MP Board class 12th physics trimasik paper 2024/कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर एमपी बोर्ड 2024
नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान त्रैमासिक पेपर बताएंगे। इस Article में आपको सभी प्रश्नों का उत्तर देखने को मिलेगा। दोस्तों अगर आपके लिए यह Article useful हो तो अपने सभी दोस्तों को share जरूर करिएगा।
त्रैमासिक परीक्षा 2024-25
कक्षा-12वीं
विषय-भौतिक शास्त्र
Sat-A
समय : 3 घंटे पूर्णांक : 70
निर्देश :-
1. सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
2. प्रश्न क्र.01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 1×28=28 अंक निर्धारित हैं ।
3. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है
4. प्रश्न क्र.13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है।
5. प्रश्न क्र.17 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्र.1. सही विकल्प चुनकर लिखिए–
(1) 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है- (6)
(अ) 5.46×1029 (ब) 6.25×1018
(स) 1.6×1019 (द) 90×1011
(2) विद्युत धारिता का मात्रक नहीं है- (अ) फैराडे (ब) कूलाम/वोल्ट
(स) वोल्ट (द) कूलाम/जूल
(3) विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक है-
(अ) ओम (ब) 1/ओम
(स) ओम-मीटर (द) 1/(ओम मीटर)
(4) धारावाही वृत्तीय कुण्डली के केंद्र पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र होता हैं -
(अ) कुण्डली के तल में
(ब) कुण्डली के तल के लम्बवत्
(स) कुण्डली के तल से 450 पर
(द) कुण्डली के तल से 600 पर
(5) लेंज का नियम संबंधित है -
(अ) आवेश संरक्षण के नियम से
(ब) ऊर्जा संरक्षण के नियम से
(स) द्रव्यमान संरक्षण के नियम से
(द) संवेग संरक्षण के नियम से
(6) भारत में घरों में दी जाने वाली विद्युत धारा की आवृत्ति होती है -
(अ) 40 हर्टज (ब) 50 हर्टज
(स) 60 हर्टज (द) 100 हर्टज
प्र.2.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए – (6)
1.एकल ऋणावेश के लिए स्थिर वैद्युत क्षेत्र रेखाएं ..…….से प्रारंभ होती है ।
2. विद्युत विभव एक ……….. राशि है।
3. किरचॉफ का प्रथम नियम ………..के सिद्धांत पर आधारित है ।
4. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध………होता है।
5. चुंबकीय आघूर्ण की दिशा……….. की ओर चुंबकीय अक्ष के अनुदिश होती है।
6. LC परिपथ में धारा और विभांतर के मध्य…….. का कालांतर होता है।
प्र.3. सत्य/असत्य का चयन करके लिखिए – (5)
1. दो समविभव पृष्ठ कभी एक दूसरे को नहीं कटती है।
2. विद्युत धारा ले जाने वाली कुंडली चुंबकीय विद्धध्रुव की तरह व्यवहार करती है।
3. किसी लौहचुंबकीय पदार्थ की पारगम्यता एक से कहीं अधिक होती है।
4. ट्रांसफार्मर का उपयोग डी.सी. परिपथ में किया जाता है।
5. किसी चालक का आवेश बढ़ाने से उसका विभव घटता है।
प्र.4. सही जोड़ी बनाइए - (6)
स्तंभ (अ) स्तम्भ (ब)
संधारित्र — कूलॉम/मीटर
विद्युत द्विध्रुव की इकाई — हेनरी
लॉरेंज बल — चार्ज का भंडारण
पारस्परिक प्रेरण — जटिल विद्युत परिपथ का अध्ययन
प्रेरित emf — न्यूटन
किरचॉफ का नियम — चुंबकीय प्रवाह में परिवर्तन
प्र.5. एक शब्द /वाक्य में उत्तर दीजिए - (5)
1.समांतर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने से उसकी धारिता पर क्या प्रभाव होगा ?
2. अनुगमन वेग और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता में संबंध लिखिए।
3. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का S.I मात्रक लिखिए।
4. चुंबकीय फ्लक्स का मान न्यूनतम कब होता है ।
5. किसी प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान 0 हैं। एक पूर्ण चक्र में इसका औसत मान कितना होगा ?
प्र.6. दो विद्युत् क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं। (2)
अथवा
विघुत् क्षेत्र की परिभाषा, मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए।
प्र.7. समविभव पृष्ठ किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
दो समविभव पृष्ठ एक दूसरे को प्रतिच्छेद क्यों नहीं करते हैं ?
प्र.8. मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद क्यों हो जाती है ? (2)
अथवा
ओम का नियम लिखिए ।
प्र.9. ऐम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए । (2)
अथवा
अमीटर और वोल्टमीटर में कोई दो अंतर लिखिए।
प्र.10. बायो सेवर्ट का नियम लिखिए । (2)
अथवा
चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई दो गुण लिखिए।
प्र.11. फराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण संबंधी नियम लिखिए। (2)
अथवा
एक हेनरी मात्रक को परिभाषित कीजिए।
प्र.12. प्रत्यावर्ती धारा से विदयुत अपघटन क्यों नहीं होता है? (2)
अथवा प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर लिखिए।
प्र.13. चल कुंडली धारामापी की सुग्राहिता कैसे बढ़ायी जा सकती है। (2)
अथवा
पृथ्वी के विभव को शून्य क्यों माना जाता है?
प्र.14. +5μC तथा -5μC के दो आवेश एक दूसरे से एक मिली मीटर की दूरी पर स्थित है, द्विध्रुव आघूर्ण की गणना कीजिए। (3)
अथवा
गॉस के प्रमेय का उपयोग करते हुए सिद्ध कीजिए कि आवेशित खोखले चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र का कोई अस्तित्व नहीं होता।
प्र.15. किसी विद्युत क्षेत्र में एक परावैद्युत रख देने पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्यों घट जाती है ? (3)
अथवा
समविभव पृष्ठ किसे कहते हैं? इसकी चार विशेषताएं लिखिए।
प्र.16. किरचॉफ के नियम लिखिये तथा उनकी व्याख्या कीजिए। (3)
अथवा
किसी सेल के आंतरिक प्रतिरोध, टर्मिनल वोल्टता, एवं विद्युत धारा में संबंध स्थापित कीजिए।
प्र.17.10v वि.वा, बल एवं 30 आंतरिक प्रतिरोध वाली बैटरी को किसी प्रतिरोध से संयोजित करने पर परिपथ में 0.5A धारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोधक का मान एवं बैटरी की टर्मिनल वोल्टता ज्ञात कीजिए। (4)
अथवा
10v वि.वा. बल वाली बैटरी जिसका आंतरिक प्रतिरोध 3 ओम है किसी प्रतिरोधक से संयोजित है यदि परिपथ में धारा का मन 0.5A हो तो प्रतिरोधक का प्रतिरोध क्या है ।
प्र.18. किसी गोलीय चालक की धारिता के लिए सूत्र का निग्मन करो ? (4)
अथवा
समांतर क्रम /श्रेणीक्रम में जुड़े संधारित्रों की तुल्य धारिता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।
प्र.19. स्वप्रेरकत्व क्या है ? एक लंबी परिनालिका के स्वप्रेरकत्व का व्यंजक निगमित कीजिए । (4)
अथवा
दो समतल वृत्तीय कुंडलियों के मध्य अन्य में प्रेरकत्व हेतु व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए ।
प्र.20. ए.सी परिपथ में संधारित्र के प्रतिघात से क्या तात्पर्य है? इसका व्यंजक प्राप्त कीजिए । (4)
अथवा
ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं पर कीजिए।
(1) नामांकित चित्र (2) सिद्धांत
(3) परिणमन अनुपात का सूत्र
(4) ऊर्जा क्षय के कारण तथा इन्हें कम करने के उपाय
सभी प्रश्नों के उत्तर–
त्रैमासिक परीक्षा 2024-25
कक्षा-12वीं
विषय-भौतिक शास्त्र
Sat-A
समय : 3 घंटे पूर्णांक : 70
निर्देश :-
1. सभी प्रश्न करना अनिवार्य है।
2. प्रश्न क्र.01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है जिनके लिए 1×28=28 अंक निर्धारित हैं ।
3. प्रश्न क्र. 06 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। शब्द सीमा 30 शब्द है
4. प्रश्न क्र.13 से 16 तक प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। शब्द सीमा 75 शब्द है।
5. प्रश्न क्र.17 से 20 तक प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। शब्द सीमा 120 शब्द है।
प्र.1. सही विकल्प चुनकर लिखिए–
(1) 1 कूलाम आवेश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है- (6)
(अ) 5.46×1029 (ब) 6.25×1018
(स) 1.6×1019 (द) 90×1011
उत्तर - (ब) 6.25×1018
(2) विद्युत धारिता का मात्रक नहीं है- (अ) फैराडे (ब) कूलाम/वोल्ट
(स) वोल्ट (द) कूलाम/जूल
उत्तर - (स) वोल्ट
(3) विशिष्ट प्रतिरोध का मात्रक है-
(अ) ओम (ब) 1/ओम
(स) ओम-मीटर (द) 1/(ओम मीटर)
उत्तर - (स) ओम-मीटर
(4) धारावाही वृत्तीय कुण्डली के केंद्र पर उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र होता हैं -
(अ) कुण्डली के तल में
(ब) कुण्डली के तल के लम्बवत्
(स) कुण्डली के तल से 450 पर
(द) कुण्डली के तल से 600 पर
उत्तर - (ब) कुण्डली के तल के लम्बवत्
(5) लेंज का नियम संबंधित है -
(अ) आवेश संरक्षण के नियम से
(ब) ऊर्जा संरक्षण के नियम से
(स) द्रव्यमान संरक्षण के नियम से
(द) संवेग संरक्षण के नियम से
उत्तर - (ब) ऊर्जा संरक्षण के नियम से
(6) भारत में घरों में दी जाने वाली विद्युत धारा की आवृत्ति होती है -
(अ) 40 हर्टज (ब) 50 हर्टज
(स) 60 हर्टज (द) 100 हर्टज
उत्तर - 50 हर्टज
प्र.2.रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए – (6)
1.एकल ऋणावेश के लिए स्थिर वैद्युत क्षेत्र रेखाएं ..…….से प्रारंभ होती है ।
उत्तर - अनंत
2. विद्युत विभव एक ……….. राशि है।
उत्तर - आदिश
3. किरचॉफ का प्रथम नियम ………..के सिद्धांत पर आधारित है ।
उत्तर - आवेश संरक्षण
4. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध………होता है।
उत्तर - अनंत
5. चुंबकीय आघूर्ण की दिशा……….. की ओर चुंबकीय अक्ष के अनुदिश होती है।
उत्तर - s ध्रुव से n ध्रुव की ओर
6. LC परिपथ में धारा और विभांतर के मध्य…….. का कालांतर होता है।
उत्तर - π/2
प्र.3. सत्य/असत्य का चयन करके लिखिए – (5)
1. दो समविभव पृष्ठ कभी एक दूसरे को नहीं कटती है।
उत्तर - सत्य
2. विद्युत धारा ले जाने वाली कुंडली चुंबकीय विद्धध्रुव की तरह व्यवहार करती है।
उत्तर - सत्य
3. किसी लौहचुंबकीय पदार्थ की पारगम्यता एक से कहीं अधिक होती है।
उत्तर - सत्य
4. ट्रांसफार्मर का उपयोग डी.सी. परिपथ में किया जाता है।
उत्तर - असत्य
5. किसी चालक का आवेश बढ़ाने से उसका विभव घटता है।
उत्तर - असत्य
प्र.4. सही जोड़ी बनाइए - (6)
स्तंभ (अ) स्तम्भ (ब)
संधारित्र — चार्ज का भंडारण
विद्युत द्विध्रुव की इकाई — कूलाम/मीटर
लॉरेंज बल — न्यूटन
पारस्परिक प्रेरण — हेनरी
प्रेरित emf — चुंबकीय प्रवाह में परिवर्तन
किरचॉफ का नियम — जटिल विद्युत परिपथ का अध्ययन
प्र.5. एक शब्द /वाक्य में उत्तर दीजिए - (5)
1.समांतर प्लेट संधारित्र की प्लेटों के बीच की दूरी बढ़ाने से उसकी धारिता पर क्या प्रभाव होगा ?
उत्तर - धारिता कम हो जाएगी
2. अनुगमन वेग और विद्युत क्षेत्र की तीव्रता में संबंध लिखिए।
उत्तर - Vd ∝ E
3. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का S.I मात्रक लिखिए।
उत्तर - टेस्ला
4. चुंबकीय फ्लक्स का मान न्यूनतम कब होता है ।
उत्तर - चुंबकीय क्षेत्र रेखा और सतह के बीच का कोण जब 90° होता है।
5. किसी प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान 0 हैं। एक पूर्ण चक्र में इसका औसत मान कितना होगा ?
उत्तर - शून्य
प्र.6. दो विद्युत् क्षेत्र रेखाएं एक दूसरे को क्यों नहीं काटती हैं। (2)
अथवा
विघुत् क्षेत्र की परिभाषा, मात्रक एवं विमीय सूत्र लिखिए।
प्र.7. समविभव पृष्ठ किसे कहते हैं ? (2)
अथवा
दो समविभव पृष्ठ एक दूसरे को प्रतिच्छेद क्यों नहीं करते हैं ?
प्र.8. मोटर गाड़ी को स्टार्ट करने पर उसकी हेडलाइट कुछ मंद क्यों हो जाती है ? (2)
अथवा
ओम का नियम लिखिए ।
प्र.9. ऐम्पियर का परिपथीय नियम लिखिए । (2)
अथवा
अमीटर और वोल्टमीटर में कोई दो अंतर लिखिए।
प्र.10. बायो सेवर्ट का नियम लिखिए । (2)
अथवा
चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई दो गुण लिखिए।
प्र.11. फराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण संबंधी नियम लिखिए। (2)
अथवा
एक हेनरी मात्रक को परिभाषित कीजिए।
प्र.12. प्रत्यावर्ती धारा से विदयुत अपघटन क्यों नहीं होता है? (2)
अथवा प्रत्यावर्ती धारा और दिष्ट धारा में अंतर लिखिए।
प्र.13. चल कुंडली धारामापी की सुग्राहिता कैसे बढ़ायी जा सकती है। (2)
अथवा
पृथ्वी के विभव को शून्य क्यों माना जाता है?
प्र.14. +5μC तथा -5μC के दो आवेश एक दूसरे से एक मिली मीटर की दूरी पर स्थित है, द्विध्रुव आघूर्ण की गणना कीजिए। (3)
अथवा
गॉस के प्रमेय का उपयोग करते हुए सिद्ध कीजिए कि आवेशित खोखले चालक के अंदर विद्युत क्षेत्र का कोई अस्तित्व नहीं होता।
प्र.15. किसी विद्युत क्षेत्र में एक परावैद्युत रख देने पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्यों घट जाती है ? (3)
अथवा
समविभव पृष्ठ किसे कहते हैं? इसकी चार विशेषताएं लिखिए।
प्र.16. किरचॉफ के नियम लिखिये तथा उनकी व्याख्या कीजिए। (3)
अथवा
किसी सेल के आंतरिक प्रतिरोध, टर्मिनल वोल्टता, एवं विद्युत धारा में संबंध स्थापित कीजिए।
प्र.17.10v वि.वा, बल एवं 30 आंतरिक प्रतिरोध वाली बैटरी को किसी प्रतिरोध से संयोजित करने पर परिपथ में 0.5A धारा प्रवाहित होती है। प्रतिरोधक का मान एवं बैटरी की टर्मिनल वोल्टता ज्ञात कीजिए। (4)
अथवा
10v वि.वा. बल वाली बैटरी जिसका आंतरिक प्रतिरोध 3 ओम है किसी प्रतिरोधक से संयोजित है यदि परिपथ में धारा का मन 0.5A हो तो प्रतिरोधक का प्रतिरोध क्या है ।
प्र.18. किसी गोलीय चालक की धारिता के लिए सूत्र का निग्मन करो ? (4)
अथवा
समांतर क्रम /श्रेणीक्रम में जुड़े संधारित्रों की तुल्य धारिता के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए ।
प्र.19. स्वप्रेरकत्व क्या है ? एक लंबी परिनालिका के स्वप्रेरकत्व का व्यंजक निगमित कीजिए । (4)
अथवा
दो समतल वृत्तीय कुंडलियों के मध्य अन्य में प्रेरकत्व हेतु व्यंजक व्युत्पन्न कीजिए ।
प्र.20. ए.सी परिपथ में संधारित्र के प्रतिघात से क्या तात्पर्य है? इसका व्यंजक प्राप्त कीजिए । (4)
अथवा
ट्रांसफार्मर की व्याख्या निम्न बिंदुओं पर कीजिए।
(1) नामांकित चित्र (2) सिद्धांत
(3) परिणमन अनुपात का सूत्र
(4) ऊर्जा क्षय के कारण तथा इन्हें कम करने के उपाय
Post a Comment