RBSE Board class 8th Hindi real paper solution 2022-23 || कक्षा आठवीं हिंदी अर्धवार्षिक रियल पेपर संपूर्ण हल 2022 राजस्थान बोर्ड
RBSE Board class 8th Hindi real paper solution 2022-23 || कक्षा आठवीं हिंदी अर्धवार्षिक रियल पेपर संपूर्ण हल 2022 राजस्थान बोर्ड |
अर्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा - 8वीं
विषय - हिंदी
समय - 3 घंटे पूर्णांक - 50
परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश:
1. सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
2.प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दी गई उत्तर पुस्तिका में ही लिखें।
3.जिन प्रश्नों में आंतरिक खंड हैं उन सभी के उत्तर एक साथ ही लिखें।
सही उत्तर का चयन कीजिए -
1.सुभागी कहानी के रचयिता कौन हैं?
(अ)शिवानी
(ब)आचार्य चतुरसेन
(स)प्रेमचंद
(द)इनमें से कोई नहीं
2. सुदामा के मित्र कौन थे?
(अ) श्री राम
(ब) श्री कृष्ण
(स) श्री गणेश
(द) श्री परशुराम
3. कुंडलिया छंद पाठ में पाहुन शब्द का अर्थ है-
(अ)मेहमान
(ब)मेजबान
(स) भगवान
(द)पतवार
4.शुद्ध वर्तनी का शब्द है-
(अ) पुजनीय
(ब) पुज्यनीय
(स)पूज्यनीय
(द) पूजनीय
5.आंख का पर्यायवाची शब्द है-
(अ)आग
(ब)नयन
(स)नीर
(द) यसन
6.मित्र का विलोम शब्द लिखिए-
(अ)दोस्त
(ब)शत्रु
(स) सखा
(द)बंधु
अति लघु उत्तरीय प्रश्न-
7.उपयुक्त में विशेषण लगाकर कोई दो वाक्य बनाइए।
(अ) सीता गाना गाती है।
उत्तर -सीता मधुर गाना गाती हैं।
(ब) रवि दौड़ता है।
उत्तर - रवि तेज दौड़ता है।
(स) वह खाना बनाती है।
उत्तर - वह स्वादिष्ट खाना बनाती है ।
8. निम्नलिखित पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए-
(अ) बसो मेरे नैनन में नंदलाल।
उत्तर -हे नंदलाल मेरी आंखों में समा जाओ आपके सिवा मुझे कोई और दिखाई ना दे।
(ब) द्रोपदी की लाज राखी आप बढायो चीर ।
उत्तर -इस कथन का भाव यह है कि द्रोपदी की लाज बचाने के लिए कृष्ण ने कौरवों की सभा में द्रौपदी चीरहरण के समय द्रोपदी का चीर बढ़ाया था ।
9 . कलाम साहब ने विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए क्या-क्या तैयारियां जरूरी बताएं ?
उत्तर -विज्ञान विषय पढ़ने के लिए इस विषय के प्रति मन में प्रबल जिज्ञासा एवं लगाव होना चाहिए । साथ ही न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत आइंस्टाइन की रिलेटिविटी थ्योरी,हॉकिंस की स्ट्रिंग थ्योरी |
10.नामांकित पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए ।
मीठे वचन सुनाएं विनय सब ही की कीजै ।
उत्तर -अच्छी वाणी बोलो और सभी से प्रेम करो |
11.सागर त्राहि -त्राहि करते हुए राम की शरण में क्यों आया?
उत्तर -जब राम ने सागर के सामने अपनी शक्ति प्रकट की भयानक अग्निबाण निकालकर समुद्र को सोकने के लिए तैयार हो गए तब भयभीत होकर सागर ने उनकी दासता स्वीकार की । तब समुद्र उनकी शक्ति से डर गया और शरण में आ गया ।
12 .पानी हमेशा ढलान की तरफ क्यों बहता है?समझाइए ।
उत्तर -पानी पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल के कारण ऊपर से नीचे की ओर गिरता है और ऊपर की ओर नहीं चढ़ता है ।
13 .निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटकर लिखिए -
अभिमान, अपमान , प्रतिदिन, अनुशासन
14 .लड़का में 'पन ' प्रत्यय जोड़ने पर लड़कपन बना इसी प्रकार पन प्रत्यय जोड़कर 4 नए शब्द बनाए ।
उत्तर - पागलपन, अकेलापन ,बचपन ,दीवानापन
15.निम्नलिखित मुहावरों का वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
(अ)दांतो तले उंगली दबाना
उत्तर -रणभूमि में अभिमन्यु का पराक्रम देखकर कौरवों ने दांतों तले उंगली दबा ली ।
(ब)दुख की सीमा ना रहना
3त्तर -पिता के तुरंत बाद मां का देहांत होने से बेटी के दुख की सीमा नहीं रही ।
16.निम्नलिखित शब्दों के अर्थ जानकर वाक्य में प्रयोग करें ।
(अ)भाल
उत्तर -मानवता का ऊंचा रहे भाल तुम भी चलो ।
(ब)ध्वज
उत्तर -हमारे भारत देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा है ।
लघु उत्तरीय प्रश्न
17.निम्नलिखित वाक्यों में से कर्ता और क्रिया को छाँट कर लिखो -
(अ)पेड़ पर कौवा बोल रहा है
कर्ता - कौवा
कर्म - पेड़
(ब)मैं प्रातः काल पढ़ता हूं।
कर्त्ता - मैं
कर्म -प्रातः काल
18.'जीप पर सवार इल्लियां' पाठ के आधार पर किस कृषि अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण क्या आपकी दृष्टि में तर्क सहित अपनी राय प्रकट कीजिए।
उत्तर -अखबार की खबर के अनुसार जब सरकार चाहती और इल्ली उन्मूलन का कार्यक्रम चलाया गया तब सरकारी अधिकारी जीप पर सवार होकर इल्ली उन्मूलन की प्रगति का पर्यवेक्षण करने गए ।
19. दौलत पाय ना कीजिए सपने में अभिमान गिरधर द्वारा रचित इस पंक्ति के भाव को तर्क सहित सिद्ध कीजिए ।
उत्तर -मनुष्य के दौलत अर्थात धन प्राप्त करके अभिमान या घमंड नहीं करना चाहिए क्योंकि दौलत का स्वभाव पानी जैसा होता है । जिस प्रकार पानी एक जगह पर स्थिर नहीं रहता उसी प्रकार धन भी मनुष्य के पास स्थिर नहीं रहता है ।
20.हमें बिजली बचाने हेतु किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर - 1 .पुराने बल्ब की जगह सीएफएल बिजली बचाने के सबसे आसान तरीको में से एक है ।
2 . Extension card
3. वाटर हीटर का तापमान
4. फ्रीजर वर्कर रखें
5. सोलर खिड़की फिल्म का इस्तेमाल करें
6. वाशिंग मशीन
7. स्विच बंद करे।
इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇
Post a Comment