MP Board class 7th Hindi varshik paper 2023 || कक्षा सातवीं हिंदी वार्षिक परीक्षा पेपर 2023 एमपी बोर्ड
MP Board class 7th Hindi varshik paper 2023, 10 अप्रैल कक्षा सातवीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023,class 7th Hindi varshik paper 2023 MP Board,एमपी बोर्ड कक्षा सातवीं हिंदी का पेपर,कक्षा सातवीं हिंदी वार्षिक परीक्षा पेपर 2023,varshik Pariksha 2023 class 7,class 7 Hindi question paper 2023,MP Board class 7th Hindi paper 2023,कक्षा 7 वार्षिक परीक्षा 2023,Hindi ka varshik paper 2023 kaksha satvin,class 7th Hindi paper 2023 annual Exam,
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी website www.nityastudypoint.com पर। आज की इस पोस्ट में हम आपको MP board class 7th Hindi varshik paper 2023/एमपी बोर्ड कक्षा सातवीं हिंदी वार्षिक पेपर 2023" के बारे में बताएंगे तो इस पोस्ट को आप लोग पूरा पढ़ें।
Class 7th Hindi varshik paper 2023 MP Board
वार्षिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र 2022-23
कक्षा-7वीं
विषय-हिंदी
समय-2:30 घंटे पूर्णांक-60
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र.1-10)
निर्देश :- प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 1. "अप्रिय कटुक कठोर शब्द नहीं, कोई मुख से कहा करे" उक्त पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(अ) यमक अलंकार (ब) अनुप्रास अलंकार
(स) श्लेष अलंकार (द) उपमा अलंकार
उत्तर - ……………………………………………......................
प्रश्न 2. "रहे भावना ऐसी मेरी सत्य ………. व्यवहार करूं–
(अ) सरल (ब) गरल
(स) सघन (द) मगन
उत्तर- ..................................................................
👉 Note - प्रश्न पत्र का संपूर्ण हल नीचे दिया गया है।
प्रश्न 3. दोहा छंद में विषम चरण कौन-कौन से हैं?
(अ) पहला-दूसरा (ब) दूसरा-चौथा
(स) पहला-तीसरा (द) दूसरा-तीसरा
प्रश्न 4. तुलसीदास ने संत को किसके समान कहा है?
(अ) कौआ (ब) हंस
(स) बगुला (द) कोयल
प्रश्न 5. ''पथ के कांटे'' किस बात का प्रतीक हैं?
(अ) सुविधाओं के (ब) बाधाओं के
(स) बंधनों के (द) मुक्ति के
प्रश्न 6. 'उत्थान' का विलोम शब्द है–
(अ) पतन (ब) गिरना
(स) चोटी (द) ठहरना
प्रश्न 7. 'लाल कमलिनी से भरी' वाक्य में विशेषण शब्द क्या है?
(अ) लाल (ब) कमलिनी
(स) से (द) भरी
उत्तर - .....................................................................
प्रश्न 8. 28 फरवरी को 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' क्यों मनाया जाता है?
(अ) रमन प्रभाव खोज के उपलक्ष्य में
(ब) डॉ. वेकेंटरमण की जयंती पर
(स) डॉ. वेंकटरमन की पुण्यतिथि पर
(द) डॉ. वेकेंटरमन को नोबेल पुरस्कार मिलने पर
प्रश्न 9. अग्रोहा नगरी में बसने पर परिवार को क्या देना पड़ता था?
(अ) धन (ब) संपत्ति
(स) पत्थर (द) 1 ईंट और ₹1
उत्तर - ....................................................................
प्रश्न 10. कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश कहां दिया?
(अ) खेल के मैदान में
(ब) युद्ध के मैदान में
(स) घर में
(द) महल में
उत्तर - ....................................................................
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-20)
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं।
प्रश्न 11. अपने जिले की किसी नदी की विशेषताओं पर 3 वाक्य लिखिए।
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 12. 'जिन्हें प्राण देने का चाव हो वही यह राखियां स्वीकार करें' पंक्ति का अर्थ लिखिए।
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 13. "समय एक अमूल्य खजाना है, इसे खोना ही रोना है" पदबंध को समझते हुए इस वाक्य का भावार्थ वाक्य को लिखिए।
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 14. 'छक्के छुड़ाना' एवं 'लोहा लेना' मुहावरों का वाक्य में प्रयोग कीजिए।
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 15. लूटपाट की समस्या रानी अहिल्याबाई ने किस तरह हल की ?
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 16. लेनिन शांति पुरस्कार प्राप्त करते समय डॉ. रमन ने क्या कहा था?
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 17. निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखो?
वाणी, सूरज, गई
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 18. महाराज अग्रसेन ने राज्य में किस परिपाटी का चलन प्रारंभ किया?
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 19. ''कर्मण्ए वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन''। पंक्ति का अर्थ अपने शब्दों में स्पष्ट कीजिए।
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 20. महाराजा छत्रसाल ने अपने घोड़े का स्मारक क्यों बनवाया?
उत्तर - .......................................................................दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्र. 21-24)
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।
प्रश्न 21. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 10 वाक्य में निबंध लिखिए।
मेरा प्रिय त्योहार, विज्ञान के चमत्कार, वृक्षारोपण, कोई महापुरुष
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 22. सुभाष चंद्र बोस ने मांडले जेल को 'तीर्थ स्थल' क्यों कहा है?
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 23. वात्सल्य के पद में व्यक्त किए गए कृष्ण के बालपन को अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर - .......................................................................प्रश्न 24. अपने प्रधानाध्यापक को अपने भाई के विवाह के कारण 3 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
उत्तर - .......................................................................सभी प्रश्नों के उत्तर –
वार्षिक मूल्यांकन प्रश्न पत्र 2022-23
कक्षा-7वीं
विषय-हिंदी
समय-2:30 घंटे पूर्णांक-60
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र.1-10)
निर्देश :- प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 1. "अप्रिय कटुक कठोर शब्द नहीं, कोई मुख से कहा करे" उक्त पंक्ति में कौन सा अलंकार है?
(अ) यमक अलंकार (ब) अनुप्रास अलंकार
(स) श्लेष अलंकार (द) उपमा अलंकार
उत्तर - (ब) अनुप्रास अलंकार
प्रश्न 2. "रहे भावना ऐसी मेरी सत्य ………. व्यवहार करूं–
(अ) सरल (ब) गरल
(स) सघन (द) मगन
उत्तर - (अ) सरल
प्रश्न 3. दोहा छंद में विषम चरण कौन-कौन से हैं?
(अ) पहला-दूसरा (ब) दूसरा-चौथा
(स) पहला-तीसरा (द) दूसरा-तीसरा
उत्तर - (स) पहला-तीसरा
प्रश्न 4. तुलसीदास ने संत को किसके समान कहा है?
(अ) कौआ (ब) हंस
(स) बगुला (द) कोयल
उत्तर - (ब) हंस
प्रश्न 5. ''पथ के कांटे'' किस बात का प्रतीक हैं?
(अ) सुविधाओं के (ब) बाधाओं के
(स) बंधनों के (द) मुक्ति के
उत्तर - (स) बंधनों के
प्रश्न 6. 'उत्थान' का विलोम शब्द है–
(अ) पतन (ब) गिरना
(स) चोटी (द) ठहरना
उत्तर - (अ) पतन
प्रश्न 7. 'लाल कमलिनी से भरी' वाक्य में विशेषण शब्द क्या है?
(अ) लाल (ब) कमलिनी
(स) से (द) भरी
उत्तर - (अ) लाल
प्रश्न 8. 28 फरवरी को 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' क्यों मनाया जाता है?
(अ) रमन प्रभाव खोज के उपलक्ष्य में
(ब) डॉ. वेकेंटरमण की जयंती पर
(स) डॉ. वेंकटरमन की पुण्यतिथि पर
(द) डॉ. वेकेंटरमन को नोबेल पुरस्कार मिलने पर
उत्तर - (अ) रमन प्रभाव खोज के उपलक्ष्य में
प्रश्न 9. अग्रोहा नगरी में बसने पर परिवार को क्या देना पड़ता था?
(अ) धन (ब) संपत्ति
(स) पत्थर (द) 1 ईंट और ₹1
उत्तर - (द) 1 ईंट और ₹1
प्रश्न 10. कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश कहां दिया?
(अ) खेल के मैदान में
(ब) युद्ध के मैदान में
(स) घर में
(द) महल में
उत्तर - (ब) युद्ध के मैदान में
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-20)
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं।
प्रश्न 11. अपने जिले की किसी नदी की विशेषताओं पर 3 वाक्य लिखिए।
उत्तर -
1.यह मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी नदी है।
2.नर्मदा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में बहती है।
3.इसे अपने जीवनदायी महत्व के लिए मध्यप्रदेश और गुजरात की जीवन रेखा भी कहा जाता है।
प्रश्न 12. 'जिन्हें प्राण देने का चाव हो वही यह राखियां स्वीकार करें' पंक्ति का अर्थ लिखिए।
उत्तर - "जिन्हें प्राण देने का चाव हो वही यह राखियां स्वीकार करें" इसका अर्थ है कि जो अपने कर्तव्य को निभा पाए अर्थात् राखी के बंधन का तो यह राखियां स्वीकार करें।
प्रश्न 13. "समय एक अमूल्य खजाना है, इसे खोना ही रोना है" पदबंध को समझते हुए इस वाक्य का भावार्थ वाक्य को लिखिए।
उत्तर - तुम्हें अपने जीवन से प्रेम है, तो समय को व्यर्थ मत गवाओ। क्योंकि जीवन इसी से बना है। समय ही तो धन है। ईश्वर एक बार एक ही क्षण देता है, और दूसरा क्षण देने से पहले उसको छीन लेता है। समय ही एक ऐसी वस्तु है जिसे खोकर पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
प्रश्न 14. 'छक्के छुड़ाना' एवं 'लोहा लेना' मुहावरों का वाक्य में प्रयोग कीजिए।
उत्तर-
छक्के छुड़ाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – रमेश ने अपने दुश्मन के अकेले ही छक्के छुड़ा दिए।
लोहा लेना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – शिवाजी ने मुगलों से लोहा लिया।
प्रश्न 15. लूटपाट की समस्या रानी अहिल्याबाई ने किस तरह हल की ?
उत्तर - भीलों द्वारा लूटपूट की समस्या अहिल्याबाई ने अपने विवेक से निपटाई। अहिल्याबाई ने भीलों के सरदार को ही यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व दे दिया। साथ ही, यह नियम भी बना दिया कि जिस इलाके में यात्रियों से लूटपाट होगी, तो वहां के भील उसकी भरपाई भी करेंगे। इस तरह इस समस्या से मुक्ति मिली।
प्रश्न 16. लेनिन शांति पुरस्कार प्राप्त करते समय डॉ. रमन ने क्या कहा था?
उत्तर - 'लेनिन शांति पुरस्कार' प्राप्त करते समय डॉ रमन ने कहा था -"मैंने अपने ज्ञान का उपयोग सैनिक कार्यों के लिए कभी नहीं किया। मैंने हमेशा यही कोशिश की है कि मेरी खोजों का इस्तेमाल रचनात्मक कार्यों में हो और इससे मानव जाति का कल्याण हो।"
प्रश्न 17. निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखो?
वाणी, सूरज, घी
उत्तर -
वाणी – वानी
सूरज – सूर्य
घी – घृत
प्रश्न 18. महाराज अग्रसेन ने राज्य में किस परिपाटी का चलन प्रारंभ किया?
उत्तर - महाराजा अग्रसेन ने एक परिपाटी बनाई थी कि यदि कोई व्यक्ति उनके अग्रोहा राज्य में आकर बसता है, तो प्रत्येक व्यक्ति परिवार उसे 1 ईंट और 1 रुपए देगा।
प्रश्न 19. ''कर्मण्ए वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन''। पंक्ति का अर्थ अपने शब्दों में स्पष्ट कीजिए।
उत्तर - कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मां कर्मफलहेतुर्भुर्मा थे संगो डस्त्वकर्मणि ।। अर्थात तेरा कर्म करने में ही अधिकार है, उसके फलों में कभी नहीं। इसलिए तू फल की हष्ठि से कर्म मत कर और न ही ऐसा सोच की फल की आशा के बिना कर्म क्यों करूं। ।।
प्रश्न 20. महाराजा छत्रसाल ने अपने घोड़े का स्मारक क्यों बनवाया?
उत्तर - महाराजा छत्रसाल ने अपने घोड़े की भाई के समान देखभाल की। एक युद्ध में 'भले भाई' मारा गया। महाराज छत्रसाल ने उसका स्मारक बनवाया, जो अ'भी 'भले भाई' के प्रति उनके लगाव को प्रकट करता है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्र. 21-24)
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।
प्रश्न 21. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 10 वाक्य में निबंध लिखिए।
मेरा प्रिय त्योहार, विज्ञान के चमत्कार, वृक्षारोपण, कोई महापुरुष, वृक्कषारोपण, विज्ञान के चमत्कार
उत्तर -
1) विज्ञान हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
2) विज्ञान के जरिए ही आज हमारा जीवन बहुत ही सुखद और आसान हो चुका है।
3) विज्ञान के चमत्कार के कारण ही आज हम कहीं भी रहकर विश्व के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से बात कर सकते हैं।
4) विज्ञान ने आज विश्व की हर एक चीज को आसान बना दिया है।
5) विज्ञान के चमत्कार के कारण ही मनुष्य आज चंद्रमा और मंगल ग्रह जैसी चीजों पर भी पहुंच चुका है।
6) विज्ञान के चमत्कार के कारण ही आज कंप्यूटर के एक बटन से पूरे देश को मिट्टी में मिलाया जा सकता है।
7) विज्ञान के लाभ होने के साथ-साथ बहुत सारी हानियां भी हैं।
8) मशीनों के इस्तेमाल में इंसानी दिमाग को अपंग बना दिया है।
9) विज्ञान के कारण ही आज दिनों दिन हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है
10) विज्ञान के सभी अविष्कारों का उपयोग पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए।
प्रश्न 22. सुभाष चंद्र बोस ने मांडले जेल को 'तीर्थ स्थल' क्यों कहा है?
उत्तर - सुभाष चंद्र बोस ने मांडले जेल को तीर्थ स्थल, इसलिए कहा है, क्योंकि एक ऐसी जेल 1. जेल थी जहां भारत का एक महानतम संपूत (लोकमान्य तिलक) लगातार छ: वर्ष तक रहा था। क्योंकि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक मांडले जेल में. रहकर गीता भाष्य 'नामक ग्रंथ की रचना की'।
प्रश्न 23. वात्सल्य के पद में व्यक्त किए गए कृष्ण के बालपन को अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर - यहां कवि ने वात्सल्य रस की सुंदर अभिव्यक्ति की है। किस तरह माता यशोदा अपने लल्ला का पालन पोषण करती है और किस तरह से गोपियां शिकायत लेकर आती हैं? सूरदास जी के इस पद में कृष्ण के बालपन और उनकी मैया के साथ उनका कैसा नाता था और गोपियों के साथ वह किस तरह से शरारते करते थे यही सब बताया गया है। बालक श्रीकृष्ण का अपनी मां से शिकायत करना बड़े सुंदर ढंग से बताया गया है तथा गोपियों का यशोदा से शिकायत करना कि उनका लल्ला बहुत शैताली करता है, बहुत शरारत करता है, फिर भी अनोखा है, सबसे अच्छा है, अद्भुत है, सबको प्यारा लगता है। सूरदास ने गोपियों का कृष्ण से दूर ना जाने का भाव दर्शाया है। सूरदास ने अपने इन पदों में गोपियों से बिछड़ जाना और उनका विरह में तड़पना बहुत ही सुंदर तरीके से दर्शाया है।
प्रश्न 24. अपने प्रधानाध्यापक को अपने भाई के विवाह के कारण 3 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
उत्तर -
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
शासकीय एकीकत विद्यालय
विषय:- अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र। महोदय,
सविनय विनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कहा का एक नियमित छात्र हूं। मेरे भाई के विवाह आ जाने के कारण मैं 3 दिन विद्यालय नहीं आ पाऊंगा। अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 3 दिन का अवकाश देने की कृपा करें?
आपका आज्ञाकारी शिष्य
कक्षा -
इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇
Post a Comment