Mp board class 12th physics Modal paper 2021-22
सेंपल पेपर 2021 सेट - 3
भौतिक शास्त्र
कक्षा - 12वी
समय - 3घंटा पूर्णांक - 70
प्रश्न 1 - रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
1 -आवेश का विमीय सूत्र …...है ।
2 -धारिता का विमीय सूत्र …..है ।
3 -मीटर सेतु …… के सिद्धांत पर कार्य करता है ।
4 -धारावाही परिनालिका की ……. भांति व्यवहार करती है ।
5 - एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध ……….होता है ।
प्रश्न 2 - सही जोड़ी बनाइये ।
1 -भंवर धाराएं - विद्युत चुंबकीय प्रेरण
2 -दृश्य प्रकाश किरणों की तरंग धैर्य की को टी -मैक्स वेल
3 -डायनेमो -फोको धाराएं
4- विद्युत चुंबकीय तरंगें - 10 - 6 m
5-प्रकाश का कणिका सिद्धांत -न्यूटन
प्रश्न 3 - सही विकल्प चुनकर लिखिए ।
1-एक श्रोत से ऊर्जा निम्न रूप से निकलती है ।
परमाणु
फोटोन
इलेक्ट्रॉन
न्यूट्रॉन
2 -परमाणु होता है -
धनावेशित
ऋणवेशित
अनावेशित
निश्चित नही
3 -रदरफोर्ड परमाणु मॉडल के अनुसार परमाणु के अंदर इलेक्ट्रॉन -
स्थिर होते हैं
केन्द्रीकृत होते हैं
परिक्रमा करते है
इनमें से कोई नही
4 - प्रकाश उत्सर्जक डायोड बनाया जाता है -
सिलिकॉन से
जर्मेनियम से
कार्बन से
गैलियम - असिनाइड से |
5 - n -प्रकार की अद्धिचालक में पाए जाते हैं -
अधिसंख्यक इलेक्ट्रॉन
अधिसंख्यक विव र
समान संख्या
अल्प संख्यक इलेक्टॉन
5 - एक शब्द से एक वाक्य में उत्तर लिखिए -
1-,मूल आवेश का मान कितना होता है ?
2 - विद्युत चुंबक किस पदार्थ के बनाए जाते हैं ।
3 - स्वप्रेरक का मात्रक क्या है ।
4 - दृश्य तरंगों का तरंग दैर्ध्य परास लिखिए ।
5 - ट्रांसड्यूसर किसे कहते है।
6 - धातुओं के लिए उर्जा अंतराल का मान बताइए |
प्रश्न 6 - विषय पर आधारित प्रश्न ( 75 - 100 शब्द )
1-विद्युत क्षेत्र की तीव्रता को परिभाषित कीजिए इसका मात्रक लिखिए ।
2 -संभव पृष्ठ से आप क्या समझते हैं ? इसके गुण लिखिए ।
3 -विशिष्ट प्रतिरोध का प्रतिरोधकता की परिभाषा लिखिए उसका विमीय सूत्र तथा मात्रक बताइए |
4 -अमीटर और वोल्टमीटर में अंतर लिखिए ।
5 -विद्युत चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं ?फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के नियम लिखिए तथा प्रेरित विद्युत वाहक बल के लिए सूत्र स्थापित कीजिए ।
6 -ट्रांसफर में किन किन कारणों से उर्जा क्षय होता है ।
7 -विद्युत चुंबकीय तरंगों के स्वरूपों का वर्णन कीजिए ।
8 - डी ब्रोग्ली का तरंग समीकरण व्युत्पन्न कीजिए ।
9 -लॉजिक गेट किसे कहते हैं ?यह कितने प्रकार के होते हैं समझाइए |
प्रश्न 7 - विश्लेषणात्मक प्रश्न ( 120- 150 शब्द )
1 - N O R गेट्स A N D गेट कैसे प्राप्त करते हैं ।
2 -प्रकाश विद्युत प्रभाव क्या है ? आस्स्टीन द्वारा इसकी व्याख्या किस प्रकार की गई ।
3 -बूस्टर का नियम क्या है ?सिद्ध कीजिए कि ध्रवण कोण पर आपतित होने पर परावर्तित किरणे तथा अपरिवर्तित करने परस्पर लंबवत होती है ।
4 -ट्रांसफार्मर का वर्णन निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर कीजिए /
सिद्धांत
ट्रांसफार्मर के प्रकार एवं चित्र रेखा चित्र
ट्रांसफार्मर में ऊर्जा क्षय
5 -बायो सेवर्ट नियम द्वारा किसी धारावाहिक व्रत की कुंडली के अक्ष पर स्थित किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता हेतु व्यंजक ज्ञात कीजिए ।
6 -मीटर सेतु की सहायता से अज्ञात प्रतिरोध ज्ञात करने की विधि का वर्णन निम्नलिखित सीटों के आधार पर कीजिए ।
उपकरण का नामांकित चित्र .
सूत्र की स्थापना
सावधानियां
7 -सिद्ध कीजिए कि वैद्युत द्विध्रुव की अनुप्रस्थ ( निरक्षीय )स्थिति में किसी बिंदु पर विभव का मान शम्प होता है ।
8 -वायु में एक दूसरे से 30 सेंटीमीटर दूरी पर रखे दो छोटे आवश्यक गुणों को क्रम सा 2 ×10-7C तथा 3×10-7C आवेश है । उनके बीच कितना बल है ।
9 -गॉस प्रमेय लिखिए तथा इसकी सहायता से कूलाम के विक्रम भरे के नियम को निगमित कीजिए ।
Post a Comment