MP Board class 12th biology half yearly paper 2021|कक्षा 12वीं जीव विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021-22

top heddar

MP Board class 12th biology half yearly paper 2021|कक्षा 12वीं जीव विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021-22

MP Board class 12th biology half yearly paper 2021|कक्षा 12वीं जीव विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021-22

अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 कक्षा 12 जीव विज्ञान पेपर,अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 कक्षा 12 जीव विज्ञान,class 12 biology half yearly exam 2021,class 12th biology half yearly exam 2021,12th biology ka paper half yearly exam,अर्धवार्षिक परीक्षा कक्षा 12वीं जीवविज्ञान mp board,अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 कक्षा 12 बायोलॉजी पेपर,एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं जीव विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर,half yearly exam paper class 12th biology 2021 mp,कक्षा 12वीं जीवविज्ञान का पेपर अर्धवार्षिक परीक्षा 2021
MP Board class 12th biology half yearly paper 2021


Half yearly exam paper 2021 : मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा दसवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 (Half yearly) दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली है। तो इस समय सभी छात्र अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। और कुछ छात्रों को इस समय में एक ऐसा डाउट आ रहा होगा कि हाफ इयरली एग्जाम पेपर है की तैयारी कैसे करें। तो इस समस्या की चिंता लेने की बिल्कुल आ सकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। पोस्ट को पूरा पढ़ें और आपके सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिल जाएगा।


अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें


यदि आप भी कक्षा दसवीं के छात्र हैं और यदि आपको भी पता नहीं है कि आप अपने अदवाषिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो कोई बात नहीं चलिए मैं बताता हूं कि आपको अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 की तैयारी कैसे करनी है। तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा जो आपकी अर्धवार्षिक परीक्षा का होगा। जिससे आपको पता चल जाएगा कि कहां तक के चैप्टर से आपके प्रश्न पूछे जाएंगे कौन कौन से टॉपिक आपको याद करने हैं कौन-कौन से याद नहीं करनी है और आप का सिलेबस क्या होगा। इसके साथ ही साथ आप को पिछले वर्ष के जितने भी अर्धवार्षिक परीक्षा के पेपर से उन सभी पेपर को अच्छी तरह से हल करके देख लेना क्योंकि जैसा कि आप जानते ही होंगे कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उसके पिछले वर्षों के परीक्षा प्रश्नपत्र बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं तो आपको इन प्रश्न पत्रों को हल जरूर कर कर देख लेना है। और आपको मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा एक मॉडल पेपर जारी कर दिया जाएगा। जिसमें आपको पेपर का प्रारूप देखने को मिल जाएगा। यह प्रारूप उसी तरह के का होगा जिस तरीके से आपका पेपर आने वाला होगा। और आपको मॉडल पेपर को अच्छी तरीके से हल करना है और उसके जितने भी प्रश्न आए हुए हैं वह प्रश्न आपको जरूर याद कर लेने हैं। क्योंकि मॉडल पेपर में कुछ प्रश्न आपके पेपर में भी आ सकते हैं।


अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर रिजल्ट में जुड़ेंगे या नहीं


बहुत से विद्यार्थी का मन में एक ऐसा प्रश्न बार-बार आ रहा होगा कि अर्धवार्षिक परीक्षा के नंबर रिजल्ट में जुड़ेंगे या नहीं तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना है आपके सभी सवालों का उत्तर इस पोस्ट में मिलने वाला है। यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि जो आप के अर्धवार्षिक परीक्षा होने वाले हैं इस परीक्षा में प्राप्त हुए अंक आप की वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे या नहीं या फिर आप के वार्षिक रिजल्ट में इन नंबरों को जोड़ा जाएगा या फिर नहीं तो चलिए आपके मन में जो भी प्रश्न है उन सभी का हल में आपको बताता हूं।


छात्र यदि ऐसा होता है कि पिछले साल की तरह ही कोरोनावायरस के कारण आप के वार्षिक परीक्षा आयोजित नहीं हो पाए तो आपका जो रिजल्ट है वह पिछले साल की तरह ही त्रैमासिक परीक्षा ,अर्धवार्षिक परीक्षा और आपकी प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर तैयार किया जा सकता है। अतः आप त्रैमासिक परीक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें । ताकि यदि पिछली बार के जैसी ही स्थितियां उत्पन्न होती हैं तो आपको इन परीक्षा में नंबर अच्छे होने पर आप का वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट या वार्षिक रिजल्ट अच्छा रहेगा और यदि आप इन परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से नहीं करते हैं और आपको अच्छे नंबर नहीं आते हैं और पिछली बार की जैसे ही स्थिति उत्पन्न हुई तो आप का वार्षिक रिजल्ट भी बिगड़ जाएगा तो इसके लिए आप ध्यान रखें कि इन परीक्षाओं की तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करनी है तो अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करने हैं।


12वीं जीव विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021


अगर आप भी कक्षा 12वीं के छात्र हैं और अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी छात्रों के लिए इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि आप अपनी तैयारी किस प्रकार से कर सकते हैं तो आपको अपनी अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले तो आपको अपने उन्हें चैप्टर को याद करना है जो आप के सिलेबस में दिए गए हैं और जो आप के सिलेबस में आने वाले हैं। और उसके बाद आपको महत्वपूर्ण प्रश्न याद कर लेने हैं जो आपको यूट्यूब चैनल Nitya Study Point और Study with Manish Art पर प्रोवाइड कराए जा रहे हैं लगातार आपको सभी इंपोर्टेंट क्वेश्चन मिल जाएंगे। क्योंकि हम आपके सिलेबस के आधार पर हमारे यूट्यूब चैनल पर वही प्रश्न बताते हैं जो आप की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होते हैं तथा जो प्रश्न आप को परीक्षा में अच्छे से अच्छे नंबर दिला सकते हैं तो आप इन प्रश्नों को जरूर याद करें। और आपको इन चैनलों पर रोजाना हर सब्जेक्ट के बहुत ही इंपॉर्टेंट क्वेश्चन प्रोवाइड कराया जा रहे हैं। तो आपको इन चैनल को सब्सक्राइब कर देना है। और बैल आइकन के साथ।


अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा।


दोस्तों और आपके मन में भी एक ऐसे प्रश्न आ रहा है कि आपका अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसा आएगा तो मैं इसके लिए आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि आप इस समस्या के समाधान के लिए पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को देख ने से आपको पता लग जाएगा कि आप का अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर कैसे आने वाला है और कौन सा पैटर्न आपका परीक्षा का प्रश्न पत्र बनाते समय फॉलो किया गया तथा कैसे प्रकार के क्वेश्चन आपके पांच नंबर में पूछे जाते हैं और कौन से प्रश्न आपके दो या एक नंबर के लिए पूछे जाते हैं यह जानकारी भी आपको अपना पुराना परीक्षा का पेपर देखने से पता चल जाएगा। तो मैं सोचता हूं कि आपको अपने जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो


उस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे आवश्यक चीज हो जाती है कि आप अपना पुराना पेपर जरूर याद करें या एक बार देख लें क्योंकि परीक्षाओं का पैटर्न वही रहता है बस आपको प्रश्न पत्र में प्रश्न बदल दी जाते हैं अगर आप अर्धवार्षिक परीक्षा 2020 का पेपर देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं। और आप हमारी अन्य पोस्ट भी पढ़ें। देखिए विद्यार्थियों सबसे कॉमन वाली बात यह है कि जो आप के बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं वह आपको एक नंबर में पूछे जाते हैं। फिर इसके बाद एग्जामिनर आपको रिक्त स्थान और सही गलत दे सकता है जो आपके एक एक नंबर में पांच प्रश्न पूछे जाएंगे। फिर इसके बाद आपके अति लघु उत्तरीय प्रश्न आते हैं जो आपको दो नंबर में पूछे जाएंगे उसमें कुछ आप की परिभाषाएं और कुछ सन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे यह आपको पेपर में पांच प्रश्न दिए जाते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने होते हैं और आपको यह दो नंबर में पूछे जाते हैं। इसके बाद फिर आपको लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपको 30 से 40 शब्दों के अंतर्गत लिखना रहता है यह आपके पेपर में चार नंबर के पूछे जाते हैं। और यह आपके पांच प्रश्न आते हैं जिनमें से आपको तीन या चार करने रहते हैं। फिर इसके उपरांत आप को दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं जो आपके 6 और 7 नंबर के पूछे जाते हैं कोई कोई प्रश्न आपके 10 नंबर का भी पूछ लिया जाता है। दीर्घ उत्तरीय प्रश्न आपके पेपर में तीन आते हैं जिनमें से आपको दो करने रहते हैं इस प्रश्न को लिखने में आपकी शब्द शब्द सीमा निर्धारित रहती है जिसमें से आपको 100 से 150 शब्दों के बीच में इसके उत्तर लिखने रहते हैं।


अर्धवार्षिक की परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।


अर्धवार्षिक पोर्टल की वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको सामने कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे और अर्धवार्षिक परीक्षा वाले सिलेबस के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना होगा।


छात्र ऊपर दिए गए सभी स्टेप फॉलो करके अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो हमारी इस वेबसाइट की मदद से कक्षा दसवीं के सभी विषयों का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।


मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2021


मध्य प्रदेश बोर्ड के अर्धवार्षिक की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है अब छात्र समय सारणी का इंतजार कर रहे हैं की समय सारणी कब तक जारी होगी विद्यार्थियों को समय सारणी परीक्षा के 2 सप्ताह पहले जारी कर दी जाती है अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी की जाती है। जैसे ही अर्धवार्षिक परीक्षा 2021 की समय सारणी जारी की कर दी जाएगी आप नीचे दिए गए टेबल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। और आपको इस वेबसाइट के माध्यम से हम अर्धवार्षिक परीक्षा की हर महत्वपूर्ण जानकारी अवगत कराते रहेंगे।


अर्धवार्षिक परीक्षा में जाने कौन से प्रश्न कितने अंग के आएंगे ?


जैसा कि सभी छात्रों को विदित होगा कि अर्धवार्षिक की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती हैं। ऐसे में सभी छात्रों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा। 10 छात्रों को परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी नहीं है तो छात्रों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है परीक्षा पैटर्न क्या रहने वाला है आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको इस पोस्ट में बता रहे हैं। नीचे दिए गए पैराग्राफ को पढ़कर आपके मन में उठ रहे सवालों का समाधान हो जाएगा।


अर्धवार्षिक परीक्षा में 40% वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे।

40% विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे।

20% समाज परख वाले क्वेश्चन पूछे जाएंगे।


कक्षा 9 से कक्षा बारहवीं तक का पैटर्न यही रहेगा और अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंक का आने वाला है।


Objective type questions - 40%

Objective type questions - 40%

Analytical type questions - 40%

Maximum mark - 80%


एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा मॉडल पेपर 2021


दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं और अर्धवार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो आप एक बार मॉडल क्वेश्चन पेपर को जरूर हल करें यह सभी मॉडल पेपर अनुभवी टीचर द्वारा तैयार किया जाता है जिसमें बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न दिए जाते हैं।


कक्षा दसवींगणित विषय के 40% ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की तैयारी करने के लिए हमारे वेबसाइट पर लगातार बने रहना है।


बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें अगर आप भी बोर्ड परीक्षा इस वर्ष देने वाले हैं तो आपको सभी को पता होगा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं तो इसके लिए हमने एक आर्टिकल देखा इसे आप पढ़ सकते हैं इसमें उन्हें पता है कि जो टॉपर होते हैं वह किस तरीके से अपनी तैयारी को करते हैं और अपनी पर्सेंट को इतनी अच्छी तरीके से कैसे लाते हैं।


पेपर कहां से डाउनलोड करें ?


एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र आपको शायद ही कहीं देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आप चाहते हैं हो कि पुराने प्रश्न पत्र आपको बहुत ही सरल तरीके से मिल जाए तो प्यारे छात्रों आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि nitya study point.com वेबसाइट पर आपको पुराने वर्ष के अर्धवार्षिक परीक्षा के सभी पेपर लगातार अपडेट कर दिए जाएंगे कहां से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपको वेबसाइट पसंद आए तो प्लीज ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे हमारी मेहनत भी सफल हो सके पेपर को डाउनलोड करने के लिए आपको एक लिंक मिल जाएगी वहां से आप पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं बहुत ही जल्द आपको यह लिंक अपडेट करा दी जाएगी।




                  अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021- 22

विषय: जीव विज्ञान

कक्षा: 12वीं



समय: 3 घंटा                                  पूर्णांक: 80




निर्देश: 

1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। 

2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक उप प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।

3. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 30 शब्द ।

4. प्रश्न 15 से 19 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 75 शब्द ।

5. प्रश्न 20 से 23 विश्लेषणात्मक प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित हैं उत्तर लगभग 120 शब्द I


प्रश्न 1 निम्नलिखित प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए -

(a) द्वित्तीय उत्पादक है -

शाकाहारी

उत्पादक

मांसाहारी

इनमें से कोई नहीं

(b) अनिषेक जनन पाया जाता है -

मधुमक्खी में

टर्की पक्षी में

अ और ब दोनों में

मैंढक केंचुआ

(c)पेरिस्पर्म (परीभ्रूणपोष) होता है-

भ्रूणपोष का बाहरी भाग

द्वितीयक केंद्रक विघटित भाग

सहायक कोशिकाओं का विघटित भाग

बीजांड काय का अवशिष्ट भाग

(d) डीएनए की अम्लीय प्रगति का कारण है -

हिस्टोन प्रोटीन

नाइट्रोजन क्षारक

फोस्पेट समूह

डीऑक्सिराइबोस शर्करा

(e) सेव में फल का खाद्य भाग है -

मासल पुष्पक्रम

मासल फल भित्ति

मासल पुष्पासन

मीजोकार्प व.एण्डोकार्प

(f) संक्रमण रोगों के कारण होता है -

एलर्जन

उपापचय त्रुटि

प्रतिरक्षा न्यूनता

सूक्ष्म जीव

(g) लाइकेन बनते हैं -

जीवाणु व कवक से

शैवाल व जीवाणु से 

कवक व शैवाल से

कवक व विषाणु से

उत्तर

(a) शाकाहारी 

(b) अ और ब दोनों में

(c)बीजांड काय का अपशिष्ट भाग

(d) फोस्पेट समूह

(e) मासल पुष्पासन

(f) सूक्ष्मजीव

(g) कवक व शैवाल से


प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए


(a)परिवार नियोजन कार्यक्रम को आव …. नाम से जाना जाता है।

(b) जीवो के वितरण को प्रभावित करने वाले दो प्रमुख कारण ताप तथा …. हैं।

(c)भ्रूण और गर्भाशय के बीच संवहनी संपर्क बनाने वाली संरचना को ... कहते हैं।

(d) पृथ्वी पर कार्बन के प्रमुख भंडार …..है।

(e) पादपों में किशोरावस्था को ….. प्रावस्था कहा जाता है।

(f) सूक्ष्म प्रवर्धन …. जनन का ही एक प्रकार है।

(g) बिना निषेचन के विकसित होने वाली फलों को …. कहते हैं।


उत्तर

(a)परिवार कल्याण

(b) जल/वर्षा

(c)अपरा

(d) महासागर

(e) कायिक

(f) अलैंगिक

(g) अनिषेकजनितफल


प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइए

(a)ABO रक्त समूह                       एक्रोसोम

(b)फाइलेरिया                               वुचेरेरिया

(c)सरीसृप पक्षी                          अंडप्रजक

(d)अमरबेल                                पूर्ण परजीवी

(e)एंटीबॉडी                                   H2L2

(f)मानव निर्मित इंसुलिन                 ह्यूमो लिन

(g)कैंसर                                       ओंकोजीन


प्रश्न 4 एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए

(a)बीओडी का पूरा नाम लिखिए।

(b)टाइफाइड के रोगजनक का नाम लिखिए।

(c) आणविक खेती क्या है?

(d)किन्ही दो द्विलिंगी जंतुओं के नाम लिखिए।

(e)किसी ऐसे संक्रमण कारी का नाम लिखिए जिसमें ना तो डीएनए पाया जाता है और ना ही आर एन ए ।

(f)एंजाइम ए डी ए का पूरा नाम लिखिए

(g)एथेनॉल के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए किस यीस्ट का प्रयोग किया जाता है?


उत्तर

(a)बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड

(b)सालमोनेला टायफी

(c)ट्रांसजेनिक जीवो की सहायता से औषधियों अथवा अन्य उपयोगी अणुओ का उत्पादन आणविक खेती कहलाता है।

(d) केंचुआ तथा टेपवर्म द्विलिंगी जंतु है

(e)प्रियांश

(f)एडिनोसिन डीएमीनेज

(g) बेकर्स यीस्ट


प्रश्न 5 कायिक प्रवर्धन से आप क्या समझते हैं? कोई दो उपयुक्त उदाहरण दीजिए

अथवा

एक अच्छे गर्भनिरोधक के चार गुण लिखिए।


प्रश्न 6 पुष्पी पादपों के लिए बीज निर्माण का क्या जैविक महत्व है?

अथवा

सेब को आभासी फल क्यों कहते हैं? पुष्प का कौन सा भाग फल की रचना करता है?


प्रश्न 7 चारगॉफ नियम क्या है?

अथवा

टेस्ट ट्यूब बेबी किसे कहते हैं?


प्रश्न 8 स्वपरागण और पर परागण में अंतर लिखिए।

अथवा

जीवो के लिए जनन क्यों अनिवार्य है?


प्रश्न 9 प्राथमिक तथा द्वितीयक वाहित मल उपचार के बीच प्रमुख अंतर क्या है?

अथवा

सूक्ष्म जीवो का प्रयोग ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में भी किया जा सकता है। यदि हां तो किस प्रकार?


प्रश्न 10 एक संकर क्रॉस का प्रयोग करते हुए प्रभाविता के नियम की व्याख्या कीजिए।

अथवा

त्रिसंलयन लायन क्या है? यह कहां और कैसे संपन्न होता है? त्रिसंलयन में सम्मिलित केंद्रों के नाम बताइए।



Note- यह एक मॉडल प्रश्न पत्र है।




इसे भी पढ़ें 👇👇👇👇





एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं संस्कृत अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021

कक्षा 11 वीं रसायन विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021

कक्षा 11वीं इतिहास अर्धवार्षिक परीक्षा पेपर 2021











 




















Post a Comment

Previous Post Next Post

left

ADD1