National means cum merit scholarship 2022 / NMMSS Scholarship 2022 : new Registration & Renewal | Apply online
स्कूल शिक्षा विभाग
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (म.प्र.)
राज्य शिक्षा केंद्र
विज्ञापन
राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृत्ति हेतु चयन परीक्षा 2021-22 (NMMSS)
National means cum merit scholarship 2022 |
मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2008 में प्रारंभ की गई है। मध्य प्रदेश राज्य के लिए निर्धारित छात्रवृत्तियों हेतु चयन परीक्षा 2021-22 दिनांक 18.02.2022 को आयोजित की जा रही है। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी रुपए 12000/-के मान से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा नौवीं एवं 11वीं में न्यूनतम 55% एवं कक्षा दसवीं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति केवल शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थियों के लिए है।
1. पात्रता- मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा आठवीं में नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी ही इस परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 7 में कम से कम "c" ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय 1.50 लाख (रुपए एक लाख पचास हजार मात्र) से अधिक नहीं है।
2. पाठ्यक्रम- इस परीक्षा हेतु कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। प्रश्नों का स्तर कक्षा सातवीं एवं आठवीं की परीक्षा के समान होगा।
3. परीक्षा शुल्क- परीक्षा के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।
4. परीक्षा का माध्यम- परीक्षा का माध्यम हिंदी अथवा अंग्रेजी होगा।
5. आरक्षण- मध्य प्रदेश राज्य द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं निशक्त विद्यार्थियों हेतु जिलेवार आरक्षण का प्रावधान होगा।
6. परीक्षा का विवरण-
7.8 आय प्रमाण पत्र हेतु सकल वार्षिक आय का शपथ पत्र निर्धारित प्रारूप से संलग्न करना अनिवार्य है जिसका प्रारूप नियम नियम पुस्तिका के साथ संलग्न है।
7.9 प्रवेश पत्र माह फरवरी 2022 के द्वितीय सप्ताह में एमपी ऑनलाइन के लिंक https//www.mponline.gov.in पर उपलब्ध होंगे जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।
7. पुन: परीक्षण/पुनर्मूल्यांकन- इस परीक्षा हेतु पुनःपरीक्षण/पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान नहीं है।
8. यात्रा भत्ता- परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा।
9. महत्वपूर्ण निर्देश-
9.1 परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचे।
9.2 परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की किताब या कॉपी, सेल्यूलर, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर लॉग टेबल्स, नकल पर्चा किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक यंत्र आदि का उपयोग पूर्णता वर्जित है।
9.3 सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
9.4 इस परीक्षा हेतु कोई ऋणात्मक अंग नहीं है।
9.5 उत्तरसीट परीक्षा उपरांत पर्यवेक्षक के पास अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे।
9.6 परीक्षा हॉल में ले जाने हेतु आवश्यक सामग्री- प्रवेश पत्र, केवल काला/नीला बॉल पॉइंट पेन (जेल पेन का उपयोग मान्य नहीं होगा)।
9.7 परीक्षा संबंधी विस्तृत विवरण परीक्षा संबंधी नियम पुस्तिका में उपलब्ध है जिसे एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट https//www.mponline.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।
Post a Comment