थे।


YouTube की शुरुआत कैसे हुई


यूट्यूब शुरू होने की शुरुआत बड़ी ही दिलचस्प है ,इसे हम आपको शुरू से बताएंगे। अभी तक उनके पास कोई स्मार्टफोन नहीं था। कक्षा दसवीं में उनके छोटे भाई के 90 परसेंट आने पर उसे स्मार्टफोन दिलाया गया।गर्मियों का मौसम था। इस समय जब पहली बार मोबाइल हाथ में आया तो दिन भर मोबाइल को चलाया जाता था और उसी में कुछ ना कुछ देखते रहते थे ।

बस कुछ एक बार ऐसा हुआ कि उसमें एक वीडियो अपलोड हो गई। इसके बाद यूट्यूब के ब्राउज़र फीचर में यूट्यूब से रिलेटेड वीडियो आने शुरू हो गए। यहीं से Skteach चैनल की शुरुआत हुई। Sk teach शुरुआत में चैनल का नाम Skteach नहीं था बल्कि GK ka Fanda love hai। शुरुआत में एक यूट्यूब और की सबसे बड़ी दिक्कत होती है एक चैनल का नाम डिसाइड करना वही Sk Kushwah के साथ हुआ ।एक बार फिर से चैनल का नाम चेंज किया गया |अब चैनल का नाम  Gk Fanda love की जगह Gk Fanda Trick हो गया ।


इसके बाद इस चैनल पर competitive exam  के लिए वीडियो अपलोड की गई ।लेकिन यह वीडियो को ज्यादा चली नहीं ।अब तक Sk Kushwah ने government Collage Aron me bsc first Year me Addmission ले लिया था।


1 साल तक लगभग 100 वीडियो अपलोड करने के बाद कोई भी सफलता नहीं मिली ।

इसके 1 वर्ष 2018 में इस चैनल का नाम finally Sk Teach kiya gaya.


इस चैनल पर कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं की Videos अपलोड होने लगे। इसके बाद उन्होंने लगभग 1 साल में 1000 Subscriber कंप्लीट कीजिए.

SK Teach ने youtube कब  किया था।


SK Teach कल की शुरुआत 26 जनवरी 2017 को की गई थी ।शुरुआती 1 साल मैं SK Teach चैनल पर मात्र 1000 से Subscribar ही हो पाए थे, लेकिन आज उनकी मेहनत की वजह से चैनल पर आज डेढ़ लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइब है। sk kushwah कि अभी 20 इयर्स है।


मासिक आय || Monthly Income


अगर हम बात करें SK Teach यूट्यूब चैनल की मंथली इनकम के बारे में। दोस्तों इस के बारे में क्लियर कहना कठिन है क्योंकि यह हमेशा view  पर डिपेंड रहता है ।लेकिन एक हम अंदाजा लगा सकते हैं कि SK Teach यूट्यूब चैनल की मंथली इनकम 50-60 हजारों रुपय होगी। कुल इनकी इनकम 1-2 लाख रुपए पर महीने आती है और कभी-कभी यह 4 लाख भी कमा लेते हैं, क्योंकि इनका यूट्यूब चैनल सबसे अलग और पूरी जानकारी देता है, जिससे कि बच्चे उनके चैनल को देखना पसंद करते हैं और यह हर एक चीज को अच्छी तरह से समझाते हैं।


अगर आपको चैनल देखना है तो नीचे आपको लिंक दी जा रही है और टेलीग्राम ग्रुप की भी आपको लिंक मिल जाएगी जिससे आप सिगरेट Sk Teach चैनल और टेलीग्राम पर पहुंच सकते हैं।


1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1