UP Board class 12th chemistry real paper 2023 || कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान यूपी बोर्ड 2023 रियल पेपर
अनुक्रमांक ……......
नाम ….................
152 347(GK)
2023
( रसायन विज्ञान )
समय : 3 घंटे 15 मिनट ] [ पूर्णांक : 70
नोट : प्रारंभ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने
के लिए निर्धारित हैं।
निर्देश : i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न के
निर्धारित अंक उसके समक्ष दिए गए हैं।
ii) गणनात्मक प्रश्नों में गणना के समस्त पद
दीजिए।
iii) प्रश्नों के प्रासंगिक उत्तर लिखिए।
iv) जहां आवश्यक हो, रासायनिक समीकरण
दीजिए।
1. इस प्रश्न के प्रत्येक खंड में चार विकल्प दिए गए हैं
सही विकल्प चुनकर उसे अपनी उत्तर पुस्तिका में
लिखिए -
क) एक क्रिस्टल तंत्र में a=b=c और अल्फा = बीटा = गामा = 90° (ɑ = ɓ = y = 90) वह तंत्र है। 1
i) षट्कोणीय
ii) रोम्बोहेड्रल
iii) चतुःकोणीय
iv) मोनोक्लिनिक
ख) निम्न में से किस 0.1 M जलीय विलयन का
हिमांक न्यूनतम होगा ? 1
i) सोडियम क्लोराइड
ii) यूरिया
iii) पोटेशियम सल्फेट
iv) ग्लूकोज
ग) वेग स्थिरांक ताप बढ़ाने पर - 1
i) बढ़ेगा
ii) घटेगा
iii) अपरिवर्तित रहेगा
iv) इनमें से कोई नहीं
घ) निम्न में से कौन मोनोसैकेराइड है - 1
i) लैक्टोज
ii) स्टार्च
iii) माल्टोज
iv) फ्रक्टोज
ड़) जब एसिटिक अम्ल को के P2O5 साथ गर्म किया
जाता है तो निम्न में से कौन सा यौगिक प्राप्त होता
है - 1
i) (CH3CO)2O
ii) CH4
iii) CH3COCH3
iv) CH3CHO
च) एमाइड का एमीन में परिवर्तन निम्नलिखित में से
किस अभिक्रिया द्वारा किया जा सकता है ? 1
i) कार्बिल एमीन अभिक्रिया
ii) हाफमैन ब्रोमामाइड अभिक्रिया
iii) बुर्ट्ज अभिक्रिया
iv) कैनिजारो अभिक्रिया
2. क) एक धात्विक तत्व का क्रिस्टल जालक घनीय
है। इकाई कोष्ठिका के प्रत्येक किनारे की
लंबाई 2×10-8 सेमी है। धातु का घनत्व 2.5
ग्राम प्रति सेमी3 है। 200 ग्राम धातु में इकाई
कोष्ठिकाओं की संख्या क्या होगी ? 2
ख) गन्ने की शक्कर के 1.17 ग्राम को 25 ग्राम
जल में घोलने पर विलायक का क्वथनांक
0.017°C बढ़ जाता है। विलायक का अणुक
उन्नयन स्थिरांक क्या होगा ? (गन्ने की शक्कर
का अणुभार = 342) 2
ग) कारण सहित स्पष्ट कीजिए कीजिए कि जिंक
तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया करता
है जबकि तांबा नहीं। 2
घ) ब्राउनी गति क्या है ? इसका कारण क्या है ?
ब्राउनी गति को प्रभावित करने वाले कारक
लिखिए। ½+½+1
3. क) एथिलीन ग्लाइकोल (C2H6O2) के मोल
प्रभाज की गणना कीजिए यदि जलीय विलियन
में C2H6O2 का 20% द्रव्यमान उपस्थित हो।
ख) कोलराउश नियम (Kohlrausch's law) क्या
है ? इसके द्वारा दुर्बल विद्युत अपघट्य के
वियोजन कोटि की गणना किस प्रकार करते हैं ?
ग) उत्प्रेरक वर्धक तथा उत्प्रेरक विष को उदाहरण
सहित स्पष्ट कीजिए। 2
घ) i) उत्कृष्ट गैसों के आयनन विभव उच्च होते हैं,
क्यों ? समझाइए। 1
ii) निऑन के प्रमुख उपयोग लिखिए। 1
4. क) संक्रमण तत्वों से आप क्या समझते हैं ?
इनके द्वारा अंतराकाशी यौगिक तथा रंगीन
आयन बनाने को स्पष्ट कीजिए। 1+2
ख) एथिल एमीन बनाने का रासायनिक
समीकरण लिखिए तथा निम्न के साथ इसकी
रासायनिक अभिक्रियाओं के समीकरण भी
लिखिए : 3
i) क्लोरोफॉर्म तथा एल्कोहॉलीय KOH
ii) नाइट्रस अम्ल
ग) संयोजकता बंध सिद्धांत की क्या सीमाएं हैं?
घ) i) किसी विलयन के परासरण दाब की परिभाषा
बताइए। 1
ii) परासरण दाब के नियमों का उल्लेख
कीजिए। 2
5. क) i) अभिक्रिया की आण्विकता और कोटि को
परिभाषित कीजिए और दोनों में अंतर
स्पष्ट कीजिए।
ii) सिद्ध कीजिए कि प्रथम कोटि की
अभिक्रिया को ¾ पूर्ण होने में लगा समय
उसी अर्ध आयु का 2 गुना होता है। 2+2
ख) हेमेटाइट और सिडेराइट का सूत्र लिखिए।
आयरन के निष्कर्षण में प्रगलन में प्रयुक्त
भट्टी का नामांकित चित्र बनाकर उसमें होने
वाली रासायनिक अभिक्रियाएं भी लिखिए। 1+1+2
ग) उपसहसंयोजक यौगिकों के वर्नर सिद्धांत की
अभिधारणाएं लिखिए तथा निम्न यौगिकों के
IUPAC नाम लिखिए। 2+1+1
i) K3[Co(NO2)6]
ii) [Cu(NH3)4]SO4
घ) सैंडमायर विधि द्वारा क्लोरोबेंजीन बनाने का
रासायनिक समीकरण लिखिए। AlCl3 की
उपस्थिति में क्लोरोबेंजीन की HNO3 तथा
CHCl3 से होने वाली अभिक्रियाओं के
रासायनिक समीकरण लिखिए। फ्रेऑन का
सूत्र और उपयोग लिखिए। 1+1+1+1
6. क) प्राथमिक एमीन और एल्कीन से प्राथमिक
एल्कोहॉल के विरचन की विधियां लिखिए तथा
प्राथमिक एल्कोहॉल की निम्न के साथ
अभिक्रिया लिखिए -
i) RCOOH
ii) HX
एल्कोहल के प्रमुख उपयोग लिखिए। 2+2+1
अथवा
बेंजीनडाईएजोनियम क्लोराइड से फीनॉल का
विरचन लिखिए। फीनॉल की निम्न के साथ होने
वाली अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण
लिखिए :
i) KOH की उपस्थिति में क्लोरोफॉर्म
ii) NaOH
iii) सांद्र HNO3 तथा सांद्र H2SO4
2+1+1+1
ख) क्या होता है जब (केवल रासायनिक
समीकरण लिखिए) 1+1+1+1+1
i) बेन्जैल्डिहाइड की क्रिया सेमी कार्बाजाइड से
होती है।
ii) कीटोन, एथिलीन ग्लाइकोल से अभिक्रिया
करता है ?
iii) प्रोपेनॉल को बेरियम हाइड्रोक्साइड के साथ
गर्म किया जाता है।
iv) RCOOH को PCl5के साथ गर्म किया
जाता है।
v) बेन्जैल्डिहाइड को NaOH के साथ गर्म
करते हैं?
अथवा
एल्डिहाइड बनाने की तीन सामान्य विधियों का
रासायनिक समीकरण लिखिए तथा
निम्नलिखित क्रियाओं को लिखिए -
i) ऐल्डोल संघनन
ii) कैनिजारो अभिक्रिया 1+1+1+1+1
7. क) i) प्रयोगशाला में ओजोन गैस बनाने का सचित्र
वर्णन करें। ओजोन के दो ऑक्सीकारक
गुण भी लिखिए। 2+1
ii) प्रयोगशाला में SO2 बनाने का रासायनिक
समीकरण लिखिए तथा इसकी अम्लीय
पोटेशियम परमैंगनेट विलयन से अभिक्रिया
का रासायनिक समीकरण लिखिए। 3+2
अथवा
ओस्टवाल्ड विधि द्वारा HNO3 के निर्माण का
वर्णन रासायनिक अभिक्रियाएं देते हुए
कीजिए और निम्न के साथ HNO3 की होने
वाली अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण
लिखिए :
i) Cu की अभिक्रिया गर्म व सांद्र HNO3 के साथ
ii) फास्फोरस की अभिक्रिया सांद्र HNO3 के साथ
3+2
ख) ग्लूकोस बनाने की दो विधियों का रासायनिक
समीकरण देते हुए लिखिए। इसकी
हाइड्रॉक्सिल ऐमीन और ऐसीटिक
एनहाइड्राइड के साथ होने वाली
अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण
लिखिए और यह बताइए कि इन
अभिक्रियाओं से क्या प्रमाणित होता है।
ग्लूकोस के प्रमुख उपयोग भी लिखिए।
2+2+1
अथवा
प्रोटीन क्या है ? इसके मुख्य स्रोत एवं मानव
शरीर के लिए इसकी उपयोगिता लिखिए।
प्रोटीन के विकृतीकरण से क्या तात्पर्य है?
1+2+2
_______________________________
अगर आप इस पेपर की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं और उत्तर भी चाहिए तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें सारे उत्तर वहां दिए गए हैं और साथ में वीडियो भी डाउनलोड करें।
👉यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 कक्षा बारहवीं रसायन विज्ञान पेपर डाउनलोड करें उत्तर के साथ
अन्य पेपर भी देखें -
• यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा कक्षा 12वीं भौतिक
• यूपी बोर्ड 2023 परीक्षा कक्षा 12वीं हिंदी रियल
Post a Comment