बैंक ATM कार्ड खराब हो जाने पर लिखें हिंदी में - nityastudypoint
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक, श्याम नगर
कानपुर
विषय - खराब एटीएम (ATM) कार्ड बनने हेतु
आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं करन कुमार आपके बैंक का खाताधारी हूं। मेरा खाता संख्या 205253.. है। श्रीमान मेरा एटीएम कार्ड किसी कारणवश खराब हो गया है, जो उचित रूप से कार्य नहीं कर रहा है। इसीलिए मैं अपना खराब एटीएम कार्ड बलवाना चाहता हूं। इसके लिए मैं संबंधित शुल्क भी देने के लिए तैयार हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे नया एटीएम (ATM) कार्ड देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।
आवश्यक दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।
सधन्यवाद ! आपका विश्वासी
दिनांक - नाम -
(Sign करें) खाता संख्या -
मोबाइल नंबर -
(ATM कार्ड खराब होने पर Application) -
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक (कोयला नगर)
पंजाब नेशनल बैंक
विषय - ATM (एटीएम) खराब होने पर आवेदन
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं मनीष कुमार आपके बैंक का खाताधारी हूं। मेरा पुराना एटीएम कार्ड किसी कारणवश खराब हो गया है। जिसे मुझे फिर से चालू करवाना है या उसके बदले में एक नया एटीएम कार्ड लेना है।
अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे एटीएम कार्ड को ठीक करके चालू कर दे या हमें नया एटीएम कार्ड प्रदान करें। इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
अकाउंट नंबर -
एटीएम नंबर -
मोबाइल नंबर -
1. एटीएम खराब होने पर क्या करें?
Ans - अगर एटीएम से पैसे निकालने पर खराब नोट निकलते हैं तो इसको लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है भारतीय रिजर्व बैंक के मुद्रा विनिमय नियम बनाए गए हैं। जिसके आधार पर आप बैंक में जाकर उन्हें नोटों को बदल सकते हैं।
2. एटीएम रिफंड में कितना समय लगता है?
Ans - अधिकांश एटीएम निकासी की जांच करने में आपके बैंक को 45 दिन तक का समय लग सकता है। इसलिए जब तक आप बैंक से वापस नहीं सुनते तब तक कुछ भी नहीं निश्चित नहीं है। साथ ही यदि समस्या राज्य के बाहर या 30 दिनों से कम पुराने खाते में हुई है तो बैंक अतिरिक्त समय ले सकते हैं।
3. एटीएम कार्ड कितने दिन में आ जाता है?
Ans - आमतौर पर अप्लाई करने के बाद 7 से 15 दिनों के अंदर अंदर आपका एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाता है, यदि 7 से 15 दिन के अंदर आपका एटीएम कार्ड नहीं मिलता है, तो आप अपने बैंक में संपर्क कर सकते हैं, क्योंकि कभी-कभी एटीएम कार्ड सीधे आपके बैंक में ही भेज दिया जाता है जिसे आप बैंक जाकर ले सकते हैं।
4. खराब एटीएम कार्ड बदलने के लिए शाखा प्रबंधक को पत्र . Naya ATM card ke liye application kaise likhen
Post a Comment