MP Board 10th Science varshik paper 2023 || एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2023
नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोगों को पता होगा कि आपके वार्षिक पेपर start हो चुके हैं तो आज हम आपके लिए MP Board class 10th Science का final paper लेकर आ चुके हैं। कक्षा 10वीं विज्ञान का पेपर दिनांक 20 मार्च 2023 को आयोजित होने वाला है जिसके लिए सभी छात्र परेशान हो रहे हैं कि आखिर एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा विज्ञान का पेपर कैसा आएगा दोस्तों आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम आपके लिए कक्षा दसवीं विज्ञान का पेपर लेकर आ चुके हैं जिसे आप सभी लोग एक बार पूरा पेपर जरूर पढ़ लीजिएगा।
MP Board class 10th Science paper 2023 annual exam
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2023 में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को समय सारणी के अनुसार तैयारी करनी बहुत आवश्यक है जैसा कि आप सभी को पता होगा एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान का सिलेबस इस साल कम किया गया था। इसलिए पेपर बहुत आसान आएगा। MP Board class 10th Science question paper 2023 में सबसे आसान और महत्वपूर्ण प्रश्नों को पढ़कर आप कम समय में अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।
हाईस्कूल मुख्य परीक्षा वर्ष-2023
कक्षा-10वीं
विषय-विज्ञान
समय : 3 घण्टा पूर्णांक : 80
निर्देश:
1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं।
3. प्रश्न क्रमांक 5 से 22 तक आन्तरिक विकल्प दिए गए हैं।
4. प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंक उनके सम्मुख दिए गए हैं।
5. जहाँ आवश्यक हो, स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए।
1. सही विकल्प चुनकर लिखिए- 8×1=8
(1) द्रव अवस्था में पायी जाने वाली धातु है-
(a) मर्करी,
(b) सोडियम,
(c) ऐलुमिनियम,
(d) जिंक ।
(ii) अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है-
(a) अमीबा में,
(b) यीस्ट में.
(c) प्लाज्मोडियम में,
(d) लीशमानिया में।
(iii) निम्नलिखित में कौन-सा भौतिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) खौलते पानी से जलवाष्प बनना,
(b) बर्फ का पिघलकर जल बनना,
(c) नमक का पानी में घुलना,
(d) L.P.G. का दहन
(iv) दो तन्त्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(a) दुमिका,
(b) सिनेप्स,
(c) एक्सॉन,
(d) आवेग ।
(v) मानव युग्मनज में लिंग गुणसूत्रों के जोड़ों की संख्या होती है-
(a) एक,
(b) दो,
(c) तीन,
(d) चार।
(vi) कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH सम्भवतः क्या होगा?
(a) 1,
(b) 4,
(c) 5.
(d) 10.
(vii) किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिम्ब सदैव सीधा प्रतीत होता है। सम्भवतः दर्पण है-
(a) केवल समतल,
(c) केवल उत्तल,
(b) केवल अवतल,
(d) या तो समतल अथवा उत्तल ।
(viii) मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है, वह है-
(a) कार्निया,
(b) परितारिका,
(c) पुतली,
(d) दृष्टि-पटल ।
उत्तर- (i) (a), (ii) (b), (iii) (d), (iv) (b) (v) (a), (vi) (d), (vii) (d), (viii) (d).
2. रिक्त स्थानों को भरिए- 8x1=8
(i) भंगुरता प्रायः_____ का प्रमुख गुण है।
(ii) धात्विक ऑक्साइड प्रायः_____ होते हैं।
(iii) शरीर में उपस्थित अपशिष्ट हानिकारक एवं विषैले पदार्थों का शरीर से बाहर निकालने का प्रक्रम______ कहलाता है।
(iv) तन्त्रिका तन्त्र की प्रमुख इकाई_____ होती है।
(v) नर युग्मक एवं मादा युग्मक के संलयन की क्रिया______ कहलाती है।
(vi) मेण्डल ने______ के नियमों का प्रतिपादन किया।
(vii) पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र में खींची गई क्षेत्र रेखाएँ
परस्पर______ होती हैं।
(viii) सल्फर के दहन से______ गैस बनती है।
उत्तर- (1) अधातुओं, (ii) क्षारकीय, (iii) उत्सर्जन, (iv) न्यूरॉन, (v) निषेचन, (vi) वंशानुगति, (vii) समान्तर, (viii) सल्फर डाइऑक्साइड ।
3. सही जोड़ी बनाइए- 8x1=8
स्तम्भ 'अ' स्तम्भ 'ब'
(i) द्रव अधातु (a) ओम- ऐम्पियर
(ii) अतिक्रियाशील धातु (b) शुक्राणु
(iii) नेफ्रॉन (c) ब्रोमीन
(iv) रन्ध्र (d) सोडियम
(v) पादप का लैंगिक भाग (e) वृक्क की संरचनात्मक इकाई
(vi) नर युग्मक (f) गैसों का आदान-प्रदान
(vii) विद्युत् ऊर्जा का मात्रक (g) पुष्प
(viii) विभवान्तर का मात्रक (h) किलोवाट- घण्टा
उत्तर- (i) → (c), (ii)-> (d), (iii)-> (e), (iv)-> (f), (v)-> (g), (vi)-> (b), (vii) → (h), (viii)-> (a).
4. एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए- 8×1=8
(i) समूह-2 के तत्त्वों को क्या कहा जाता है ?
(ii) प्रतिवर्ती क्रिया को कौन नियन्त्रित करता है ?
(iii) मनुष्य में शुक्राणुजनन क्रिया कहाँ होती है ?
(iv) किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या R एवं उसकी फोकस दूरी (f) में क्या सम्बन्ध है ?
(v) श्वेत प्रकाश के विक्षेपण में किस रंग के प्रकाश का विचलन सर्वाधिक होता है ?
(vi) विद्युत् घंटी में किस प्रकार की चुम्बक का प्रयोग किया जाता है ?
(vii) किसी क्षेत्र रेखा के निजी बिन्दु पर खींची गई स्पर्श रेखा की दिशा क्या प्रदर्शित करती है ?
(viii) पौधे अपना भोजन किस प्रक्रिया द्वारा बनाते हैं ?
उत्तर- (i) क्षारीय मृदा धातुएँ, (ii) मेरुरज्जु, (iii) वृषण में, (iv) R = 2f (v) बैंगनी, (vi) विद्युत् चुम्बक, (vii) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा को प्रदर्शित करती है, (viii) प्रकाश संश्लेषण।
5. विस्थापन अभिक्रियाएँ किन्हें कहते हैं ? उदाहरण दीजिए। 2
अथवा
अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं ? उदाहरण देकर समझाइए।
6.आयनिक यौगिकों के उच्च गलनांक क्यों होते हैं ? 2
अथवा
लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।
7. न्यूलैण्ड का अष्टक नियम क्या है ? 2
अथवा
मेण्डलीफ का आवर्त नियम क्या है ?
8. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक कच्ची सामग्री पौधा कहाँ से प्राप्त करता है ? 2
अथवा
उत्सर्जी उत्पाद से छुटकारा पाने के लिए पादप किन विधियों का उपयोग करते हैं ?
9. मुकुलन क्या है ? 2
अथवा
बहुखण्डन क्या है ?
10. मेण्डल का पृथक्करण का नियम समझाइए। 2
अथवा
लिंग निर्धारण में गुणसूत्र की भूमिका को समझाइए ।
11. अपवर्तनांक से आप क्या समझते हैं ? 2
अथवा
लेंस की क्षमता से आप क्या समझते हैं ? इसका मात्रक लिखिए।
12. विद्युत् विभव किसे कहते हैं ? इसका मात्रक लिखिए। 2
अथवा
विद्युत् प्रतिरोध किसे कहते हैं? इसका मात्रक क्या है ?
13. विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव के अनुप्रयोग लिखिए। 2
अथवा
फ्यूज वायर किस प्रकार विद्युत् उपकरणों को नष्ट होने से बचाता है ?
14. पारिस्थितिकी क्या है ? पारिस्थितिक तन्त्र के प्रमुख घटक कौन-कौन से हैं ? 2
अथवा
ग्रीन हाउस गैसें किन्हें कहते हैं ? उनके नाम लिखिए।
15. निम्न में कौन-सा परिवर्तन ऊष्माक्षेपी और कौन-सा ऊष्माशोषी है ? 3
(a) फेरस सल्फेट का अपघटन,
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण,
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड को जल में घोलना।
अथवा
निम्न अभिक्रियाओं में अपचायक पहचानिए-
4NH3 + 5O2->4NO + 6H2O
Fe2O3 + 3CO -> 2Fe + 3CO2
2H2 + O2-> 2H2O.
16. मानव नेत्र का नामांकित चित्र बनाइए। 3
अथवा
प्रिज्म से प्रकाश के अपवर्तन का नामांकित चित्र बनाइए।
17. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के कोई तीन गुण लिखिए। 3
अथवा
दक्षिण- हस्त अंगुष्ठ नियम को चित्र सहित समझाइए ।
18. पवन ऊर्जा का उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है ? 3
अथवा
बायोगैस संयन्त्र किसानों के लिए वरदान है, क्यों ?
19. प्रयोगशाला में हाइड्रोजन गैस बनाते समय एक परखनली में दानेदार जिंक लेकर उसमें तनु सल्फ्यूरिक अम्ल डाला जाता है तो हाइड्रोजन गैस बुलबुलों के साथ निकलती है। निम्न परिवर्तन करने पर क्या होगा ? 4
(a) दानेदार जिंक के स्थान पर जिंक पाउडर लिया जाए।
(b) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की जगह तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लिया जाए।
(c) जिंक के स्थान पर ताँबे की छीलन ली जाए।
(d) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के स्थान पर सोडियम हाइड्रॉक्साइड लेकर परखनली को गर्म किया जाए।
अथवा
एक धातु का कार्बोनेट X एक अम्ल से अभिक्रिया करके एक गैस निकालता है जिसे एक विलयन Y में प्रवाहित करने पर पुनः धातु कार्बोनेट बनाता है। दूसरी तरफ एक गैस G जो नमक के विलयन के विद्युत् अपघटन के समय धनाग्र पर प्राप्त होती है, को यदि शुष्क Y पर प्रवाहित करते हैं तो एक यौगिक Z बनता है जिसका उपयोग पीने के पानी को कीटाणु रहित बनाने के काम आता है। X, Y, G एवं Z की पहचान कीजिए।
20. प्रथम चार हाइड्रोकार्बनों के नाम, सूत्र एवं संरचना सूत्र लिखिए। 4
अथवा
साबुन की सफाई प्रक्रिया की क्रियाविधि लिखिए।
21. मनुष्य के हृदय की कार्यविधि का वर्णन कीजिए। 4
अथवा
वृक्क की रचना एवं क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।
22. 5.0 cm लम्बाई का कोई बिम्ब 30 cm वक्रता त्रिज्या के किसी उत्तल दर्पण के सामने 20 cm है दूरी पर रखा है। प्रतिबिम्ब की स्थिति, प्रकृति तथा साइज ज्ञात कीजिए। 4
अथवा
7.0cm साइज का कोई बिम्ब 18 cm फोकस दूरी के किसी अवतल दर्पण के सामने 27 cm की दूरी पर रखा गया है। दर्पण से कितनी दूरी पर किसी परदे को रखें कि उस पर वस्तु का स्पष्ट फोकसित प्रतिबिम्ब प्राप्त किया जा सके। प्रतिबिम्ब का साइज तथा प्रकृति ज्ञात कीजिए।
इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇
MP Board class 10th social science varshik paper 2023
MP Board class 10th English varshik paper 2023
MP Board class 10th science varshik paper 2023
MP Board class 10th math varshik paper 2023
MP Board class 10th Sanskrit varshik paper 2023
Post a Comment