MP Board class 6th Sanskrit varshik paper solution 2023 || एमपी बोर्ड कक्षा छठवीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2023
MP board class 6th Sanskrit varshik paper 2023,एमपी बोर्ड कक्षा छठवीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2023,MP Board class 6 Sanskrit model question paper,MP कक्षा 6 वार्षिक पेपर class 6 Sanskrit paper 2023,कक्षा छठवीं वार्षिक परीक्षा 2023 संस्कृत का असली पेपर,संस्कृत प्रश्न पत्र कक्षा 6, MP Board class 6th Sanskrit,मूल्यांकन कक्षा छठी,class 6 Sanskrit paper 2023 annual Exam,Sanskrit ka varshik paper 2023 kaksha chhathvin,MP Board class 6 Sanskrit annual exam paper 2023,
Class 6th Sanskrit varshik paper 2023 Mp board: मध्यप्रदेश में कक्षा छठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुके हैं। 10 अप्रैल को कक्षा छठवीं का संस्कृत का पेपर होने वाला है। आशा करते हैं कि कक्षा छठवीं के सभी छात्रों की अभी तक के सभी पेपर बढ़िया गए होंगे। एमपी बोर्ड क्लास 6 संस्कृत वार्षिक पेपर 2023 के लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है इस पोस्ट के जरिए हम आपको छठवीं संस्कृत के मॉडल क्वेश्चन पेपर 2023 के बारे में बताने वाले हैं। वह इस पोस्ट को अन्य तक अवश्य देखिए गा क्योंकि इस पोस्ट में जितने भी क्वेश्चन बताए गए हैं वह आपके एग्जाम की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण। छठवीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2023 के लिए सभी बच्चे के लिए यह पोस्ट अंत तक पढ़ना होगा इस पोस्ट में बताए गए सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से याद करना।
6th Sanskrit varshik paper 2023
बच्चों अभी तक आपको बता दें कि जितनी भी आपके पेपर हो चुके हैं उनमें से हमारे द्वारा जितने भी क्वेश्चन से बताए गए हैं वह आपके पेपर में आते हैं इसलिए हमारे द्वारा जो मॉडल क्वेश्चन पेपर बताया जा रहा है छठवीं के लिए वह मॉडल क्वेश्चन पेपर अच्छी तरीके से याद करना होगा
एमपी बोर्ड कक्षा छठवीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2023 पीडीएफ डाउनलोड।
दोस्तों अगर आप भी जानते हैं कि हमें कक्षा छठवीं के संस्कृत विषय के वार्षिक परीक्षा काश आलीशान देखने को मिले तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताने की कोशिश कर रहे हैं की वार्षिक परीक्षा 2023 का पेपर किस तारीख से आता है इस पोस्ट में हम आपको कक्षा छठवीं वार्षिक पेपर 2023 के सॉल्यूशन को बताने जा रहे हैं। बच्चों का पेपर अभी तक के पेपर को देखा जाए तो 10 से 20 परसेंट क्वेश्चन से आपकी बात हुई वार्षिक पेपर 2023 से पूछे जा रहे हैं इसलिए अब आपको कक्षा छठवीं संस्कृत वार्षिक पेपर 2023 की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपको वार्षिक पेपर 2023 को अच्छी तरीके से उसके पेपर को याद करना।
एमपी बोर्ड वार्षिक पेपर -2023
कक्षा -6वीं
विषय -संस्कृतम्
परीक्षार्थी के लिए सामान्य निर्देश-
1-परीक्षार्थी सर्वप्रथम अपने प्रश्न पत्र पर अपना नामांकन अनावार्त: लिखें।
बहुविकल्पीय प्रश्न ( प्रश्न - 1 से प्रश्न 10 )
निर्देश- उचितविकल्पं चित्वा लिखत-
प्रश्न 1 उपसर्गाः भवन्ति-
(A) विंशति: (B) एकविंशतिः
(C) द्वाविंशतिः. (D) त्रयोविंशतिः
उत्तर- (C) द्वाविंशतिः
प्रश्न 2 अधोलिखितशब्देषु अव्ययं नास्ति-
(A) अत्र (B) तत्र
(C) कुत्र (D) पत्र
उत्तर- (D) पत्र
प्रश्न 3 बालकः -
(A) पठसि (B) पठति
(C) पठत: (D) पठन्ति
उत्तर- (B) पठति
प्रश्न 4 'हिमालयः' इत्यत्र सन्धिः अस्ति -
(A) स्वरसन्धिः (B) व्यञ्जनसन्धिः
(C) विसर्गसन्धिः (D) एतेषु कोऽपि न
उत्तर- (A) स्वरसन्धिः
प्रश्न 5 'पठिष्यति' इत्यत्र लकारः अस्ति -
(A) लट्लकारः (B) लृट्लकारः
(C) लोट्लकारः (D) लङ्लकारः
उत्तर- (B) लृट्लकारः
प्रश्न 6 चित्रे बालकः -
(A) पठति। (B) खादति
(C) क्रीडति। (D) गच्छति
उत्तर- (C) क्रीडति।
प्रश्न 7 ‘एकः वानरः वसति स्म।' रेखांकितशब्दे धातुः अस्ति-
(A) हस् (B) वद्
(C) अस् (D) वस्
उत्तर- (D) वस्
प्रश्न 8 'देवकी कंसस्य भगिनी आसीत् । ' रेखांकित पदे विभक्तिः अस्ति -
(A) षष्ठी (B) सप्तमी
(C) तृतीया (D) चतुर्थी
उत्तर- (A) षष्ठी
प्रश्न 9 'बालक : विद्यालयं प्रति गच्छति'। अस्मिन् वाक्ये उपसर्गः अस्ति -
(A) बालक: (B) विद्यालय
(C) प्रति (D) गच्छति
उत्तर- (C) प्रति
प्रश्न 10 हसितुम्' इत्यत्र प्रत्ययः अस्ति -
(A) क्त्वा (B) तुमुन्
(C) ल्यप् (D) क्त
उत्तर- (B) तुमुन्
लघु-उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न-11 से प्रश्न 20 )
निर्देश- अधोलिखितप्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत, -
प्रश्न 11 संस्कृतभाषायां कति वचनानि भवन्ति तेषां नामानि लिखत ।
उत्तर : संस्कृतभाषायाम, त्र्यं वचनानि भवंति -
(i) एकवचनम, (ii) द्विवचनम (ii) बहुवचनम
प्रश्न 12 भारतीयमासानाम् नामानि लिखत ? (कोऽपि त्रयः )
उत्तर : चैत्रः, वैशाखः ज्येष्ठः आषाढ़ः, श्रवणः, भाद्रपक्षः, अश्विनः,कार्तिकः, मार्गशीर्षःपौष:, माघ: फाल्गुनचः ।
प्रश्न 13 शरीरस्य षड् (6) अङ्गानां नामानि लिखत ।
उत्तर :'कपालः, कपोलः, भूः, चर्मः, मणिबन्धः, उदरम्च।
प्रश्न 14 यदि अद्य शनिवासरः तर्हि परश्वः कः वासरः भविष्यति ?
उत्तर "सोमवासरः
प्रश्न 15 भारतदेशस्य राष्ट्रिय पुष्पं किम् अस्ति ?
उत्तर : भारतदेशस्य राष्ट्रीय पुष्पम कमलम, अस्ति ।
प्रश्न 16 तालिकानुसारं शब्दं चित्वा उचितस्थाने लिखत- (महिषी. व्याघ्रः, अजा, धेनुः, सिंह:, भल्लूक :)
उत्तर- वन्यजीवाः ग्राम्यजीवाः
'व्याघ्र:" 'महिषी'
"सिंह:, भल्लूक: "अजा, धेनु:"
प्रश्न 17 संस्कृते एका । सूक्तिं लिखत ।
उत्तर : अतिथि देवो भवा।
प्रश्न 18 'मयूरः' इति शब्दस्य पृथक्करणं कृत्वा लिखत ।
उत्तर : "म,+अ+य,+ऊ+र+अः
प्रश्न 19 संज्ञाशब्दानां स्थाने सर्वनामशब्दान् संस्कृते लिखत ।
संज्ञाशब्दाः उत्तरम्
बालकः एषः
मालती सः
पुष्पम् तै
हरिः स'
सम्मार्जनी एषः
श्यामपट्टम् ते
प्रश्न 20 संस्कृतस्य त्रीणि क्रियापदानि लिखत ?
उत्तर : गच्छति, क्रिडति, खादति च ।
दीर्घ- उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न-21 से प्रश्न 22 )
निर्देश - अधोलिखित प्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत -
प्रश्न 21 चित्रं दृष्ट्वा संस्कृते नामानि लिखत -
उत्तर
प्रश्न 22 रिक्तस्थानानि पूरयत -
उत्तर-
हयः अद्य। श्व:
↓ ↓ ↓
शनिवासरः रविवासर: "रविवासरः
हयः अद्य श्वः
↓ ↓ ↓
गुरुवासरः 'शनिवासर: 'सोमवासर:
हयः अद्य श्वः
↓ ↓ ↓
मंगलवासर : 'शुक्रवासर: मंगलवासरः
इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇
MP Board class 6th Hindi varshik paper 2023
MP Board class 6th English varshik paper 2023
MP Board class 6th social science varshik paper 2023
MP Board class 6th science varshik paper 2023
MP Board class 6th math varshik paper 2023
Post a Comment