MP Board class 7th hindi half yearly paper 2022 || कक्षा 7वीं हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 एमपी बोर्ड
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 7वीं हिंदी वर्कशीट का फुल सॉल्यूशन बताएंगे। एमपी में कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक के अर्धवार्षिक पेपर 7 नवंबर से शुरू होने जा रहे हैं। आपको कक्षा आठवीं के अर्धवार्षिक पेपर के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न और मॉडल पेपर इस पोस्ट में बताए जाएंगे।
दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आए तो अपने सभी दोस्तों को भी शेयर करिए।
Class 7th hindi half yearly exam paper 2022
कक्षा 7वीं हिंदी विषय का पूरा हल आपको इस वेबसाइट पर देखने को मिलेगा। साथ में आपको सभी विषयों का सॉल्यूशन (solution) इस वेबसाइट (website) पर प्रोवाइड (provide) करवाया जाएगा।
नीचे जो पोस्ट दी गई है वह पिछले साल के अर्धवार्षिक पेपर हैं। इसमें जो भी प्रश्न दिए गए हैं उन्हें अच्छी तरह से याद कर ले इनमें से ही आपके कई प्रश्न पूछे जाएंगे।
खण्ड - अ
अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2022-23
कक्षा 7
विषय - हिन्दी विशिष्ट
![]() |
कक्षा 7वीं हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 एमपी बोर्ड || MP Board class 7th hindi half yearly paper 2022 |
प्र-1.दी गई निर्देश / सूचनाएँ किससे संबंधित हैं?
(A) सड़कों की मरम्मत से
(C) सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं से
(B) सड़कों के रखरखाव से
(D) राष्ट्रीय सुरक्षा से
उत्तर - (c) सड़को पर होने वाली दुर्घटनाओं से
प्र-2.यातायात नियमों का पालन क्यों करना चाहिए?
(A) पुलिस से बचने के लिए
(C) परेशानी से बचने के लिए
(B) जुर्माना से बचने के लिए
(D) दुर्घटनाओं से बचने के लिए
उत्तर - दुर्घटनाओ से बचने के लिए
प्र-3.सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए निर्देश किसने जारी किए हैं?
(A) पुलिस विभाग ने
(B) परिवहन विभाग ने
(C) लोक निर्माण विभाग ने
(D) सूचना विभाग ने
उत्तर - (B) परिवहन विभाग ने
प्र-4.'सड़क सुरक्षा नहीं केवल नारा' इस पंक्ति की दूसरी उचित पंक्ति क्या होगी ?
(A) सूख गई जीवन की धारा
(C) टूटे न कोई सड़क किनारा
(B) यह तो है संकल्प हमारा
(D) सुखी बना लो जीवन सारा
उत्तर - (A) सुखी बना लो जीवन सारा
प्र-5.दुपहिया वाहन कौन-सा है ?
(A) कार
(B)ट्रैक्टर
(C) मोटर साइकिल
(D) बस
उत्तर - (c) मोटर साइकिल
निर्देश दिए गए पोस्टर को देखकर दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
जल है। तो कल है।
पृथ्वी की सतह पर दो तिहाई जल है परन्तु पीने योग्य जल केवल 0.002% ही है।
हम सब ने यह ठाना है पानी को बचाना है।
सौजन्य से :
ग्राम पंचायत अकोलिया (धार)
प्रश्न -6 जल की तरह जीवन के लिए कौन-सी वस्तु आवश्यक है?
(A) वस्त्र
(B) हवा
(C) कार
(D) मकान
उत्तर -(B) हवा
प्रश्न-7. दिए गए पोस्टर के संदेश को स्पष्ट करने के लिए कौन-सी पंक्ति उचित है?
(A) नियमित हाथ धोएँ ।
(B) कल- जल छल-छल
(C) संरक्षित जल - सुरक्षित कल
(D) बहता पाना प्रगति सूचक
उत्तर -(c) संरक्षित जल - सुरक्षित जल - सुरक्षित कल
प्र-8. जल को संरक्षित करने संबंधी वाक्य के लिए किस शब्द को क्रिया शब्द के रूप में प्रयोग किया जाएगा?
(A) पृथ्वी
(B) बचाएँ
(C) जल
(D) हम
उत्तर - (B) बचाएँ
लघु उत्तरीय प्रश्न (9- 13)
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -
रुपये की आत्मकथा
पहचानते हो न मुझे? मेरे बिना आपका कोई काम नहीं चल सकता।
पाठ्यपुस्तक खरीदनी हो तो आपको मेरी जरूरत होगी।
शाला का शुल्क जमा करने के लिए भी आपको मेरी ही मदद लेनी होगी।
मार बस का किराया हो, सब्जी लेना हो, खिलौने लेना हो तो भी आपको हर जगह मेरी ही जरूर होगी
अब तो आप पहचान ही गए होंगे : मैं कौन हूँ? मैं रुपया हूँ।
सोचिए और बताइए-
प्रश्न.9 जब रुपया प्रचलन में नहीं था तब लेनदेन कैसे होता होगा?
उत्तर - जब रुपया प्रचलन में नहीं था तब वस्तु विनिमय को अपनाया जाता था। हम सामने वाले को कोई वस्तु दे देते थे और उसके बदले में हम 1 सामने वाले से कोई वस्तु ले लेते थे।
प्रश्न -10.वर्तमान समय में आपके पास नगद रुपया नहीं हो तो आप स्कूल बस का शुल्क किस माध्यम से चुकाएँगे?
उत्तर- वर्तमान समय में यदि हमारे पास जगद रुपया नहीं हो तो हम उसे इंटरनेट बैंकिंग जैसे phonepay, googlepay, paytm आदि से चुका सकते है।
11. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखिए?
उत्तर-
1. नाक में दम करना- परेशान करना
2. कान पकना- फालतू की बातें करना
3. सीधे मुँह बात न करना- बहुत अधिक घमण्ड करना
4. कान भरना -किसी के खिलाफ भड़का
प्र 12. शब्दकोष के अनुसार निम्नलिखित शब्दों को उचित क्रम में लिखिए?
(वाणी, जीवन धारण, पुत्र, सफल, अधीर) -
उत्तर-उचित क्रम -अधीर, जीवन, पुत्र, वाणी, धारण, सफल
प्र 13. दिए गए सर्वनाम के आधार पर दो-दो वाक्य लिखिए?
उत्तर - क. निजवाचक सर्वनाम
1.) मैंनें अपने लिए खाना पकाया।
2.) मुझे पढ़ना बहुत पसंद है।
ख. प्रश्नवाचक सर्वनाम
उत्तर-
1.) आज आप कहाँ गये थे ?
2.) आपने आज किस विषय का गृहार्य किया?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्रश्न 14-16)
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
प्र-14. 'इंटरनेट' विषय पर 100 शब्दों में निबंध लिखिए?
उत्तर- इंटरनेट हम इंसानो की मूलभूत जरूरत बन चुका है। आज के समय मे पढ़ाई से लेकर हर छोटे-बड़े काम इंटरनेट के ? म से ही होने लगे हैं। इंटरनेट पर हम किसी भी विषय पर जानकारी -प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही हम हमसे 1000 कर सकते हैं।
(हजारों) km दूर व्यक्ति से चेहरा देख बातें कर सकते हैं।
MP Board class 7th English half yearly paper 2022
Post a Comment