परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से 1.85 लाख छात्र परेशान
कॉलेजों में परास्नातक में दाखिले नहीं होने से पिछड़ रही पढ़ाई
कानपुर : सीएसजेएम विश्वविद्यालय बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए और बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों का परिणाम जुलाई माह में 16 दिन बीतने के बाद भी जारी नहीं कर पाया। इससे विश्वविद्यालय से संबद्ध कानपुर सहित आसपास के जिलों के कालेजों में 1.85 लाख स्नातक के छात्र परिणाम के इंतजार में परेशान हो रहे हैं। दरअसल परिणाम न आने से छात्र बीएड, डीएलएड सहित दूसरे विश्वविद्यालयों में परास्नातक के कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। कालेजों में परास्नातक कोर्सों में छात्रों की पढ़ाई पिछड़ रही है।
उप्र स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि डीएलएड कोर्स में आवेदन के लिए स्नातक उत्तीर्ण की पात्रता रखी गई है। प्रयास करके डीएलएड कोर्स में आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 27 जुलाई कराई गई है। स्नातक में अंतिम वर्ष का परिणाम न आने से छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से डीएलएड कोर्स में आवेदन की स्थिति निराशाजनक बनी हुई है। इसी कारण से बीएड में भी आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। विगत वर्षों में सीएसजेएम विश्वविद्यालय जून माह के अंत तक स्नातक में अंतिम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम जारी कर देता था लेकिन इस बार 16 जुलाई बीत चुकी है। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की ओर से सही जानकारी न मिलने से छात्रों को निराशा हाथ लग रही है।
परिणाम के इंतजार में विद्यार्थी बीएड, डीएलएड सहित दूसरे विश्वविद्यालयों में नहीं कर पा रहे आवेदन
सीएसजेएम विश्वविद्यालय पूरे देश में सभी राज्य विश्वविद्यालयों की सूची में 17वें और यूपी में पहले स्थान पर है। दो से तीन वर्षों में परीक्षा परिणाम देने और अंकपत्र महाविद्यालय तक पहुंचाने में देरी हो रही है। प्रशासन को समय पर परिणाम जारी करने की दिशा में काम करना होगा।
Post a Comment