Rajasthan board half yearly exam time table 2021 PDF download

top heddar

Rajasthan board half yearly exam time table 2021 PDF download

Rajasthan board half yearly exam time table 2021/अर्धवार्षिक परीक्षा RBSE board half yearly time table 2021-22



rajasthan board ajmer 9th class half yearly time table 2021-22,rajasthan board ajmer 10th class half yearly time table 2021-22,rajasthan board ajmer 8th class half yearly time table 2021-22,2021 half yearly rbse rajasthan board ajmer half yearly (अर्धवार्षिक) time table 2021-22,rajasthan half yearly exam 2021,class 6th half yearly exam rajasthan 2021,rbse rajasthan board ajmer half yearly (अर्धवार्षिक) time table 2021-22,rbse half yearly exam time table 2021 class 10
Rajasthan board half yearly exam time table 2021


नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा कि राजस्थान में अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 13 दिसंबर से हो रहा है। अगर आप कक्षा 9वी से 12वीं अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं।

आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षाओं को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा। और यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अर्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2021-22 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम का 60% भाग अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम में पूछा जाएगा। दोस्तों अगर आप सभी विषय के पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप लोग हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।


Rajasthan board half yearly exam time table 2021:


राजस्थान में समस्त राजकीय, गैर राजकीय और माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों हेतु अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 13/12/2021 से 24/12/2021 के मध्य जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर किया जाएगा।

जिला परीक्षा संयोजकों द्वारा प्रश्न पत्र का निर्माण मुद्रण एवं वितरण संबंधी संदर्भित निर्देश दिनांक 2-6-2021 के अनुरूप कार्रवाई संपन्न की जाएगी।

कक्षा 6 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर ही किया जाना है।

सत्र 2021-22 हेतु कक्षा 1 से 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी हेतु अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा बल्कि विद्यार्थियों का सतत एवं व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया के अंतर्गत पोर्टफोलियो के अनुरूप तथा शिक्षकों द्वारा किए गए आकलन के आधार पर किया जाना है। इसके लिए आवश्यकतानुसार पेन एंड पेपर टेस्ट अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु निर्धारित अवधि के दौरान दिए जा सकेंगे।


नॉन बोर्ड कक्षाओं के लिए विविध परीक्षाओं का बेटेज निम्नानुसार निर्धारित किया गया है-



परीक्षा/आकलन

वेटेज

अंक

प्रथम परख

कुल अंकों का 10%

20 अंक

द्वितीय परख

कुल अंकों का 10%

20 अंक

अर्धवार्षिक परीक्षा

कुल अंकों का 30%

60 अंक

वार्षिक परीक्षा

कुल अंकों का 50%

100 अंक



बोर्ड कक्षाओं के लिए विविध परीक्षाओं का वेटेज निम्नानुसार रहेगा-


क्र.सं

परीक्षा

वेटेज

अंक

1.

प्रथम परख

कुल अंकों का 20%

20 अंक

2.

द्वितीय परख

कुल अंकों का 20%

20 अंक

3.

अर्धवार्षिक परीक्षा

कुल अंकों का 60%

20 अंक



Note- बोर्ड में भेजे जाने वाले आंतरिक मूल्यांकन के 20% अंको का निर्धारण इन्हीं परीक्षाओं के आधार पर ही किया जाना है।


Rajasthan board half yearly exam time table 2021

अर्धवार्षिक परीक्षा का पाठ्यक्रम-


दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि कोविड-19 के इस दौर में पढ़ाई इतनी बेहतर और सुचारू रूप से ना हो पाने के कारण राजस्थान बोर्ड द्वारा सिलेबस कम कर दिया गया है इसलिए आप के अदवार्षिक परीक्षा में कोविड-19 की परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए राजस्थान बोर्ड एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा समस्त कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम के संक्षिप्तीकरण उपरांत सत्र 2021-22 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम का 60% भाग अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाना है।




Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1